संजय पटेल को जारी हुआ नोटिस, श्रीकांत शुक्ला पर लगाया था झूठा आरोप
अनूपपुर
जिले के ज़मुना कोतमा क्षेत्र के कोयला मजदूर सभा एवं एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला एवं उनके संघ के पदाधिकारी स्वप्निल पांडेय को बदनाम किये जाने के साजिश के तहत संजय कुमार पटेल के द्वारा दैनिक समाचार पत्र मे एसईसीएल के कंपनी आवास मे अवैध कब्जा किये जाने एवं किराये पर देने का लेख प्रकाशित करवाया गया था और सोशल मीडिया मे अपने संघ सदस्य राम निवास पटेल द्वारा वायरल करवाया गया था, समाचार पत्रो के माध्यम से साजिशवश झूठा आरोप और पूरे संभाग मे बदनाम किये जाने के इस कृत्य से क्षुब्ध होकर श्री शुक्ला ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से संजय पटेल, राम निवास पटेल एवं पत्रकार के विरुद्ध पंजीकृत नोटिस जारी करवाया था, इस नोटिस के प्राप्त होने के 30 दिवस के अंदर कार्यार्थी को लिखित स्पष्टीकरण और प्रमाण दिया जाय अन्यथा श्रीकांत शुक्ला द्वारा संभाग के समस्त थाना मे एफ आई आर दर्ज करवाया जायेगा, पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने पर अदालत मे उक्त सभी के विरुद्ध सक्षम न्यायालय मे व्यवहारवाद एवं अपराधवाद प्रस्तुत करेगा, ज़िसका संपूर्ण व्यय एवं हर्जाने की ज़िम्मेवारी उक्त तीनों की होगी।