समाचार 01 फ़ोटो 01

गांजा मामले में फरार, सट्टा पट्टी काटते व फरार वसूली वारण्टी गिरफ्तार

अनूपपुर 

बिजुरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा में 04 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना बिजुरी के अपराध क्र. 276/21 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट में  एक हुंडई वर्ना कार क्र. सीजी 04 KR 9688 से दिनांक 24 सितंबर 2021 को 140 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया था, जिसका आरोपी अपराध कायमी दिनांक से फरार चल रहा था, जिसकी काफी पता तलास की गई, जो आरोपी राहुल चौधरी पिता चुन्नु चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी वार्ड क्र. 14 कुम्हारी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग छ.ग. को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 

*02 आरोपियों गिरफ्तार*  

बिजुरी पुलिस द्वारा अवैध सट्टा खिलाने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है। मुखबिर द्वारा बिजुरी पुलिस को सूचना दी गई कि दो व्यक्ति अलग अलग स्थानो में  सट्टा खिला रहे है, जिसे घेराबंदी कर पकडा जा सकता है। सूचना पर बिजुरी पुलिस द्वारा कपिलधारा कालोनी एवं समनाटोला में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जो कपिलधारा कालोनी में सागर मण्डल पिता लखन मण्डल उम्र 45 वर्ष निवासी कपिलधारा कालोनी बिजुरी एवं समनाटोला में राकेश साहु पिता रामगोपाल साहु उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड क्र्. 15 समनाटोला के मौके पर अवैध सट्टा काटते पाए जिनके पास से सट्टा पर्ची,  पेन एवं नगद 1900 रुपये जप्त किया । अतः उक्त  आरोपी के विरुद्ध थाना बिजुरी में धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

*फरार वसूली वारंटी गिरफ्तार*

वसूली वारंटी अभियान के तहत थाना बिजुरी की टीम द्वारा प्र0क्र 2/25धारा 125(3) के अनावेदक बेसाहू पिता अचन दास उम्र 30 वर्ष निवासी लोहसरा का पता तलाश किया गया जो काफी समय फरार चल रहा था जिसको ग्राम लोहसरा से गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कोतमा मे पेश किया गया।  

समाचार 02 फ़ोटो 02

पीआरटी महाविद्यालय के विद्यार्थियों का एक दिवसीय अमरकंटक में शैक्षिक भ्रमण

अनूपपुर

महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण के तहत राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक का दौरा कराया गया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना था। विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने शिक्षा, अनुसंधान और नवीनतम शैक्षिक प्रौद्योगिकियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के प्रमुख विभागों, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों का भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने विभिन्न शैक्षिक संसाधनों के बारे में विस्तार से जाना। साथ ही, विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के परिसर और उसकी उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया। इस शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की दिशा में मार्गदर्शन मिला और उन्हें अपने भविष्य के बारे में नई जानकारी प्राप्त हुई।

योग के महत्व और इसके लाभों के बारे में विस्तार से बताया। इस विशेष सत्र में  योग को मानसिक, शारीरिक और आत्मिक संतुलन बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण साधन बताया। उन्होंने योग के विभिन्न आसनों और प्राणायाम तकनीकों की विधि को समझाते हुए विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि नियमित योग अभ्यास से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि मानसिक तनाव और चिंता को भी कम किया जा सकता है।विद्यार्थियों ने इस सत्र का पूरा लाभ उठाया और अब वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित हैं। प्रोफेसर की जानकारी और मार्गदर्शन ने विद्यार्थियों को योग के प्रति एक नई दृष्टि दी। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत साबित हुआ और उन्होंने अपनी शैक्षिक यात्रा को और अधिक प्रेरित करने का संकल्प लिया।

समाचार 03 फ़ोटो 03

अज्ञात युवक का रक्त रंजित मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

अनूपपुर

अनूपपुर थाना कोतवाली अंतर्गत 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बरबसपुर से ग्राम भोलगढ़ पगडंडी मार्ग में एक लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का रक्त रंजित शव मिला है, प्रथम दृष्टया से हत्या की आशंका जताई जा रहीं हैं मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
इसरार मंसूरी, एसडीओपी सुमित केरकट्टा, थाना प्रभारी अरविंद जैन के साथ डॉग स्कॉट, एफएसएल टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण एवं जांच की जा रही है। मृतक कहा से आया, मौत का कारण क्या है, सभी एंगल से पुलिस जांच में जुट गई हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम व जांच के बाद आ सकती है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों का भोपाल में शैक्षणिक भ्रमण, शिक्षा और अनुभव का संगम

अनूपपुर

संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज, अनूपपुर के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान देने के उद्देश्य से एक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को चिकित्सा क्षेत्र में आधुनिकतम सुविधाओं और तकनीकी विकास से परिचित कराना था। विद्यार्थियों को भोपाल स्थित प्रसिद्ध *एम्स हॉस्पिटल,अपोलो सेज हॉस्पिटल एवं सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें चिकित्सा सुविधाओं की उच्चतम मानकों का अनुभव प्राप्त हुआ।

भोपाल का भ्रमण: एम्स,अपोलो सेज हॉस्पिटल एवं सागर हॉस्पिटल 
ये सभी हॉस्पिटल भारत के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में से एक है, जो उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। यहां विभिन्न चिकित्सा विभागों में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, अत्याधुनिक उपकरणों और चिकित्सा विज्ञान में नवाचारों से विद्यार्थियों को रूबरू कराया गया। हॉस्पिटल के विभिन्न वार्ड्स, ऑपरेशन थिएटर, पैथोलॉजी लैब्स और अन्य चिकित्सा विभागों का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन और संचालन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने अस्पताल के विभिन्न पहलुओं को समझा, जैसे- रोगियों का उपचार, चिकित्सा कर्मियों का कार्य, नई मेडिकल तकनीकियों का उपयोग, और कैसे अस्पताल में मरीजों को सबसे बेहतर देखभाल दी जाती है। उन्हें यह भी बताया गया कि कैसे एक हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि को सही तरीके से संचालित किया जाता है।  
  
संकल्प ग्रुप का यह हमेशा से उद्देश्य रहा है कि विद्यार्थियों को सिर्फ शिक्षा दी जाए, बल्कि उन्हें एक सशक्त और आत्मनिर्भर पेशेवर बनाने के लिए प्रायोगिक अनुभव भी दिया जाए। संकल्प पैरामेडिकल कॉलेज का प्रयास है कि विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा के दौरान ही वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों और कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाए, ताकि वे भविष्य में अपने पेशेवर जीवन में सहज रूप से प्रवेश कर सकें। 
महाविद्यालय द्वारा आयोजित यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए एक अनूठा अवसर था, जो उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में काम करने के तरीके, मरीजों के साथ संवाद, रोगियों के इलाज के नए तरीके, और चिकित्सा उपकरणों के उपयोग की जानकारी देने में सहायक साबित हुआ। इस भ्रमण ने विद्यार्थियों को चिकित्सा क्षेत्र में काम करने के तरीके को समझने के साथ-साथ यह भी बताया कि विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाओं का संचालन कितना चुनौतीपूर्ण और जिम्मेदारीपूर्ण कार्य होता है। यह भ्रमण विद्यार्थियों को अपने करियर के प्रति और अधिक प्रेरित करेगा।
 
समाचार 05 फ़ोटो 05

ओलंपियाड राज्य स्तर की परीक्षा में हंशिका आहूजा की सहभागिता, विद्यालय को मिला सम्मान

