ऑटो से बैटरी चोरी, चोर का पता बताने, सीसीटीवी फुटेज देने के बाद पुलिस ने नही की कार्यवाही
शहड़ोल
शहडोल कोतवाली थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े ऑटो से बैटरी चोरी हो गई। पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित ने खुद किसी तरह चोरों का पता लगाया और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्रस्तुत किया। सीसीटीवी में चोरों की पहचान भी हो गई, लेकिन पुलिस दो सप्ताह गुजरने के बाद भी मौके पर जांच करने नहीं पहुंची।
कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में रहने वाले ऑटो चालक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 4 मार्च की दोपहर उसकी ऑटो सड़क किनारे खड़ी थी और वह घर में खाना बना रहा था। खाना खाने के बाद जब वह अपनी ऑटो के पास पहुंचा तक तक बैटरी चोरी हो चुकी थी। लक्ष्मण ने बताया कि उसने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें चोरी करने वाले तीन आरोपी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। आरोपी पहचान में आ रहे हैं और वे भी ऑटो चालक हैं।
लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उसने ऑटो से बैटरी चोरी होने की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज करवाई और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा। यहां तक कि उसने चोरों के नाम भी पुलिस को बताए, लेकिन घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक मौके पर जांच करने नहीं पहुंची। लक्ष्मण का कहना है कि यह दूसरी बार है जब उसकी ऑटो से बैटरी चोरी हुई है।
बता दें कि जिले में लगातार चोरियां बढ़ती जा रही हैं। शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चोरों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश भी दे रहे हैं, लेकिन यह मामला उलटा है। यहां तो पीड़ित खुद पुलिस को चोरों का पता दे रहा है, सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करवा रहा है, फिर भी दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे साफ होता है कि पुलिस चोरों को पकड़ने में कितनी गंभीर है।