इंडोर स्टेडियम के निर्माण में हो रही धांधली, उपयंत्री को अधीक्षक यत्री का मिल रहा खुलेआम आशीर्वाद
*भवन निर्माण में गुणवत्ता एवं सुरक्षा दोनों के साथ खिलवाड़*
अनूपपुर
मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत कोतमा मे मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है । यह इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है इस निर्माण में नगर पालिका परिषद एजेंसी के रूप में कार्य कर रही है जिसकी लागत लगभग 8 करोड़ रूपया बताई जा रही। इस इनडोर स्टेडियम के निर्माण निर्माण में भूमि पूजन से लेकर अब तक प्रकृति पूरी तरह से अपनी कुर्बानी देते चली आ रही है नगर पालिका परिषद इस स्टेडियम निर्माण को अपनी कमाई का जरिया बनाते हुए सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक एक में स्थित पुराने फिल्टर प्लांट में लगे प्लांटेशन को शिफ्टिंग के नाम में लाखों रुपए खर्च कर पेड़ दूसरी जगह लगाया गया जबकि बड़े पेड़ों को शिफ्टिंग करके जीवित रख पाना केवल दिखावा मात्र रहा। जिसके चलते एक भी पेड़ जीवित नहीं रह पाए बल्कि उनके शिफ्टिंग में लाखों रुपए कमीशन के रूप में परिषद को जरूर मिले।
भवन निर्माण में गुणवत्ता एवं सुरक्षा दोनों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है भवन निर्माण के लिए जहां पर फूटिंग का कार्य किया गया जिसमें जाल बिछाने में उपयोग में लाई जाने वाले सरिया की दूरी मापदंड से कुछ और ही लगाई गई है। ऊपर की ढलाई में बांधा गया जाल लगभग 8 इंच की दूरी पर बांधकर ढलाई की गई है जबकि प्लानिंग नकशे में मापदंड कुछ और है सुरक्षा की दृष्टि से भवन निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों को ना तो सेफ्टी कैंप उपलब्ध कराई जाती और ना ही दस्ताने, जूते एवं ढलाई के समय पर निर्माण एजेंसी के इंजीनियर को देखरेख के लिए रखना चाहिए किंतु केवल ठेकेदार के भरोसे पर काम चलता है जिसके लिए उप यंत्री से बात करने पर गोलमोल जवाब दिया जाता है एवं नगर पालिका की जिम्मेदार अध्यक्ष को खुलेआम कहते सुना गया कि आप इस विषय को लेकर लिखिए।जबकि कोतमा में इंडोर स्टेडियम के निर्माण में धांधली की जांच के लिए स्थानीय प्रशासन या सरकारी एजेंसियों को देखना चाहिए।
निर्माण कार्य में विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देना आवश्यक होता है सर्वप्रथम निर्माण सामग्री निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता उच्चतम स्तर की होनी चाहिए। डिज़ाइन और प्लान निर्माण के लिए डिज़ाइन और प्लानिंग में गुणवत्ता का ध्यान रखना आवश्यक है। निर्माण तकनीक निर्माण में उपयोग की जाने वाली तकनीक और प्रक्रियाओं में गुणवत्ता का ध्यान रखना आवश्यक है श्रमिकों की दक्षता निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों की दक्षता और अनुभव में गुणवत्ता का ध्यान रखना आवश्यक है। निरीक्षण और परीक्षण निर्माण के दौरान और उसके बाद निरीक्षण और परीक्षण में गुणवत्ता का ध्यान रखना आवश्यक है।
शासन द्वारा इन पहलुओं पर ध्यान देकर गुणवत्ता युक्त कार्यों का ही निर्माण सुनिश्चित किया जाना चाहिए किंतु सभी नियमों को तक में रखकर केवल ठेकेदार के भरोसे पर काम करवाना नगर पालिका परिषद कोतमा की भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करता है। इस भ्रष्टाचार में नगरीय निकाय के कार्यपालन यंत्री का भी विशेष छत्रछाया रहती है जिसके चलते गुणवत्ता के साथ समझौता होना आम बात हो गई है।
*इनका कहना है*
जब हम इस निर्माण के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने कहा आज रविवार है कल सोमवार को इंजीनियर को भेज कर दिखा लेता हूं
*अजय सराफ, नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा*