नर्मदा की उद्गम नगरी ट्रैकिंग में एनएसएस के स्वयंसेवकों में दिखा उत्साह एवं उमंग

नर्मदा की उद्गम नगरी ट्रैकिंग में एनएसएस के स्वयंसेवकों में दिखा उत्साह एवं उमंग


अनूपपुर

मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा मां नर्मदा की उद्गम नगरी अमरकंटक में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्यस्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, शिविर के पांचवें दिन अमरकंटक में प्राकृतिक वातावरण से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने उत्साह एवं उमंग दिखाया तथा एडवेंचर ट्रैकिंग पर्यावरण संरक्षण हेतु की जा रही गतिविधियों में सहभागिता निभाई। इस दौरान स्वयंसेवकों को अमरकंटक के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों माई की बगिया,तुरीय आश्रम, सोनमूडा, यंत्र मंदिर और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने बाली बस्तुओ  को एकत्र कर उक्त स्थलों का भ्रमण कराया गया। ट्रैकिंग के दौरान स्वयंसेवकों ने न केवल प्रकृति की महत्व को समझा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी जिम्मेदारियों को भी महसूस किया।

इस अवसर पर राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ.मनोज अग्निहोत्री ने कहा कि अमरकंटक एक सुंदर और पौराणिक स्थल है, यहाँ की पहाड़ियाँ एक सुंदर और रोमांचक अनुभव प्रदान करता है इसके साथ ही प्रकृति के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। ट्रैकिंग के दौरान अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक अभिमन्यु प्रसाद, राहुल सिंह परिहार,एवं सभी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget