अज्ञात वाहन की ठोकर से मादा चीतल की नही मौत
अनूपपुर
अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य किरर गांव के सजहा टोला में अज्ञात बड़े वाहन की ठोकर से मादा चीतल की मौत की सूचना पर वनविभाग के द्वारा कार्यवाही की गई तथा अज्ञात वहां के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।
घटना के संबंध में बताया गया कि अनूपपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य स्थित किरर गांव के सजहा टोला के वेयरहाउस के पास जंगल की ओर से विचरण करती हुई तीन वर्ष के लगभग उम्र की मादा चीतल मुख्य मार्ग को पार कर रही थी, तभी किरर घाट से उतर कर सकरा की ओर जा रहा अज्ञात बड़ा वाहन के चालक की लापरवाही के कारण चीतल वाहन से टकरा जाने पर गंभीर रूप से घायल मादा चीतल की स्थल पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी एक अधिकारी द्वारा वनविभाग को दिए जाने पर वनविभाग का मैदानी अमला तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मृत मादा चीतल के शव को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए रात समय होने पर सुरक्षित रखकर मंगलवार की सुबह पशु चिकित्सक से पी एम की कार्यवाही कराते हुए वरिष्ठ वन अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया, इस दौरान अज्ञात बड़े वाहन के विरुद्ध वन अपराध दर्ज कर विभिन्न माध्यमों से खोजबीन की जा रही है।