डाक कार्यालय में चार दिन से सरबर ना होने के कारण हितग्राही परेशान
अनूपपुर
जिले के कोतमा पोस्ट ऑफिस में पिछले चार दिनों से सर्वर ना होने के कारण हितग्राहियों के लेन-देन में भारी परेशानी देखने को मिल रहा है, जिस कारण से हितग्राही रोज पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगाकर परेशान हो रहे हैं, वहीं जिन हितग्राहियों का डाक ऑफिस में राशि जमा है, अपने जरूरत के लिए निकलने को कई दिन से पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, हितग्राहियों का कहना है कि डाक ऑफिस में आए दिन सर्वर डाउन रहता है, जिससे लेनदेन प्रभावित होता है, वार्ड क्रमांक 4 निवासी संजय सिंह के घर में वैवाहिक कार्यक्रम है, जिस कारण रूपए डाक ऑफिस से निकालना था, चार दिन से रुपए नही निकल पा रहा है, घर की शादी प्रभावित हो रही है, सरकार की गलत नीति के कारण आए दिन सर्वर में समस्या बना रहने के कारण हितग्राही को तरह-तरह की परेशानियां झेलना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर डाक ऑफिस के भिन्न-भिन्न प्रकार के काम प्रभावित हो रहे हैं जिससे आम आदमी ऑफिस के कार्य प्रणाली से परेशान है, शीघ्र समस्या का निराकरण किया जाए अन्यथा स्थानीय लोग आंदोलन करने के लिए तैयार है।
इनका कहना है।
आप अपना काम बताएं सर्वर रात में रहता है, हमारा पूरा स्टॉप रात में बैठकर हितग्राहियों का काम करते हैं।
*एम एस मसराम, उप डाकपाल कोतमा*