समाचार 01 फोटो 01

अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन पर ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त

अनूपपुर

मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की केवई नदी से एक स्वाराज ट्रेक्टर की ट्राली में कुछ लोग रेत लोड कर चोरी करके ग्राम पेरीचुआ तरफ आने वाले है । मुखविर की सूचना पर ग्राम पेरीचुआ पहुँचकर घेराबंधी की गई तो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चालक ट्रैक्टर को चालू हालत में छोड़कर कर भाग गया। ट्रेक्टर नीले रंग का स्वराज्य कंपनी बिना नम्बर की 735 FEE, जिसके पीछे एक मटमेली रंग की बिना नम्बर की ट्राली लगी जिसमें 03 घन मिटर अवैध रेत लोड था। आरोपी चालक/वाहन मालिक का कृत्य धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का दंडनीय पाया गया है। ट्रेक्टर  को जप्त किया गया है । विवेचना के दौरान पता किया गया तो पता चला की मोहम्मद एहतेशान उर्फ मिन्टू निवासी पेरीचुआ थाना कोतमा जिला अनूपपुर का खेती किसानी के नाम पर पहलवान सिंह निवासी कटकोना से 11 हजार रुपए के महिने से किराये पर लगाया था तथा ड्राईवर कमला प्रसाद लोहार से केवई नदी से रेत चोरी करा कर पेरीचुआ में लाता था । दोनो आरोपियो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने अपना अपराध कबूल किया है ।  दोनो के विरूध्द अपराध क्र. 81/25 धारा 303(2),317(5) बी एन एस एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । 

समाचार 02 फ़ोटो 02 

जिले के विकास कार्य में सभी अधिकारियों की समान जिम्मेदारी- कलेक्टर

कलेक्टर ने वन विभाग के बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि जिले के विकास कार्य में वन विभाग तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों की समान जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए वन विभाग के लंबित प्रकरणों का निराकरण पूरे गंभीरता के आधार पर कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर वन विभाग में लंबित प्रकरणों का रेगुलर फॉलोअप लेकर समय में विकास कार्यों को गति दें। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में वन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित कर रहे थे। 

बैठक में वन मंडलाधिकारी विपिन कुमार पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सहायक कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ महिपाल सिंह गुर्जर, अनुविभागीय अधिकारी वन अंशुल तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतहरी अंजली द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर सुधाकर सिंह बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा अजीत तिर्की सहित राजस्व, वन तथा विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  

बैठक में कलेक्टर ने वन विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों को समय-समय पर अपडेट किया जाए, जिससे लंबित प्रकरणों की स्थिति का पता चल सके तथा जिला प्रशासन के अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारी विकास कार्यों हेतु चिन्हित भूमि का मौके पर संयुक्त भ्रमण कर निरीक्षण करें तथा भूमि अनुपयुक्त है तो दूसरी भूमि चिन्हित कर विकास कार्यों को गति दें। बैठक में कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, जनमन योजना, विद्युत विभाग, नगर पालिका, राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समाचार 03 फोटो 03

1.20 लाख का अवैध कबाड़ को पुलिस ने किया जप्त

अनूपपुर

मुखबिर से सूचना मिली की बिजुरी तरफ से मिनी ट्रक यूपी 14 ईटी 1603 में अवैध कबाड़ लोड होकर नेशनल हाईवे 43 होते अनूपपुर जायेगा, सूचना पर पुलिस टीम ने सिंह ढाबा के सामने एनएच 43 पर खड़े होकर इंतजार किया गया इंतजार के दौरान एनएच 43 पर बिजुरी तरफ से एक मिनी ट्रक आते दिखा, जिसको रूकवाया गया। चालक से नाम पता पता पूछा तो अपना नाम रितूराज रावत पिता भैयालाल रावत उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नं. 09 धनपुरी नं. 03 थाना अमलाई जिला शहडोल का होना बताया, वाहन में लोड कबाड़ के दस्तावेज नही मिले। चालक ने बताया की कबाड़ को बिजुरी से शंकर के यहां से मिनी ट्रक में लोडकर अनूपपुर ले जा रहा था। वाहन के कागजात है कबाड़ के कागजात नही है। वाहन को लेकर धर्मकांटा में वजन कराया गया तो वाहन सहित वजन 04 टन 800 किलो निकला। मिनी ट्रक को जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे लिया। वाहन कीमत 5 लाख रू. एंव कबाड़ कीमत 1 लाख 20 हजार रूपए कुल मशरूका कीमत 06 लाख 20 बीस हजार बताई गई है। आरोपियो के विरुद्ध इस्तगासा क्र. 02/25 धारा 106 बीएनएसएस एंव 05/180 एम. व्ही एक्ट कायम कर न्यायालय पेश किया गया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

