झाड फूक करने की आड मे चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, चांदी की करधन व नगद बरामद
समाचार
रमेश यादव पिता चेतराम यादव उम्र 39 वर्ष खैरीटोला वेंकटनगर का चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी मे रिपोर्ट किया कि में खेती किसानी का काम करता हूँ। 2 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजे करीब मेरे घर पर एक आदमी सुपर स्प्लेण्ड़र एमपी 21 MK 8412 से आया अपना नाम स्ताक खान कटनी का बताया और बोला कि मैं झांड़ फूंक का काम करता हूं तो मैं बोला मेरी पत्नी बीमार रहती है, तो मेरी पत्नी रानी को झांड़ फूंक किया वोला उसके जेवर करधन में तंत्रमंत्र हैं मैं उसको झांड़ कर मंत्र से धो दूंगा तो तुम्हारी पत्नी ठीक हो जाएगी, नही तो लाख रुपये की दवा करवाओगे तब भी आराम नही मिलेगा तो मैं अपनी पत्नी की चांदी की करधन सामने लाकर रख दिया, उसी समय रघुनंदन यादव पड़ोस का आया बताया की मेरे घऱ में भी मेरा बेटा नागेश्वर यादव तीन साल से बाहर है घर नही आया वह वोला की 3000/- रूपये यहा रखो उसमे तंत्र मंत्र है मे झांड़ दूगां तो लड़का 72 घंटे में घर वापस आ जायेगा तो रघुनंदन यादव 3000/- रुपये सामने रख दिया तथा पड़ोस का माधव यादव आया एवं वोला की मेरी दो साल की वेटी आंचल है वह चल नही पाती है तो वह वोला की 3000/- रुपये रखो तो वह वोला की मेरे पास 2600/- रुपये है तो वह वोला इतना ही रख दो झांड़ दूंगा तो माधव 2600/- सामने रख दिया तो वह वोला मैं झांड़ दूंगा तो अपना- अपना पैसा रख लेना तुम्हारी लड़की चलने लगेगी फिर वह कुछ मंत्र पढ़कर राख फूंक कर उड़ा दिया बोला सभी लोग आंख बंद कर लो 10 मिनट तक बंद किये रहना मुझे जाते हुये मत देखना नही तो तंत्र मंत्र काम नही करेगा, फिर से वापस आ जायेगा तो सभी लोग आंख बंद कर लिये थोड़ी देर वाद आंख खोले तो वह व्यक्ति स्ताक मेरी पत्नी की चांदी की 335 ग्राम की करधन एवं रघुनंदन यादव का 3000/- रुपये एवं माधव यादव का 2600/- रुपये, मेरी चांदी की 32000/- रुपये की करधन चोरी करके मोटरसायकल से वहा से भाग गया, आस पास देखे कही नही दिखा मे थाना प्रभारी जैतहरी विपुल शुक्ला के मार्गदर्शन मे तत्परता दिखाते हुये आरोपी स्ताक की पता तलाश हेतु डिंडोरी तरफ रवाना होकर डिंडोरी पहुचकर सूचना के आधार पर आरोपी स्ताक खान पिता रमजान खान उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम जुगीयाकाप थाना एनकेजे तहसील कटनी जिला कटनी को पकड़कर कर आरोपी के कब्जे से एक अदद चांदी की करधन , 5600 रू नगदी रूपये , अपराध मे उपयोग आरोपी का एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल , एक पुरानी इस्तेमाल हीरो होंडा स्प्लेंडर कुल किमती 67600/- जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया।