होली उत्सव पर नशा मुक्ति नुक्कड़-नाटक से जन-जागरूकता अभियान सम्पन्न

होली उत्सव पर नशा मुक्ति नुक्कड़-नाटक से जन-जागरूकता अभियान सम्पन्न


अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित पीएम श्री स्कुल जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के प्राचार्य डॉ एस.के.राय के नेतृत्व में होली महोत्सव  हर्षोल्लास, धूमधाम व शांतिपूर्वक मनाया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा होली की शुभकामनाएं दी,और सभी को प्राकृतिक रंगों से खेलने की अपील की और होली के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व बताये। इसके बाद  होली मिलन में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दी और मिलकर सभी ने रंगारंग डांस किया। इस अवसर पर पेस सेटिंग गतिविधि के अंतर्गत " मेरा भारत नशामुक्त भारत" की थीम पर मेरा विद्यालय नशामुक्त विद्यालय जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कक्षा नवमी के छात्र-छात्रा द्वारा नुक्कड़ नाटक  होली दिवस पर  विद्यालय के चौराहे पर प्रर्दशन कर शुभारंभ किया जिसमें मुख्य किरदार व्यसन राज-द्ववेदी , तंबाकू-प्रयाग, पान-सौर्य , शराब-नूतन, सिगरेट-सौरभ,ड्रग्स-मनीष  को भारत माता-शैली ने अपने ज्ञान,वरदान और आशीर्वाद  से किया लोगों को जागरूक। जिसका मुख्य उद्देश्य योग और मेडिटेशन को जीवन में धारण कर जागरूकता फैलाना और एक स्वस्थ, सुखी ,एवं नशा मुक्त भारत का निर्माण  करना है। उपस्थित 300 लोगों को सक्षम ने नशा मुक्ति पर सामुहिक शपथ दिलवाई और उपस्थित दर्शकों ने कहा कि वे दूसरे लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर समस्त स्टाफ, अभिभावक एवं स्टाफ फेमिली उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन हेतु समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार डॉ.ए.के.शुक्ला द्वारा व्यक्त  किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget