कोयलांचल क्षेत्र में अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण संघ कार्यालय का हुआ शुभारंभ
*पत्रकार हित एवं पत्रकार कल्याण के लिए कार्य करेगें संगठन - आदर्श दुबे*
अनूपपुर
कोतमा क्षेत्र अंतर्गत कुशा भाऊऊठाकरे, ठाकुर बाबा धाम के सामने नारद सामाचार प्रकाशन केन्द्र तथा अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण संघ के कार्यालय का शुभारंभ म.प्र. शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिले भर के पत्रकारों सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहे। आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार रवि नारायण गौतम, आदर्श दुबे, रामभुवन गौतम एवं सीताराम पटेल द्वारा गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज के युग में पत्रकारिता के आधुनिकीकरण के कठिन दौर पर निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए संगठन द्वारा समय-समय पर संगोष्ठियों का आयोजन किया जाना नितांत आवश्यक हो गया है, जिसके कारण पूर्व की पत्रकारिता एवं आधुनिक पत्रकारिता का मेल हो सके और इस डिजिटल युग में स्वच्छ एवं निष्पक्ष पत्रकारिता आईने की तरह साफ हो सके। पत्रकारों के लिए कठिन समय अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदर्श दुबे ने बताया कि जिले में पत्रकारिता के गिरते स्तर को उठाने के साथ संगठन पत्रकार हित में कार्य करने वाला संगठन के रूप में उभर कर सामने आयेगा। पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवसाय है, जिसमें समाचारों का एकत्रीकरण कर उसे अपने शब्दों में लिखना, जानकारी एकत्रित करके पहुंचाना है।
कार्यालय के शुभारंभ पर जिले भर से पहुंचे पत्रकार कैलाश पांडेय, अमित शुक्ला, संतोष मिश्रा, कमलेश मिश्रा, विनोद तिवारी, आशीष द्विवेदी, नीरज गुप्ता, आनंद पांडेय, सीताराम पटेल, मोहम्मद जावेद, सुजीत शुक्ला, अजय मिश्रा, किशोर सोनी, प्रदीप मिश्रा, प्रीतम तिवारी, संतोष चौरासिया, मदन चौधरी, दीपेश जैन, चंदन केवट, मनोज सिंह, पुनीत सेन, रामाकांत शुक्ला, अभिषेक द्विवेदी ,दुर्गा शुक्ला, सिक्की मिश्रा, राज किशोर सोनी, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, दिग्मबर शर्मा, आशुतोष सिंह, श्याम तिवारी, आर.सी. मिश्रा, भगवान दास मिश्रा, प्रदीप उपाध्याय, चंद्रिका चंद्रा, रवि ओझा, विलाल अहमद, प्रकाश सिंह परिहार, टिंकल जीवनानी सहित जनप्रतिनिधियों में कोतमा नपाध्यक्ष अजय सराफ, नगर परिषद डूमरकछार अध्यक्ष सुनील चौरसिया, अंत्योदय समिति अध्यक्ष, विजय पंडा, मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जैन, जिला पंचायत सदस्य रिंकूरामजी मिश्रा, बल्लू वर्मा, आशुतोष सोनी, प्रेमचंद यादव, राजेश जायसवाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा व्यौहार, पसान महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता सिंह, मंडल महामंत्री मीनू तिवारी, शकुनतला यादव, प्रीति रजक, तृप्ति सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे।