ढाबे में खाने का बिल देने की बात पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
नेशनल हाईवे- 43 पर अनूपपुर से शहडोल मार्ग के बीच ग्राम कोदैली के पास स्थित हरियाणा मेवात राजस्थाना ढाबा में खाना खाने पहुंचे तीन नवयुवको के द्वारा चाय नाश्ता किये जाने के उपरांत बिल दिये जाने से मना कर उल्टा ढाबा संचालक रहमुद्दीन खान से विवाद कर मारपीट कर उतारू हो गये, मौके पर ढाबे में भोजन करने रुके ट्रकों के ड्रायवर व कन्डक्टर ने बीच बचाव करना चाहा, तो तीनो नवयुवको ने फोन करके ग्राम बटुरा से अन्य साथियों को बुलाकर ढाबा मालिक रहमुद्दीन खान एवं मौके पर मौजूद ट्रक ड्रायवर व क्लीनर के साथ डण्डा, लकड़ी के पाटा तथा लोहे की गैंती से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचा जाने की सूचना पर कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजकर ईलाज कराया गया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 99/25 धारा 296, 115 (2), 119(2), 118 (1), 118 (2) 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध किया गया।
एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा एवं टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के साथ थाना कोतवाली से उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, रीतेश सिहं, शेख रसीद, संदीप साहू, गुपाल सिंह, आरक्षक प्रकाश तिवारी, अब्दुल कलीम, महिला आरक्षक ज्योति धार्वे के साथ मौके पर पहुंचकर ढाबा मालिक एवं ट्रक ड्रायवरों के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने वाले आरोपियो की पतासाजी की जाकर घेराबंदी की जाकर प्रकरण में आरोपी अरुण वासुदेव पिता बालकरण वासुदेव उम्र 21 वर्ष निवासी बटुरा थाना अमलाई जिला शहडोल, संतोष वासुदेव पिता मुन्ना वासुदेव उम्र 33 वर्ष निवासी केल्हौरी थाना बचाई. गोविन्द वासुदेव पिता सोनेलाल वासुदेव उम्र 20 वर्ष निवासी बटुरा थाना अमलाई जिला शहडोल को गिरफ्तार किया जाकर मारपीट में प्रयुक्त रक्त रंजित डण्डा, लोहे की गैंती एवं लकड़ी के पाटे जप्त किया गया है। अन्य फरार आरोपी सागर वासुदेव पिता दामांद वासुदेव निवासी ग्राम बटुरा थाना अमलाई जिला शहडोल, आकाश वासुदेव पिता दिनेश वासुदेव निवासी बटुरा एवं विनांद पिता भीकम वासुदेव निवासी बटुरा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बटुरा, अमलाई, बुढार एवं शहडोल भेजी गई है। कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार उक्त आरोपियों का पूर्व से थाना चचाई जिला अनूपपुर एवं थाना अमलाई जिला शहडोल में आपराधिक रिकार्ड है।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.