अनूपपुर

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र ओलंपियाड 2024-25 की भोपाल में आयोजित राज्य स्तर अंग्रेजी ओलंपियाड की परीक्षा में जिला अनूपपुर से जैतहरी के प्राथमिक विद्यालय गोबरी की छात्रा कुमारी हंशिका आहूजा ने अंग्रेजी विषय की वर्ड पावर चैंपियनशिप परीक्षा में सहभागिता करते हुए विद्यालय को सम्मान दिलाया है। हंशिका आहूजा पिता अमित कुमार आहूजा कक्षा 5 में पढ़ती है और कम उम्र में ही बहुत ही होनहार होने के साथ साथ ऊर्जावान छात्रा है। विदित है कि इसके पूर्व भी शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोबरी के संकुल प्रभारी हर प्रसाद तिवारी, सीएसी जितेंद्र कुमार गुप्ता, शिक्षक इमरान खान तथा शिक्षिका गिरिजा सोनी के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर और जिला स्तर पर आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में हंशिका आहूजा ने अंग्रेजी विषय और गणित विषय में अनूपपुर जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया था। हंशिका आहूजा के अनूपपुर जिले में प्रथम स्थान लाने एवं राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड वर्ड पावर चैंपियनशिप में सहभागिता लेने पर विद्यालय के शिक्षकों ने तथा सिन्धी समाज के सभी लोगों ने बधाई देते हुए और भी आगे अच्छी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने हेतु शुभाशीष दिया। हंशिका आहूजा ने राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड वर्ड पावर चैंपियनशिप में सहभागिता करते हुए जैतहरी नगर व शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोबरी को सम्मान दिलाया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

खेल-खेल में दोस्तो के साथ झूला झूलते समय बालक की गर्दन रस्सी में फंसी, हुई मौत

शहडोल 

जिले में सोहागपुर थाना क्षेत्र के जरहा गांव में एक 11 वर्षीय बालक की झूला झूलते समय अचानक जान जाने की घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। राजकुमार सिंह, जो विक्रम सिंह का पुत्र था, अपने मामा के घर पर खेलते समय झूले में गर्दन फंसने के कारण फांसी पर लटक गया और उसकी मौत हो गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया, राजकुमार अपने दोस्तों के साथ झूला झूल रहा था। अचानक उसकी गर्दन झूले में फंस गई और वह फांसी लगने के कारण लटक गया। घटना के समय वहां अन्य बच्चे भी मौजूद थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि राजकुमार को झूले में फांसी लग गई है, तो वे डर कर भाग गए।

राजकुमार जब घर काफ़ी समय तक नहीं आया तो कुछ समय बाद उसके मामा और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। उन्हें राजकुमार का गला फंदे में फंसा देख उसे निकाल नजदीकी अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। 

थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि राजकुमार सिहं पिता विक्रम सिंह (11) वर्ष निवासी नौगवां थाना बुढार का रहने वाला था और वह काफी समय से अपने मामा के घर जरहा थाना सोहगपुर में रह कर पढ़ाई करता था। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस में पड़ताल कर रही है। मामले पर मर्ग कायम किया गया है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

बांधवगढ़ में आए बायसनो में से दो बायसनो ने नन्हे मेहमानों को दिया जन्म

विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ बायसनो की बसाने के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व आए बायसनो ने दो नन्हे मेहमानों को बाड़े में जन्म दिया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 24 फरवरी को 6 ट्रिप में 22 बायसन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लाये गये थे। बायसनो को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कल्लवाह परिक्षेत्र के बाड़े में रखा गया है। नन्हे मेहमानों की जानकारी के बाद टाइगर रिजर्व के अधिकारी और कर्मचारी उत्साहित है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कल्लवाह परिक्षेत्र में गौर को रखा गया है। जंगल में 20 हेक्टेयर का बाडा बनाया गया है। जहां पर की बायसनो की पानी और खाना की व्यवस्था है। इसी बाडे बायसनो ने दो बच्चों को जन्म दिया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया कि गौर ने दो बच्चों को जन्म दिया है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से गर्भवती गौर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व आई थी। यहां का वातावरण के लिए अच्छा है। मां और बच्चे स्वस्थ हैं। पूरा प्रबंधन बच्चों की देखभाल में लगा हुआ है। डॉक्टर भी निगरानी में जुटे रहते हैं।

समाचार 08 फ़ोटो 08

बाघ के हमले से अधेड़ की हुई मौत, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

उमरिया

जिले के जनपद पंचायत मानपुर इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम चनसुरा में टाइगर के हमले से एक और इंसान की जान चली गई। जुदधु पिता फज्जी कोल (50 वर्ष) पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को वन क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी

*दूसरी मौत, दहशत में ग्रामीण*

गौरतलब है कि सालभर पहले इसी इलाके में भूरी बाई पति मेजाजी कोल पर भी टाइगर ने हमला किया था। उस घटना में बाघ महिला को जबड़े में दबाकर जंगल की ओर चला गया था, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। अब एक और इंसानी मौत से गांव में भय और आक्रोश दोनों बढ़ गए हैं

*एहतियात बरतने के निर्देश*

वन विभाग की टीम का मानना है कि टाइगर घटना स्थल के आसपास ही मौजूद हो सकता है, इसलिए ग्रामीणों को जंगल में न जाने और सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पनपथा बफर परिक्षेत्र के उत्तर पलझा बीट के पास, आरएफ 632 के करीब स्थित है, जहां बाघ का मूवमेंट पहले भी देखा गया है

*ग्रामीणों में आक्रोश*

लगातार बढ़ते टाइगर हमलों से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और वन विभाग सिर्फ चेतावनी देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहा है, लेकिन बाघ से सुरक्षा के ठोस उपाय नहीं किए जा रहे। अब सवाल यह उठता है कि क्या वन विभाग टाइगर के मूवमेंट पर नजर रख पाएगा? क्या इस क्षेत्र में मानव-बाघ संघर्ष को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे, या फिर ऐसे हमले लगातार जारी रहेंगे?

समाचार 09

नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के थाना करनपठार के द्वारा महिला थाना जिला डिण्डौरी की अपराध डायरी अप. क्र. 00/2025 धारा 64 (2) (f),65 (1),351(3) बी.एन.एस. धारा 3.4.5(n),6 पाक्सो एक्ट की आनलाईन सीसीटीएनएस साफ्टवेयर के द्वारा कायमी प्राप्त होने पर थाना करनपठार में दर्ज अपराध क्र. 72/2025 धारा- 64 (2) (f),65 (1),351(3) बी.एन.एस. धारा 3.4.5(n),6 पाक्सो एक्ट की कायमी किया जाकर नाबालिंग बच्ची के साथ जबरन बलात्संग के आरोपी- मनीष मांझी निवासी कछराटोला थाना करनपठार जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया 

समाचार 10

अवैध रेत के विरुद्ध कार्यवाही           

अनूपपुर                                

मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम बरबसपुर में घेराबंदी कर हाईवे रोड में एक नीले रंग का आईसर कम्पनी का ट्रेक्टर क्रमांक MP 65 AA 1349 ट्राली सहित जाते मिला जिसे रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया जिससे ट्रेक्टर चालक ओम प्रकाश चौधरी पिता विशाल चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना भालूमाडा के कब्जे से उक्ट ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत (खनिज) जप्त किया जाकर थाना लाकर सुरक्षार्थ खडा कराया गया एवं अपराध क्रमांक 124/2025 धारा 303(2) 317(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है ।  

समाचार 11

ट्रेन से युवक गिरकर हुआ घायल

उमरिया

शहड़ोल जिले के बुढ़ार के नवगई गाँव निवासी घनश्याम सिंह (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वे पूरी-वलसाड़ ट्रेन से रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य जा रहे थे, लेकिन रास्ते में घुनघुटी और मुदरिया स्टेशन के बीच अचानक ट्रेन से गिर गए। हादसे के बाद, रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक गैंगमैन ने घायल अवस्था में पड़े युवक को देखा और तत्काल अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से घनश्याम को पाली अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए उमरिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget