समाचार 01 फोटो 01

554 नग नशीला इंजेक्शन के साथ 5 आरोपी व 89 नशीला कफ सिरफ सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

*मामला दर्ज शहड़ोल व धनपुरी पुलिस की बडी कार्यवाही*

शहडोल

जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में नशीली सामग्रियों का कारोबार करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 89 नग नशीला कफ सिरप बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पवन सोनी उर्फ पवनराज पिता फूलचन्द सोनी उम्र 27 साल निवासी क्वाटर नं. एम/37 बंगबार कालोनी , सिंह रितेश अरूण कुमार पिता अरूण कुमार उम्र 24 साल निवासी क्वाटर नं. एम /395 बंगबार कालोनी तथा मो. जफर उर्फ राजाबाबू निवासी धनपुरी थाना धनपुरी शामिल हैं । आरोपियों के विरुद्ध धारा धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है ।

*सूचना मिलते सक्रिय हुई पुलिस*

जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रितेश सिंह व पवन सोनी नाम के व्यक्ति, बंगबार कालोनी में कालरी के क्वाटर में अवैध रूप से नशीली दवाई कोरेक्स बिक्री करने हेतु रखे है यदि तत्काल घेराबन्दी की जाए तो रितेश सिंह व पवन सोनी को रंगे हाथ कोरेक्स सहित पकड़ा जा सकता है। सूचना पर थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर बंगबार कालोनी कालरी क्वाटर नं. एम /326 में घेराबन्दी कर दबिश दी गई ।

*कालोनी से करते थे बिक्री*

मुखबिर के बताए अनुसार आरोपीगण पवन सोनी उर्फ पवनराज पिता फूलचन्द सोनी उम्र 27 साल निवासी क्वाटर नं. एम/37 बंगबार कालोनी तथा सिंह रितेश अरूण कुमार पिता अरूण कुमार उम्र 24 साल निवासी क्वाटर नं. एम /395 बंगबार कालोनी थाना धनपुरी जिला शहडोल (म.प्र.) कालरी क्वाटर में मिले ।जब पुलिस द्वारा मकान की तलाशी ली गई तो वहां 84 नग कोडीन युक्त नशीली दवाई अनरेक्स कफ सिरफ बरामद हुई । जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत करीब 16 हजार 3 सौ 80 रूपये आंकी गयी है । मौके पर आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 84 नग कोरेक्स कफ सिरप, 2 नग वीवो कम्पनी के मोबाइल भी जप्त किये गये।

दोनों गिरफ्तार आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा उक्त नशीली दवाई कोरेक्स मो. जफर उर्फ राजाबाबू निवासी धनपुरी से बिक्री करने हेतु खरीदकर लाना बताया गया।जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मो. जफर उर्फ राजाबाबू की पता तलाश की गई ,जो कब्रिस्तान रोड धनपुरी के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 5 नग नशीली दवाई कोरेक्स व एक नग मोबाइल फोन बरामद हुआ । जिसे जप्त किया गया।इस प्रकार कुल 89 नग आनरेक्स कफ सिरप, 3 नग मोबाइल फोन कुल कीमती 41380 रूपये का मसरूका जप्त किया गया। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर वापस थाना लाया गया। आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। मामले से संबंधित एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोपीगण पवन सोनी तथा मो. जफर उर्फ राजाबाबू पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामलो में जेल जा चुके है।

*554 नशीला इंजेक्शन सहित 5 आरोपी गिरफ्तार*

शहडोल कोतवाली पुलिस भारती पैलेस के पास 3 आरोपियों के पास से 519 नग नशीले इंजेक्शन को जप्त कर गिरफ्तार कर लिया है। वही 2 आरोपी फरार हो गए हैं, आरोपी भोपाल से नशीले इंजेक्शन लेकर शहडोल आए थे, इंजेक्शन तस्करी मामले में फरार 2 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने सिंहपुर रोड पटेल स्कूल के पास से देर रात कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 35 नग नशीला इंजेक्शन पुलिस ने बरामद कर लिया है।  कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को कर लिया था गिरफ्तार। पुलिस पूछताछ में इस गिरोह में कौन- कौन शमिल है जल्द ही कोई बड़ा खुलासा कर सकती हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह में उड़े गुलाल, जमकर नाचे संभाग भर के वैश्य बंधु

 शहडोल 

फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन कसौधन वैश्य समाज द्वारा  18 मार्च मंगलवार को देसी चूल्हा परिसर शहडोल में किया गया। समारोह में जिले के सैकड़ों वैश्य बंधु  सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल हुए। होली के फाग मंडलियों के फाग गीतों में उपस्थित जन जमकर नाचे और अबीर गुलाल से जमकर होली खेले।

कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा बागेश्वर पूजा अर्चना के साथ किया गया,  प्रथम गुलाल बाबा भोलेनाथ को अर्पित कर वैश्य बंधुओ ने जमकर गुलाब उड़ाई, वही फाग के गीतों पर महिलाएं भी थिरकती नजर आई, कसौधन वैश्य समाज की संभागीय इकाई द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मे शामिल हुए, सभी वैश्य बंधुओ मे जमकर जोश दिखा और शीतल दूध मेवा के साथ ठंडाई मे डूबे दिखे बंधुओ ने रंग और गुलाल से सराबोर मातृशक्तियों ने रंगो उत्सव के पावन पर्व पर एक दूसरे पर गुलाल लगाकर पारंपरिक तरीके से एक दूसरे के गले लगे, इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ-साथ एकता और भाईचारे का प्रतीक है, इस अवसर पर संभागीय महासचिव बृजेंद्र गुप्ता ने कहा कि होली का रंग हमारे जीवन में निखार लाता है, इस सनातनी पर्व को हम सब मिलकर ऐसे ही जीवन भर हर्षोल्लास के साथ के मनाते रहे। महिला इकाई की पूर्व अध्यक्ष सारिका गुप्ता उपस्थित सभी वैश्य  बंधुओ होली की शुभकामना देते हुए कहां की रंगो का त्योहार होली सभी की जीवन में खुशियां लाए, महिला इकाई की संभागीय अध्यक्ष ममता गुप्ता ने सभी को होली की बधाई देते हुए ईश्वर से प्रार्थना कर कहा कि एकता और भाईचारे का पर्व होली दो खंडो में मनाया जाता है, होलिका दहन जो बुराई पर अच्छाई की जीत को प्रदर्शित करता है और होली का रंग जो हमें हमारी आपसी मनमुटाव से दूर करता है।

इस कार्यक्रम में शोभा, सारिका, माया ,पिंकी ,मनीषा, नम्रता ,अंजू ,अनु, की टोली सहेलियों के साथ खूब होली खेली सावित्री, भावना, प्रियंका, रश्मि, प्रीति, सिमरन, पूनम, आरती, उमा, गुड़िया, रंजना, बिंदु, कुसुम ,रानी, ने की रंगों से बेईमानी, सचिन रवि नीरज वीरेंद्र राजू की भांग घुटाई से ठंडाई रंग लाई तब जाकर बृजेंद्र  कौशल, विष्णु, कामता, विनोद, यशवंत, राम नरेश, नवीन, सचिन, सत्यनारायण, महेश, देवेन्द्र, की टोली ने पीकर हुड़दंग मचाई बोला सारा रा रा।

समाचार 03 फ़ोटो 03

साइकिल सवार को अज्ञात वाहन मारी टक्कर, एक की मौत, गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

शहडोल

तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे व्यक्ति और साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी। जिससे साइकल सवार की मौके पर मौत हो गई। वहीं पैदल जा रहे शख्स की हालत गंभीर है। घटना के विरोध में नाराज वकीलों और स्थानीय लोगों ने रीवा शहडोल स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया।

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के रीवा-शहडोल स्टेट हाइवे स्थित तहसील कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक पैदल चल रहे युवक और एक साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिसमें साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पैदल चल रहे युवक को गंभीर चोटें आईं। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर घटना के बाद नाराज वकीलों और स्थानीय निवासियों ने रीवा-शहडोल स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। तेज बारिश के बावजूद लोग पन्नी लगाकर सड़क पर बैठकर विरोध करते नजर आए। उनकी मांग है कि तहसील के सामने सीसीटीवी कैमरे और ब्रेकर लगाए जाएं। ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं नहीं हो सके। मौके पर ब्यौहारी पुलिस मौजूद है और घटना की जांच की जा रही है।

मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक ने बताया कि, किसी अज्ञात वाहन ने दो लोगों को टक्कर मारकर फरार हो गया। इस घटना में एक साइकल सवार की मौत हो गई, कुछ लोग अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

एक हाथी फिर पहुंचा एमपी -सीजी के बॉर्डर में फिर जिले में आने की बनी संभावना

अनूपपुर

एक बार फिर एक हाथी अपने समूह से अलग होकर विचरण करता हुआ गुरुवार की सुबह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन मंडल,वन परिक्षेत्र के शिवनी बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है, जिसके एक बार फिर से अनूपपुर जिले में प्रवेश करने की संभावना बन रही है।

यह एक अकेला एक दांत वाला नर हाथी जो अपने एक और साथी के साथ विगत दिसम्बर,जनवरी,फरवरी माह में 46 दिन तक अनूपपुर जिले में विचरण करने बाद 7 फरवरी 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन मंडल से कटघोरा वन मंडल में स्थित अपने 50 हाथियों के समूह में मिल कर विचरण कर रहा था, जिसमें से एक हाथी जो एक दांत वाला नर हाथी है विगत 17 मार्च को अकेला विचरण करता हुआ कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र में विचरण करता हुआ मरवाही वन मंडल में प्रवेश कर निरंतर विचरण कर रहा था, जो 19 मार्च को एक बार फिर मरवाही वन परिक्षेत्र के घुसरिया के जंगल में बुधवार को दूसरे दिन विश्राम करने बाद देर रात विचरण करता हुआ चार घरों में तोड़फोड़ कर तीन किसानों के खेतों में लगी फसलों को अपना आहार बनाते हुए 20 मार्च की सुबह मरवाही वन परिक्षेत्र के शिवनी बीट के ग्राम घिनौची,डडि़या के जंगल कक्ष क्रमांक 2039 में पहुंचकर पहाड़ में विश्राम कर रहा है, यह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं बीट चोलना की सीमा से 3 से 4 किलोमीटर दूर पर स्थित है यही रास्ता विगत कई वर्षों से हाथियों के आने एवं जाने का होने के कारण फिर से आने की संभावना व्यक्त किया रही हैं। लगभग 41 दिन बाद फिर से हाथी के आने की सम्भावना से जैतहरी एवं अनूपपुर तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्रामीण परेशान हो सकते हैं वनविभाग के द्वारा एक अकेला हाथी के आने की संभावना को देखते हुए आवश्यक दिशा/निर्देश एवं सतर्कता बरतते हुए तैयारी में लगा हुआ है वही प्रभावित ग्राम पंचायतो को भी ग्रामीणों को सतर्क एवं सचेत करने हेतु कहा गया है।

समाचार 05 फ़ोटो 05 

रिश्तेदारी में आए लोगों को ग्रामीणों ने पीटा, वाहनों में लगाई आग, मामला हुआ दर्ज

*ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल में लगाई आग*

शहडोल 

जिले में रिश्तेदार के गमी कार्यक्रम में पहुंचे दूसरे गांव के लोगों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने न केवल उन्हें पीट-पीटकर घायल किया, बल्कि उनके वाहनों में भी आग लगा दी। काफी देर चले विवाद के बाद अन्य ग्रामीणों ने मामला शांत कराया, जिसके बाद दूसरे गांव से आए लोगों की जान बच सकी। हालांकि, अपने बचाव में दूसरे गांव के लोगों ने भी मारपीट की। यह मामला जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, वाहनों को आग लगाने के मामले में दूसरे पक्ष पर आगजनी का भी केस दर्ज किया गया है।

गत दिवस गमी के कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक लोग ट्रैक्टर, बाइक और अन्य वाहनों से उस गांव पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान गांव के दर्जनों लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। मारपीट से बचने के लिए पीड़ित पक्ष ने भी दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला किया। हमला करने वालों ने दूसरे गांव के लोगों के ट्रैक्टर और बाइक में आग भी लगा दी, जिससे कई वाहन जल गए। अब इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। 

ग्रामीणों के अनुसार, ब्यौहारी के कूदरा टोला गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 19 फरवरी को लापता हो गई थी। पांच दिन बाद उसकी लाश कोठरी जंगल में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। शव की स्थिति इतनी खराब थी कि पुलिस को मौके पर ही पोस्टमार्टम कराना पड़ा। किशोरी के परिजनों को शक था कि पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक के कारण उसकी जान गई है। बीते दिनों युवक के रिश्तेदार की कूदरा टोला गांव में गमी हो गई थी। युवक और उसके परिजन ट्रैक्टर और बाइक से गमी में शामिल होने पहुंचे। जानकारी लगने पर लड़की पक्ष के लोग वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने युवक और उसके परिवार के वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने  दोनों पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। वहीं, दूसरे पक्ष पर आगजनी का भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस मारपीट समेत किशोरी की मौत को लेकर जांच कर रही है।

समाचार 06 फ़ोटो 06 

नर्मदा पुष्कर बांध में डूबने से राजस्थान के 27 वर्षीय व्यापारी की हुई मौत

अनूपपुर

नर्मदा नदी पुष्कर बांध में ललित कुमावत पिता सुशील कुमावत 27 वर्षीय  ग्राम मंडेला जिला झुंझुनू राजस्थान का अपने दो अन्य साथियों के साथ व्यापारिक कारोबार के सिलसिले में स्थानीय श्री कलेक्शन में कपड़ा का सैंपल दिखाने और ऑर्डर के लिए आया था, सुबह लगभग 10 बजे पुष्कर बांध के नर्मदा नदी में स्नान के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई । पास ही छोटे- नाबालिक बालक नहा रहे थे उन्होंने देखा कि लड़का नहाते हुए गहरे पानी में डूब गया है, शोर शराबा करने पर डूबे युवक को 15 /20 मिनट बाद निकाला गया  सूचना मिलने पर दो अन्य साथियों ने उक्त युवक को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गए चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। व्यापारी युवक के नर्मदा नदी में  डूबकर मृत हो जाने की सूचना साथ आए कृष्ण इंदौरी निवासी मंगलम कॉलोनी कृष्णा नगर थाना खजराना इंदौर ने थाना अमरकंटक में दी इस पर मर्ग क्रमांक 9 धारा 194 बी एन एस  कायम कर शव कब्जे में लेकर  विवेचना की जा रही है मृतक के शव का  पोस्टमार्टम कराया जाकर उसके घर को रवाना कर दिया है। मृतक ललित कुमावत के साथ आए कृष्ण इंदौरी जो की पुलिस थाना अमरकंटक में जिला प्रशासन से मांग की है कि पुष्कर बांध  के घाट में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलिंग बैरिकेड न होने से अनजाने में साथी युवक नर्मदा नदी में डूब कर मृत्यु हो गई, यदि रेलिंग होती तो शायद यह दुर्घटना ना होती प्रशासन इस विषय में ध्यान देखकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करावे ताकि और आगे कोई दुर्घटना ना हो सके।

समाचार 07 फ़ोटो 07 

पिकनिक मनाने गए जीजा-साली नदी में डूबे, तलाश में पुलिस को मिला एक शव

शहडोल 

जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां पिकनिक मनाने गए दो लोग सोन नदी में डूब गए, जिसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम को तलाशी में एक शव बरामद हुआ है, घटना शहडोल के खितौली घाट की है, नरसरहा ग्रीन सिटी के पास रहने वाला गुप्ता परिवार रविवार को पिकनिक मनाने सोन नदी गया था, परिवार के कुल 8 लोग साथ थे, सभी लोग दोपहर बाद नदी में नहाने उतरे, नहाते समय सागर गुप्ता और उसकी साली ईशा गुप्ता गहरे पानी में चले गए. दोनों डूबने लगे, साथ में मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके, दोनों पानी में समा गए।

रिश्तेदारों ने तुरंत डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. थोड़ी ही देर में सोहागपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और SDRF की टीम को बुलाया, थाना प्रभारी के मुताबिक, रेस्क्यू टीम ने ईशा का शव बरामद कर लिया है, लेकिन गहरा पानी और रात होने के कारण दिक्कत आ रही है, ऐसे में सागर की तलाश कल सुबह की जाएगी। जानकारी के अनुसार, सागर गुप्ता महाराष्ट्र के नागपुर से अपने ससुराल आया था. सभी ने मिलकर पिकनिक की योजना बनाई थी, लेकिन ये खुशी का दिन एक दुखद हादसे में बदल गया।

समाचार 08 फोटो 08

वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर युवाओं ने नमन कर किया याद 

उमरिया

1857 की क्रांति में रेवांचल में मुक्ति आंदोलन की सूत्रधार, वीरांगना रानी अवंतीबाई के बलिदान दिवस पर जिले की सक्रिय युवाओं की  टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा वीरांगना रानी अवंती बाई जी के चित्र पटल पर माला अर्पण व दीप प्रज्वलित कर  बलिदान दिवस मनाया। पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने कहा कि रानी अवंती बाई स्वाधीनता संग्राम में शहीद होने वाली पहली महिला वीरांगना थीं। रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान को नमन करते हुए बताया की रानी अवंती बाई  का साहस और बलिदान न केवल हमारी विरासत है, बल्कि यह प्रेरणा का प्रतीक है।भारत का इतिहास वीरांगनाओं की शौर्य गाथाओं से भरा हुआ है। रानी अवंती बाई लोधी जैसी महान नारियों की कहानियाँ हमें आज भी राष्ट्रभक्ति, त्याग और साहस की प्रेरणा देती हैं। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि आत्मसम्मान और मातृभूमि की रक्षा के लिए किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटना चाहिए।

अधीक्षिका अर्चना सिंह ने बताया की रानी अवंती बाई ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जंग में अपनी जान पर खेल गईं ऐसी देश भक्त नारी शक्ति को नमन है।वीरांगना अवंतीबाई का बलिदान सम्पूर्ण भारत के गौरव का दिन है। उनके इस बलिदान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम अपने राष्ट्र के लिए समर्पित होकर राष्ट्र के उत्थान में योगदान दे। टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि मातृभूमि के गौरव व सम्मान के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाली वीरांगना की गौरवगाथा राष्ट्र सम्मान व सेवा हेतु सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा देती रहेगी।उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देश के स्वाभिमान के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करने वाली अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की 167वीं पुण्यतिथि है। हर साल 20 मार्च को बलिदान दिवस के रूप में रानी अवंती बाई की पुण्यतिथि मनाई जाती है।  रानी अवंतीबाई ने अपनी मातृभूमि पर ही देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था।  1857 की क्रांति में रामगढ़ की महारानी अवंती बाई रेवांचल के मुक्त आंदोलन की सूत्रधार थीं। अवंती बाई ने अंग्रेजों से ऐतिहासिक युद्ध किया, जो भारत की आजादी में बहुत बड़ा योगदान है।

समाचार 09

अज्ञात कारणों से युवक व फांसी लगाने से महिला की हुई मौत

अनूपपुर

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में अज्ञात कारणों से युवक की मौत हूई वही अनूपपुर नगर में महिला की घर में फांसी लगाने से मौत की घटना पर दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार भालूमाड़ा थाना अंतर्गत परासी गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश कुमार पिता स्व,दीनदयाल कुलारा की मंगलवार की रात अचानक अज्ञात कारणों से तबीयत खराब होने पर परिजनों द्वारा जिला अस्पताल अनूपपुर में लाया गया जहां देर रात राजेश की मृत्यु हो गई दूसरी घटना मंगलवार की रात अनूपपुर नगर के वर्तमान 12 निवासी प्रकाश गोस्वामी की 38 वर्षीय पत्नी अंजना गोस्वामी कि घर के अंदर फांसी लगाने से मौत होने पर घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस देर रात घटना स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही की दोनों घटनाओं पर पुलिस के द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतकों के शवो का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराये जाने की कार्रवाही कराते हुए जांच कर रही है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget