समाचार 01 फ़ोटो 01
भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक कांग्रेस करेगी प्रदर्शन,मंत्री व भाजपा मांगे माफी- फुन्देलाल सिंह
अनूपपुर
मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान पर उनके इस्तीफा की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन कांग्रेस भवन में किया गया। जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, कांग्रेस प्रभारी सुखेंद्र सिंह बन्ना,कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार मर्सकोले,पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को,कोतमा पूर्व विधायक सुनील सराफ ने पत्रकारों को संबोधित किया।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि अनूपपुर जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस सदैव मुखर रहती है और जब कांग्रेस कोई आंदोलन की रूपरेखा तैयार करती है तो उसके पहले कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाती है।उन्होंने कहा कि किसानों का धान उपार्जन का अभी भी 23 करोड रुपए का भुगतान बाकी है।अतिथि शिक्षकों के मानदेय के लिए आज प्रदर्शन होना हैं।वहीं उन्होंने अनूपपुर में बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज की धीमी गति को लेकर नाराजगी जाहिर की और उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी वह अनूपपुर के प्लेटफार्म पर धरना प्रदर्शन करेंगे।जिसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब धरना प्रदर्शन करती है तो मध्यप्रदेश सरकार के कान खड़े हो जाते हैं। उन्होंने प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस उनके खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी और उनके इस्तीफे की मांग करेगी एवं उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री का बयान साबित करता है कि चुनाव के समय जनता को सिर-माथे बैठाने वाले भाजपा नेताओं को सत्ता का ऐसा अहंकार हुआ कि वे उन्हें भिखारी करार देने लगे। अब तो हालत यह हो गये है कि जनता को भगवान बताकर वोटे बटोरने वाली भाजपा सरकार अब महिलाओं,बुजुर्गों, किसानों, युवाओं,विद्यार्थियों और दिव्यांगजनों को अब भिखारी बता रही है।
पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार के इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी।अधिकारों के लिए कांग्रेस पार्टी निणार्यक लड़ाई लड़ेगी।इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी द्वारा 6 मार्च 2025 को ब्लाक स्तर पर म.प्र.शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया जायेगा,जिसमें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों सहित ब्लाक,मण्डलम,सेक्टर के पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।वहीं 8 मार्च को कांग्रेस के जिला प्रभारी-सहप्रभारी,विधायक, विधानसभा प्रत्याशियों एवं कांग्रेस जनों की मौजूदगी में जिला मुख्यालयों पर धरना एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मंत्री प्रहलाद पटेल से इस्तीफे की मांग की जायेगी।आगामी 10 मार्च को म.प्र. कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में म.प्र. किसान कांग्रेस राजधानी भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन आयोजित किया गया है।वहीं 11 से 15 गार्च तक कांग्रेस के मोर्चा संगठन,विभागों के अध्यक्षगणों द्वारा म.प्र. शासन के विभागीय मंत्रियों से विभाग संबंधी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा।
प्रदेश के सभी जिलों के जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार ख़लाफ जंगी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल से इस्तीफे की मांग करेगी।तथा यह भी मांग करेगी कि मुख्यमंत्री और मंत्री प्रहलाद पटेल प्रदेश की जनता से सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा जनता के विरोध में लिए तैयार रहे।महिलाओं, गरीबों,किसानों, छात्रों और बुजुर्गों को उनका हक नहीं मिला तो कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
समाचार 02 फ़ोटो 02
अतिथि शिक्षकों के मानदेय को लेकर विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, मिला समाधान
अनूपपुर
विगत 07 माह से अतिथि शिक्षकों को मानदेय,वेतन न मिलने के संबंध में कांग्रेस कमेटी ने 5 मार्च 2025 को सहायक आयुक्त कार्यालय में तालाबंद आंदोलन की चेतावनी दी थी। उसी तारतम्य में पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडे एवं अनेकों कांग्रेस जन सहायक आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन करने के लिए धरने पर बैठे एवं ताला बंद करने की चेतावनी भी दी थी।जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए थे।
जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडे द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ अंतर्गत कार्यरत विभिन्न विद्यालयों प्राथमिक,माध्यमिक,हाईस्कूल,उ.मा.वि.में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को विगत 07 माह से मानदेय,वेतन नहीं मिल रहा है।अतिथि शिक्षकों को परिवार के पालनपोषण हेतु मानदेय ही एक मात्र सहारा है।परन्तु विगत 07 माह से वेतन न मिलना चिन्ताजनक है।
ज्ञापन के अनुसार पुष्पराजगढ़ विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस जन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए।जिसके बाद स्वयं सहायक आयुक्त प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर पुष्पराजगढ़ विधायक को लिखित में पत्र दिया।जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि दिनांक 04/03/2025 को अतिथि शिक्षक प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के मानदेय में आवंटन प्राप्त हुआ है।जिसके देयक कोषालय में प्रस्तुत कर दिये गये है।दिनांक 05/03/2025 को हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डी में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के मानदेय में आवंटन प्राप्त हुआ है।जिसके देयक कोषालय में प्रस्तुत कर दिये गये है।तथा उक्त मानदेय का भुगतान 05 दिवस में कर दिया जायेगा।प्रस्तुत देयकों की जानकारी संलग्न है।जिसके बाद कांग्रेस ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित किया और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद,पुष्पराजगढ़ विधायक जिंदाबाद,जिला कांग्रेस जिंदाबाद के नारों के साथ धरना प्रदर्शन स्थगित किया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
ज्ञानरुपी प्रकाश में निरंतर रत देश को भारत कहते हैं –डॉ. विश्वास चौहान, सदस्य, निजी विनियामक आयोग
*राज्य स्तरीय शिविर के तृतीय दिवस पुष्कर घाट पर स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान*
अनूपपुर
राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर अमरकंटक के तृतीय दिवस पर प्रदेश के कोने कोने से सहभागिता करने आए स्वयंसेवकों ने परियोजना कार्य के रूप में मां नर्मदा के पावन तट पर स्थित रामघाट, पुष्पराज घाट एवं शिविर स्थल नगरपालिका परिसर को स्वच्छ कर श्रमदान किया। स्वयंसेवकों ने प्रकृति के दुश्मन तीन, पाउच पानी और पालीथीन के नारों से घाट पर स्नान करने आए नागरिकों एवं भक्तजनों को जागरूक कर घाटों को प्लास्टिक एवं अन्य कचरे से मुक्त किया।
तृतीय दिवस के बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में मध्यप्रदेश निजी विनियामक आयोग के सदस्य डॉ. विश्वास चौहान ने "भारतीय संविधान में जीवन मूल्य" विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि भारत शब्द का अर्थ है जो ज्ञान में रत हैं, उसे भारत कहते हैं और ज्ञान रूपी प्रकाश में निरंतर निमग्न जन भारतीय कहलाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि भारतीय संविधान में निहित समता, बंधुता आदि शब्द हमारे भारत की लोकतांत्रिक मूल्यों में समाहित है। उन्होंने ह्वेनसांग व मेगस्थनीज के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा कि इस जन्म में ऐसा अच्छा कार्य करो कि अगला जन्म भारत में हो। उन्होंने अधिकारों के स्थान पर नागरिकों के कर्त्तव्यों की चर्चा की और कहा कि जब सभी नागरिक अपने कर्त्तव्यों का पालन करेंगे तो हमें अधिकारों के मांग करने की आवश्यकता ही नहीं होगी। राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. मनोज अग्निहोत्री ने कहा कि एनएसएस शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। कार्यक्रम समन्वयक जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर हरिशंकर कंसाना ने कहा कि एनएसएस शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ उनको राष्ट्र व समाज कार्यों की ओर प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वयंसेवक प्राची झरिया रहें एवं कार्यक्रम अध्यक्षता स्वयंसेवक राज जादौन ने की। बौद्धिक सत्र का संचालन स्वयंसेवक समीर खान ने किया एवं आभार कार्यकम अधिकारी डॉ. बक़ील सिंह कौशल ने माना।
प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया एवं तत्पश्चात डॉ. मनजीत सिंह सलूजा द्वारा मन, आत्मा एवं शरीर के स्वास्थ्य हेतु स्वयंसेवकों को योगाभ्यास कराया गया। इससे एक दिन पूर्व रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर एवं जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के स्वयंसेवकों द्वारा लोकनृत्य, लोकगीत, नुक्कड़ नाटक, कविता आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पैरामेडिकल के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का प्रारंभ हुआ में क्लिनिकल प्रशिक्षण
अनूपपुर
चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अनूपपुर नगर में संचालित पंडित राम गोपाल तिवारी महाविद्यालय के विद्यार्थियों का क्लीनिकल प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को महाविद्यालय से महाविद्यालय के बस के माध्यम से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में पहुंचाया गया, विद्यार्थियों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर अनुशासित ढंग से जहाँ जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर रामरती पाटकर ने अस्पताल में प्रतिदिन किए जाने वाले कार्य और कार्य के दौरान अनुसरण किए जाने वाले अनुशासन और अस्पताल के विषय में अवगत कराया। जिला चिकित्सालय के प्रमुख द्वार के सामने बहुत ही अनुशासित ढंग से विद्यार्थियों को अस्पताल और मरीज के प्रति उनके दायित्वों, कर्तव्यों और अनुशासन के विषय में बताया गया तत्पश्चात विद्यार्थी को विविध वार्डों में जाकर के वार्ड और वार्ड के मरीजों से मिलाया गया। तत्पश्चात विद्यार्थी का क्लीनिकल प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आज महाविद्यालय के प्राध्यापक अशोक मिश्रा , प्रबंधक विजय तिवारी अस्पताल में रहे।
समाचार 05 फ़ोटो 05
भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम का दौरा कार्यक्रम
अनूपपुर
भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम का जिले के सभी मंडल क्षेत्र में प्रथम दौरा कार्यक्रम एवं नवनिर्वाचित बूथ अध्यक्षों से कार्यकर्ताओं से मिलन समारोह का कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है अनूपपुर विधानसभा के समस्त मंडल में कार्यक्रम के पश्चात दिनांक 7 मार्च को दोपहर 12:00 बजे राजनगर ग्रामीण मंडल स्थान ग्राम चोड़ी पोड़ी के सामुदायिक भवन में कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है इसके बाद दिनांक 7 मार्च को शाम 4:00 बजे बिजुरी मंडल स्थान डाकियो के सामने भवन में कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया गया है दिनांक 8 मार्च दोपहर 12:00 बजे कोतमा ग्रामीण मंडल स्थान सामुदायिक भवन निगवानी में कार्यक्रम किया जाना है दिनांक 8 मार्च शाम 4:00 बजे कोतमा नगर मंडल स्थान मंगल भवन कोतमा में कार्यक्रम किया जाना है 9 मार्च दोपहर 3:00 बजे राजनगर मंडल स्थान मधुबन क्लब राजनगर में कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया गया है कार्यक्रम में मंडल में निवासरत समस्त जिला पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष सहित मंडल पदाधिकारी बूथ अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे । भाजपा के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
समाचार 06 फोटो 06
सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने 8 तोला सोना, 1 किलो चांदी और 50 हजार नगद किया पार
*10 लाख की हुई चोरी*
शहडोल
जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला अमलाई थाना क्षेत्र का है, जहां एक सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया। चोर 8 तोला सोना, 1 किलो चांदी और 50 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गए। घटना रावल मार्केट, अमलाई थाना क्षेत्र की है। रंगलाल नापित अपने परिवार के साथ गोरखपुर में एक विवाह समारोह में गए थे। इस दौरान चोरों ने घर को सूना पाकर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए। इसके बाद अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर और नगद रकम चोरी कर ली।
जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा, तो उन्होंने परिवार को सूचना दी। घर लौटने के बाद परिवार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, चोरी लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। अमलाई थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। बीते दिनों पुलिस ने दो छोटी चोरियों का खुलासा किया था, लेकिन बड़ी चोरी के मामलों को सुलझाने में असफल रही है।
अमलाई थाना प्रभारी ने क्षेत्र में नियमित गश्त और नाइट पेट्रोलिंग का दावा किया था, लेकिन लगातार हो रही चोरी की वारदातों ने इन दावों की पोल खोल दी है। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित और डरे हुए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। लेकिन लगातार हो रही घटनाओं से अमलाई थाना क्षेत्र की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों की मांग है कि सुरक्षा के इंतजाम और कड़े किए जाएं ताकि अपराधियों पर लगाम लग सके।
समाचार 07
सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत सचिव मसूरपानी को किया निलंबित
उमरिया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने संतोष सिंह, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत मसूरपानी, जनपद पंचायत करकेली व रमाकांत गौतम, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत देवरा, जनपद पंचायत करकेली को म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय जनपद पंचायत करकेली नियत किया है। इन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। सरपंच ग्राम पंचायत मसूरीपानी द्वारा कार्यालय में उपस्थित होकर अवगत कराया गया कि संतोष सिंह, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत मसूरपानी में पदस्थ होने के बाद से लगातार अनुपस्थित रहते है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा गत दिवस ग्राम पंचायत देवरा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान रमाकांत गौतम, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत देवरा अनुपस्थित पाये गये। क्षेत्रीय जन, सरपंच व ब्लाक समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) द्वारा बताया गया कि रमाकांत गौतम, ग्राम पंचायत देवरा में पदस्थापना के बाद से लगातार बिना पूर्व सूचना के पंचायत में अनुपस्थित रहते है।
समाचार 08
बिना परमिट के दौड रही बस को किया जप्त
उमरिया 5 मार्च। परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन मे जिला परिवहन अधिकारी उमारिया द्वारा गत दिवस वाहन क्रमांक एमपी 54 पी 0249 बस को ताला मानपुर मार्ग पर बिना टैक्स बिना परमिट, बिना फिटनेस एवं बिना प्रदूषण वैध दस्तावेजों के संचालित होने जप्त कर थाना कोतवाली उमारिया मे सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। इसके साथ ही 85 वाहनों को चेक किया गया जिसमे 13 वाहनों पर बिना प्रदूषण, बिना फिटनेस, बिना परमिट, 1 ओवरलोड वाहन पर चालानी कार्यवाही कर 71500 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया, एवं 1 बस वाहन से बकाया टैक्स के रूप में 174336 रुपये का टैक्स जमा कराया गया वित्तीय वर्ष का आखरी माह होने से कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
समाचार 09
पुलिस ने 2 सूदखोरों पर किया मामला दर्ज
उमरिया
कोतवाली पुलिस ने नगर के दो सूदखोरों पर अपराध दर्ज किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक कपिल सचदेव 38 निवासी उमरिया ने बताया कि दीपक मिश्रा एवं महेश यादव ने उसे 30 से 60 प्रतिशत दर पर 60 हजार रूपये उधार दिये हैं और उसके बदले मे कोरे चेक हस्ताक्षर करवा कर अपने पास रख लिये हैं। किसी महीने ब्याज न देने पर आरोपी फरियादी के घर आकर पैसा वसूलने के सांथ उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिस पर पुलिस ने दीपक मिश्रा एवं महेश यादव के विरूद्ध धारा 351 (3) बीएनस एवं म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1939 के तहत प्रकरण कायम कर विवचेना शुरू की गई है।