हर ग्राम पंचायत में लगे बाबा साहब की प्रतिमा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज सेक्टर अध्यक्ष पयारी क्रमांक 1 राजू चौधरी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा यह ज्ञापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनूपपुर के माध्यम से प्रेषित किया गया, जिसमें समस्त ग्राम पंचायतों में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता ही नहीं बल्कि समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री और समानता के पक्षधर थे  उन्होंने सदियों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और वंचित वर्गों को उनके अधिकार दिलाने में अहम भूमिका निभाई उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और समाज के हर वर्ग को प्रेरित करते हैं।

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जमुना-बदरा के ब्लॉक अध्यक्ष रुपेश मिश्रा और ब्लॉक प्रभारी नरेंद्र सिंह मुन्ना ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जो आदर्श स्थापित किए, वे आज भी हर नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत हैं उन्होंने सरकार से अपील की कि हर ग्राम पंचायत में उनकी प्रतिमा स्थापित की जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उनके विचारों से सीधे रूप से प्रेरणा ले सकें। कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष रामखेलावन पांडे, सेक्टर अध्यक्ष सुवेंद्र तिवारी कमल चौधरी, राजकुमार अनमोल लक्ष्मण यादव अजय उपाध्याय अशरफ अली सहित कांग्रेस पार्टी के कई समर्पित कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने एक स्वर में इस मांग को जायज ठहराया और कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित करने से समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा और उनकी शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार होगा।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी सामाजिक असमानता की समस्याएं बनी हुई हैं ऐसे में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमाएं लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करेंगी उनके विचारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए यह आवश्यक है कि सरकार इस मांग को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक आदेश जारी करे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को आगाह किया कि यदि इस मांग को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो वे इस विषय को लेकर व्यापक जन आंदोलन करेंगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सामाजिक न्याय की पक्षधर रही है और आगे भी इस मांग को लेकर संघर्ष जारी रखेगी।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि राज्य सरकार इस महत्वपूर्ण विषय पर संवेदनशीलता दिखाएगी और हर ग्राम पंचायत में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय जल्द से जल्द लेगी। प्रदेशभर के लाखों लोग बाबा साहब के विचारों को मानते हैं, ऐसे में कांग्रेस की यह मांग सिर्फ एक राजनीतिक विषय नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार को चाहिए कि वह इस मांग को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द उचित निर्णय ले, ताकि समाज में सामाजिक समरसता और जागरूकता को और अधिक बढ़ावा मिल सके

समाचार 05 फ़ोटो 05

होलाष्टक प्रारंभ होते, माहेश्वरी समाज ने होली स्नेह मिलन समारोह का किया आयोजन

अनूपपुर

राजस्थानी संस्कृति से जुड़े व रंगो के त्यौहार होली के त्यौहार के उपलक्ष्य पर संभाग स्तरीय माहेश्वरी समाज का होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन होलाष्टक प्रारंभ होते ही होली से पूर्व रविवार को होटल लेवल वन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के शहडोल,बुढार,अमलाई,चचाई,धनपुरी,अनूपपुर,जैतहरी के पुरुष,महिलाएं एवं बच्चे काफी संख्या में उपस्थित थे। इस समारोह में सामाजिक उत्थान,गतिविधियों और अन्य विषयों पर चर्चा की गई। 

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान महेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्लन के साथ की गई।होली के त्यौहार के पूर्व पूरी मस्ती के साथ महिला एवं पुरुष सभी ने डांस किया एवं गाना गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।साथ ही सभी ने मिलकर काफी मस्ती की जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम के शुभारंभ में गरमा-गरम नाश्ता की विशेष व्यवस्था की गई थी।तत्पश्चात तमाम तरह के गेम्स का आयोजन किया गया।जिसमें तंबोला आदि गेम खिलाया गया।जिसमें समाज के सभी लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया एवं पुरस्कार प्राप्त किया।कार्यक्रम के मध्य में स्नेह भोज का आयोजन किया गया।सभी ने एक दूसरे को होली के त्यौहार की एडवांस में हार्दिक शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में नए आए अतिथियों का माहेश्वरी समाज पुरुष एवं महिला वर्ग ने स्वागत किया।

कार्यक्रम में शहडोल संभाग के सभी स्थानों से माहेश्वरी समाज के लोगों ने शिरकत की एवं खुशी का इजहार किया और इसी तरह हमेशा मिलते रहने का वादा भी किया।माहेश्वरी समाज के जिलाध्यक्ष सुनील मंत्री ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन चाय के साथ किया गया।

समाचार 06 फ़ोटो 06

कंडो की होली जलाओ अभियान ने पकड़ी गति, व्यवस्थाएं करने में जुटे युवा, गाँव-गाँव में जगा रहे अलख 

उमरिया

आओ जलाएं कंडो की होली अभियान की सफलता के लिए अब गांव-गांव में युवा अलख जगा रहे हैं। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर गांव गांव में इस बात की अलग जगाने का काम युवा टीम उमरिया के सदस्य कर रहे हैं। युवा टीम उमरिया के सदस्यों ने शुक्रवार को एक बैठक की और यह तय किया कि इस बार से हर बार कंडो की होली जलाएंगे इसके बाद संकल्प भी लिया। युवा टीम उमरिया के सदस्यों ने शुक्रवार को कंधों को उठाकर एक स्थान पर एकत्रित किया इनकी यह होली मंगलवार से बनना शुरू हो जाएगी। इस बार दो हजार कंडो से होली यहां तैयार की जा रही है।पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं की ओर से होलिका दहन में लकड़ी की बजाय कंडों का उपयोग करने का निर्णय किया गया। जिसके बाद सभी ने यह संकल्प लिया कि होलिका दहन में सिर्फ गाय के गोबर के कंडों का इस्तेमाल करेंगे। 

पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि टीम के सदस्यों का विभाजन कर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर कैंपेन आयोजित कर कंडे इकट्ठा करने का कार्य के साथ कंडे की होलिका दहन करने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताते हुए कहा कि युवा टीम उमरिया के सदस्यों ने अब तक दो हजार कंडे इकट्ठा कर लिया गया है और अभी भी गांव-गांव घर-घर जाकर कंडा इकट्ठा किया जा रहा है और उन लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि आप सभी भी इस वर्ष होलिका दहन कंडो के माध्यम से ही करें।इस पहल को जिले के वासियों ने सराहना की।युवा अन्य लोगों को भी प्रेरित कर रहे हैं कि वे भी होलिका दहन में लकड़ी का उपयोग न करें।इस दौरान पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, पर्यावरण मित्र खुशी सेन,महक सोनी,खुशबू बर्मन, शालनी महोबिया, शिवांजली सोनी, दीपिका मरकाम लक्ष्मी महोबिया, सुहाना महोबिया, देव चौधरी वं 100 से अधिक युवा शामिल है।

समाचार 07 फोटो 07

नाबालिग बच्ची का अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उमरिया

स्कूल से घर आ रही 9 साल की छोटी बच्ची के अपहरण में शामिल अपहरणकर्ता को चंदिया पुलिस ने बच्ची के सकुशल मिलने के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि इस संवेदनशील मामले में आरोपी बरही (कटनी) निवासी चन्द्रशेखर पिता त्रिभुवन कुशवाहा उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। विदित हो कि चंदिया थाना अंतर्गत स्थानीय 9 वर्षीय अबोध छात्रा स्कूल से घर आ रही थी, तभी सुनसान रास्ते से अपहरण हो गई थी। इस घटना को छात्रा के दादा ने प्रत्यक्ष देखा भी था, जिसके बाद आनन-फानन में इस गम्भीर वारदात की चंदिया थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही पुलिस हाई अलर्ट पर थी, सीमावर्ती जिले से भी मदद ली गई थी, वन क्षेत्रों की गहन तलाशी के लिए फारेस्ट विभाग से भी मदद ली गई थी, कुल मिलाकर अपहृत बच्ची की तलाश में दो सैकड़े से अधिक पुलिस बल सक्रिय हो गए थे, और कई जगह नाकेबंदी कर वाहनों की जांच भी की गयी थी, इसी बीच फिल्मी तर्ज पर हुए अपहरण के 12 से 15 घण्टे बाद सुबह अपहृत बच्ची सकुशल विद्यालय में मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। बच्ची की तलाश के कुछ ही घण्टे में अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी उमरिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि है, निश्चित ही सकुशल बच्ची की तलाश और तलाश के बाद कुछ ही घण्टे में अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी हो गई। मासूम बच्ची के अपहरण के पीछे अपहरणकर्ता का कौन सा मकसद था, फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है, पर खबर है कि अपहरणकर्ता पहले चंदिया में ही रहता था, जिस वजह से पीड़ित परिवार से उसका परिचय रहा है, मासूम के अपहरण के पीछे क्या मकसद रहा, ये अभी भी बड़ा सवाल है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

सीईओ ने 22 आधार सुपरवाइजरो को ब्लैकलिस्ट करने के लिए लिखा पत्र

उमरिया

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने प्रधानमंत्री जन मन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में अनुपस्थित रहने, दूरभाष पर संपर्क करने पर फोन नही उठाने पर 22 आधार आपरेटरो, सुपरवाइजरो को तत्काल ब्लैक लिस्टेड करने हेतु सहायक निदेशक कार्यालय मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल मध्यप्रदेश परिमंडल भोपाल को पत्र लिखा है।

जिन आधार ऑपरेटरों, सुपरवाइजरो को ब्लैक लिस्टेड किये जाने के लिए पत्र लिखा गया है उनमें प्रशांत राय पोस्ट ऑफिस नौरोजाबाद आधार सुपरवाइजर, सूरज गुप्ता भारतीय स्टेट बैंक में आधार सुपरवाईजर, देव शरण अहिरवार पोस्ट ऑफिस मंगठार आधार सुपरवाईजर, शिवम तिवारी पोस्ट ऑफिस खलौध बांधवगढ़ आधार सुपरवाईजर, माधवी पयासी पोस्ट ऑफिस कठार मानपुर आधार सुपरवाईजर, श्याम सिंह ग्रामीण बैंक मानपुर आधार सुपर वाईजर, कुलदीप वर्मा पोस्ट ऑफिस गोबडारी मानपुर आधार सुपर वाईजर, अक्षय महोबिया पोस्ट ऑफिस पनपथा बाँधवगढ़ आधार सुपरवाइजर, पंकज मिश्रा पोस्ट ऑफिस इंदवार बांधवगढ़ आधार सुपरवाईजर, श्रीनिवास द्विवेदी पोस्ट ऑफिस झाल बांधवगढ़ आधार सुपरवाईजर, शिवम पोस्ट ऑफिस महरोई उमरिया आधार सुपरवाईजर, अजय प्रजापति पोस्ट ऑफिस ओबरा चंदिया आधार सुपरवाईजर, जय प्रकाश पोस्ट ऑफिस अमरपुर आधार सुपरवाईजर, कुशल सिंह सी एस सी ट्राईबल पाली आधार सुपरवाईजर, विभा कुशवाहा सी एस सी ट्राईबल पाली आधार सुपरवाईजर, सरस्वती केवट पोस्ट ऑफिस लोढ़ा चंदिया आधार सुपरवाईजर, शिवम साहू पोस्ट ऑफिस महरोई उमरिया आधार सुपरवाईजर, शिवम महोबिया पोस्ट ऑफिस बड़छड आधार सुपरवाईजर, पवन विश्वकर्मा पोस्ट ऑफिस सरसवाही उमरिया आधार सुपरवाईजर, अभिषेक झरिया पोस्ट ऑफिस जरहा आधार सुपरवाईजर, प्रिंस कुमार पासी पोस्ट ऑफिस हथपुरा आधार सुपरवाईजर, ज्ञान चंद्र रजक पोस्ट ऑफिस पडखुरी आधार सुपरवाईजर शामिल हैं।

समाचार 09 

वनविभाग ने अवैध लकड़ी सहित फर्नीचर किया जप्त

उमरिया

जिले के नोरोजाबाद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मसूर पानी निवासी गुलाब पिता गेंदलाल विश्वकर्मा, राजेश पिता बक्शी विश्वकर्मा, दयाराम पिता जगदीश विश्वकर्मा के मकान से बड़ी तादात में इमारती लकड़ी जपत की गई है। इस मामले में वन परिक्षेत्राधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि डीएफओ विवेक सिंह के निर्देशन एवम एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई थी। जिसमे करीब 0.880 क्यूबिक मीटर अवैध लकड़ी जप्त की गई है, इस दौरान अवैध लकड़ियों से निर्मित कई फर्नीचर भी जप्त किये गए है। इस मामले में वनोपज व्यापार विनियम अधिनियम-1969 तथा वन नियमो की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

विदित हो कि नोरोजाबाद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मसूरपानी में करीब 10 वर्ष बाद रेड कार्यवाही हुई है, जिसमे फारेस्ट विभाग को बड़ी कामयाबी भी मिली है, इससे पहले मसूरपानी के बगल से लगे ग्राम हड़हा में तो अवैध लकड़ी के दोहन की शिकायतें आई है, और कार्यवाही भी हुई है, पर मसूरपानी में बीते कई वर्षों बाद वन माफियाओं पर नकेल कसने फारेस्ट विभाग को कामयाबी मिली है।

समाचार 10

महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु असामाजिक तत्वों व वारण्टियों की धरपकड़ की कार्यवाही करने हेतु एसपी नवनिर्देशित किया था। जिसके अनुपालन में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा जारी प्र० क्रं0 967/19 अपराध क्रं० 178/19 धारा 341,294,323,506,354 डी ताहि. के तहत महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में 05 वर्ष पुराने प्रकरण में गिरफ्तारी वारण्टी धर्मेन्द्र अगरिया पिता मन्ना अगरिया उम्र 20 वर्ष निवासी सेमरा को गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा में पेश किया गया।

समाचार 11

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उमरिया

मानपुर थाना अंतर्गत स्थानीय वार्ड क्र. 5 बस्ती निवासी शिवम पिता ओमकार विश्वकर्मा ने अज्ञात कारणों से आत्मघाती कदम उठा अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। बताया जाता है कि घटना के वक्त परिवारजन किसी रिश्तेदार के घर गए थे, इसी बीच युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। युवक के आत्मघाती कदम क्यों उठाया, फिलहाल साफ नही है, हालांकि घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची है, और ज़रूरी कार्यवाही कर शव को कब्जे में ली है। मृतक शिवम मानपुर स्थित जगत टेंट हाउस में काम करता था, अज्ञात कारणों से युवक का आत्मघाती कदम किसी के गले नहीं उतर रहा। बताया गया है कि युवक बाईपास स्थित अपने खेत के पीछे मौजुद पलाश के पेड़ पर लटककर जान दी है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget