समाचार 01 फ़ोटो 01

परीक्षा के दौरान नकल कराकर की गोपनीयता भंग, 3 शिक्षक समेत 1 भृत्य पर हुआ मामला दर्ज

*शिक्षक भेज रहे थे नकल सामग्री, हटाए गए केंद्राध्यक्ष*

अनूपपुर

अमरकंटक थाना अंतर्गत शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल पोडकी में माध्यमिक शिक्षा मंडल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान तीन शिक्षकों एवं एक भृत्य द्वारा बच्चों को नकल कराये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम भेज जांच कराई गई। जिसके बाद परीक्षा की गोपनीयता एवं विश्वसनीयता भंग करने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के आवेदन पर पुलिस ने चार लोगों जिनमें सहायक केन्द्राध्यक्ष सुशीला सिंह, अतिथि शिक्षक वर्ग 2 मोहन लाल चन्द्रवंशी, प्रेमलाल दरकेश एवं भृत्य शोभित सिंह गोड़ के खिलाफ शुक्रवार को मामला करते हुए धारा 316(2), 318 (4) बीएनएस एवं 1937 की धारा 3सी/4 परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पोडकी परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष छंगूराम भगत को हटाते हुए नए केंद्राध्यक्ष लामू सिंह टेकाम को बनाया गया है।

जानकारी के अनुसार हाई सेकेंड्री पोडक्री के परिसर में झाडियों के बीच दो अतिथि शिक्षकों मोहनलाल चंद्रवंशी एवं प्रेमलाल दरकेश द्वारा हाथ में किताब रखकर कागज में कुछ लिख रहे है। ग्रामीणों ने पूरे मामले का वीडियो बनाते हुए उनके नजदीक पहुंचे, जहां दोनो शिक्षक प्रश्न बैंक से कागज में उत्तर हल कर पर्चियां बना रहे है और उन्हे भृत्य के माध्यम से परीक्षा कक्ष तक पहुंचा कर बच्चों को नकल करवाया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल होते ही जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता में लेते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने टीम गठित कर मामले की जांच कराई गई। जहां टीम द्वारा नकल कराये जाने की पुष्टि की गई। पूरे मामले में जिला शिक्षा के आवेदन पर पुलिस ने तीनों शिक्षकों सहित भृत्य से सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जिसके बाद देर शाम को तीन शिक्षकों एवं एक भृत्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं प्रशासन ने पोडकी परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष छंगूराम भगत को हटाते हुए नए केंद्राध्यक्ष लामू सिंह टेकाम को बनाया है।

जांच टीम के अनुसार परीक्षा केन्द्र के बाहर झाडिय़ों में बैठ कर दो अतिथि शिक्षकों द्वारा नकल की पर्चियां बनाकर भृत्य के माध्यम से परीक्षा कक्ष में सहायक केन्द्राध्यक्ष सुशीला सिंह तक पहुंचाया जाता रहा है, जहां से वे पर्चिया बच्चों तक पहुंचाकर उनसे नकल करवाई जा रही थी।

समाचार 02 फ़ोटो 02 

ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में श्रेया गुप्ता ने वुशु में जीता स्वर्ण पदक

अनूपपुर

अनूपपुर निवासी श्रेया गुप्ता ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में वुशु (मार्शल आर्ट) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि से न सिर्फ आरएनटीयू, भोपाल बल्कि पूरे अनूपपुर का मान बढ़ा है। श्रेया ने सीनियर -65 किग्रा वर्ग में राजस्थान की निशा गुर्जर को हराकर 2-1 से खिताब अपने नाम किया। सेमीफाइनल में उन्होंने रांची यूनिवर्सिटी की प्रीति कुमारी को नॉकआउट कर फाइनल में जगह बनाई थी।

श्रेया की इस जीत से परिवार और समर्थकों में खुशी का माहौल है। उनकी बुआ साधना गुप्ता और पिता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद गुप्ता और चाचा स्वर्गीय संतोष गुप्ता याद करते हुए परिवार ने इस उपलब्धि पर गर्व जताया। अपनी सफलता का श्रेय श्रेया ने कड़ी मेहनत, कोच के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग को दिया। उन्होंने कहा, यह सिर्फ मेरी नहीं, अनूपपुर और मध्यप्रदेश की जीत है। श्रेय गुप्ता की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों और स्थानीय प्रशासन ने उन्हें बधाई दी। उनकी इस जीत से वुशु खेल में मध्यप्रदेश का दबदबा और मजबूत हुआ है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

जुआ खेलते 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

टी. आई.कोतवाली अरविंद जैन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जमुनिहाटोला, अनूपपुर में कुछ लोग ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है जिस पर  प्रधान आरक्षक रीतेश सिहं,  शिवशंकर प्रजापति, आरक्षक दीपक बुंदेला एवं राजेश बडोले  द्वारा कमल बैगा के घर के पास जमुनिहा  टोला अनूपपुर में जयपाल कोल, दीपक सिहं परस्ते,  गुड्डा कोल , लल्लू कोल , मनमोहन तिवारी सभी निवासी जमुनियाटोला अनूपपुर को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा गया एवं आरोपीगणो से 52 ताश के पत्ते एवं कुल नगदी 6170 रूपये जप्त किया गया।  आरोपीगणो के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 84/25 धारा 13 मध्यप्रदेश पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है ।

समाचार 04 फ़ोटो 04

गांजा तस्कर को 2 किलो गांजा के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

बिजुरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा बिजुरी पुलिस को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर लोहसरा से ग्राम बछौली तरफ आने वाला है, जो अपने स्कुटी की डिक्की में अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर जा रहा है, जिसे ग्राम बछौली में घेराबंदी कर पकडा जा सकता है। सूचना पर बिजुरी पुलिस द्वारा ग्राम बछौली के पास घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जो उक्त स्थान पर सुरेश यादव पिता स्व. तुलसी प्रसाद यादव उणअर 40 वर्ष निवासी लोहसरा थाना बिजुरी का अपनी स्कूटी क्र. के।एम पी 65 एस 6305  से अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुए मौके पर पाया गया जिसके पास से 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। अतः उक्त  आरोपी के विरुद्ध थाना बिजुरी में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनसंधान मे लिया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

सीमेंट से भरा पिकअप पलटा, हादसे में दो मजदूरों की मौत, चालक समेत तीन गंभीर घायल

*बैल को बचाने के चलते हुआ हादसा*

शहडोल

जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन जिले  के अलग- अलग स्थानों से सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां क्षमता से अधिक सीमेंट लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार दो मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं पिकअप चालक सहित तीन अन्य लोगों को गंभीर चोट आई है। यह दिल दहला देने वाली घटना चौकड़िया मार्ग की बताई जा रही है।  

*बैल को बचाने के चलते हुआ हादसा*

जानकारी के मुताबिक जिले के जैतपुर से सीमेंट लोडकर खामीडोल की लिए निकला एक पिकअप जैसे ही चकौड़िया गांव पहुंचा, तभी सड़क में अचानक एक आवारा बैल आ गया। बैल को बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पिकअप सवार मजदूर राम प्रसाद उर्फ लल्ला कोल व उसका साथी भूरा कोल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक सहित तीन अन्य को गंभीर चोटे आई, जिन्हें आनन फानन उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

*हादसे में दो मजदूरों की मौत*

इधर मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज आगे की वैधानिक कार्रवाई की है। वहीं इस मामले में जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ का कहना है कि पिकअप वाहन में सीमेंट लोड थी। एक सीमेंट लोड पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

चार का बिल बकाया, बिजली विभाग ने काट दी पूरे गांव की लाइट, परीक्षा के समय छात्र परेशान

*किसानो की सिंचाई हो रही है प्रभावित फसले हो रही है खराब*

शहड़ोल

जिले के ब्यौहारी के पपरेड़ी गांव में बोर्ड एग्जाम के समय बिना सूचना के बिजली काट दी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली न आने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इतना ही नहीं बिजली के अभाव में खेतों में भी काफी असर पड़ा है। सिंचाई के लिए किसानों को पानी भी नहीं मिल पा रहा है। परेशान होकर ग्रामीण अब गांव की सड़क पर धरने में बैठ गए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि ब्यौहारी के पपरेड़ी गांव में तीन दिन पहले अचानक बिजली कट गई। गांव के लोगों को लगा कि कुछ दिक्कत की वजह से लाइट चली गई है, जल्द ही आ जाएगी। पूरी रात गुजर गई। तीन दिन होने के बाद ग्रामीणों ने जब बिजली विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली तो विभाग ने बताया कि आपके गांव का कनेक्शन काट दिया गया है।

ग्रामीण अजय सिंह ने बताया कि जब गांव की बिजली तीन दिन से नहीं आई तो हमने बिजली विभाग के जेई रमेश यादव से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि गांव के चार घरों का बिजली बिल बकाया है, जिसकी वजह से गांव का कनेक्शन काट दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगभग 50 घर हैं। चार घरों का बिजली बिल अगर बकाया है तो गांव की बिजली विभाग ने क्यों काटी है। चार घरों के कारण पूरे गांव का बिजली विभाग ने कनेक्शन ही काट दिया है, जिससे अब एग्जाम दे रहे बोर्ड के छात्रों को एक बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीण सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बच्चों को लालटेन जलाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। कनेक्शन कटने की वजह से मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहा है। अब बिना ओटीपी के राशन भी हमें नहीं दिया जा रहा है। आशीष सिंह ग्रामीण से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए खेतों में पानी भी बिजली न होने से नहीं मिल पा रहा है, जिससे अब फसले भी सूख सकती हैं। चार घरों की गलतियां पूरा गांव झेल रहा है।

नाराज ग्रामीणों ने गांव की सड़क पर ही बैठकर धरना दे दिया है। लोग का कहना है कि चार घरों की गलतियों की वजह से पूरे गांव में बिजली काट गई है। अब खेती किसानी के साथ छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में भी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों का कहना है की जल्द से जल्द अगर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वह बिजली विभाग के सामने जाकर धरने में बैठेंगे।

समाचार 07 फ़ोटो 07

कबाड़ चोरो का आतंक, कन्वेयर बेल्ट का रोलर चुराने वाले 5 शातिर कबाड़ी गिरफ्तार, 4 फरार

शहडोल

कबाड़ चोरी के दौरान लगातार मौत के बाद भी कबाड़ चोरी का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के गोरतरा स्थित डक्कन कंपनी में बेखौफ हथियाबंद कबाड़ियों ने कन्वेयर बेल्ट में लगे लाखों के रोलर चोरी कर ली। पुलिस ने 7 कबाड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 5 कबाड़ी चोर को गिरफ्तार कर लिया और फरार 4 कबाड़ी की तलाश में जुटी है। चोरी का आधा माला सहित पिक-अप वाहन भी जब्त किया है।

बीती रात पांच कबाड़ चोरों ने दो सौ से अधिक रोलर को चोरी कर पिकअप वाहन पर लोड़कर कबाड़ माफियाओं के हवाले कर दिया था। चोरी के माल को माफियाओं ने जंगल में छिपा दिया था। कंपनी मैनेजर प्रकाश सेन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अब्दुल रहमान, सादिक उर्फ पूना, तुलसी बैगा, दीपक बैगा, विकास कोल को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 50 से अधिक रोलर सहित एक पिकअप वाहन जब्त की है। पुलिस पूछताछ में बताया कि ये चोरी सादिक, उमर, अहद के कहने पर की थी। चोरी का सारा माला पिकअप सहित इन्हीं के हवाले किया था। बता दें कि शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी में कोयले की बंद पड़ी खादानों से कबाड़ चोरी के दौरान 7 कबाड़ियों की एक एक कर मौत हो गई थी। संभाग में अनीश नामक कबाड़ी के शह पर जिले में कबाड़ की चोरी जारी है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

भंडारे का प्रसाद बनाते समय धुंए से उड़े मधुमक्खियों ने अधेड़ को काटा, हुई मौत

*मधुमक्खियों के काटने हुई दूसरी मौत*

शहडोल

शहडोल। शहडोल जिले में मधुमक्खियां के काटने से दो दिनों में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है, दोनों ही घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र में घटी है। पहली घटना जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में हुई थी, अब अमलाई क्षेत्र में मधुमक्खी के काटने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। अमलाई में भंडारे का प्रसाद बन रहा था, तभी धुआं उठा और हलचल हुई जिससे मधुमक्खियां अपने छत्ते से उड़कर लोगों को काटना शुरु कर दी,जिसकी चपेट में आए मूलचंद की मधुमक्खियां के काटने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की।

पुलिस ने बताया कि महाशिवरात्रि के मेले के बाद अमलाई के सिद्ध बाबा डोंगरिया के पास भंडारे का आयोजन किया गया था, भंडारे का प्रसाद बनना शुरू हुआ तभी अचानक पास में लगी मधुमक्खियो तक धुएं की हलचल हुई। जिससे मधुमक्खियां अपने छते से उड़ गई, और लोगों पर हमला बोल दिया। सभी ने भाग कर अपनी जान बचाई, मूलचंद कोल पिता गंगा प्रसाद (40) को मधुमक्खियां ने बुरी तरीके से काट लिया। जिससे बचने के लिए मूलचंद भागने की कोशिश करने लगा,और भागते-भागते वकील के भूसा गोदाम के पीछे सुनसान जगह तक पहुंच गिर गया, और मधुमक्खियां ने उसे चेहरे में बुरी तरीके से काट लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने घटना के कुछ घंटे बाद अमलाई थाने में इसकी खबर दी की एक शव सुनसान जगह पर पड़ा हुआ है,जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि शव मूलचंद कोल है, जिसे मधुमक्खियां ने काट लिया है,और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। 

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि मामले पर पोस्टमार्टम करवाया गया है,पीएम रिपोर्ट आनी बाकी है,मूलचंद के चेहरे में मधुमक्खियां के काटने के काफी निशान है, मधुमक्खी के काटने से ही मूलचंद की मौत हुई है। भंडारे से उठे धुएं की हलचल से मधुमक्खियां उड़ी थी।

समाचार 09 फ़ोटो 09

रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन 2 ट्रैक्टर जप्त

शहडोल

सहायक खनिज अधिकारी ने जानकारी दी है कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण की रोकथाम हेतु समयलाल गुप्ता प्र. खनि निरीक्षक जिला शहडोल द्वारा ग्राम गिरूईबडी (हलफल नदी) जयसिंहनगर में वाहन ट्रैक्टर में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहनों को जप्त कर थाना जयसिंहनगर सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। तथा ब्यौहारी में रात्रि में वाहन ट्रैक्टर  से खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर मौके से वाहन को जप्त कर थाना ब्यौहारी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। इस प्रकार कुल 02 वाहनों में अवैध परिवहन की कार्यवाही की गई।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget