शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
शहड़ोल
शहडोल नगर में संचालित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान शिवानी पैरामेडिकल कॉलेज शहडोल में अध्ययनरत बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष सत्र 2021-22 के छात्र छात्राओं का परीक्षा परीणाम मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा घोषित हुआ, जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष के समस्त विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट रहा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिस्पर्धात्मक रूप से अध्ययन करते हुए उत्कृष्ट अंक अर्जित किए और महाविद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। विदित हो कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के संज्ञान में लेने के बाद सत्र 2020 से रूकी हुई परीक्षाएं संपन्न हुई। सत्र 2021-22 बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष की परीक्षायें माह सितंबर 2024 में म.प्र.आयु.वि.वि. जबलपुर द्वारा संपन्न कराई गई थी, जिसमें विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग और निष्ठा के साथ परीक्षा में शामिल हुए और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। महाविद्यालय में अध्ययनरत सत्र 2021-22 बी.एस.सी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा हेमपुष्पा ने 78.80% के साथ प्रथम स्थान, छात्रा जानकी देवी ने 78.10% के साथ द्वितीय स्थान तथा छात्रा लक्ष्मी सिंह ने 78.00% के साथ तृतीय स्थान अंक अर्जित कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक डॉ. डी.के. द्विवेदी ने बताया कि इस कॉलेज में नर्सिंग का यह दूसरा बैच था। प्रथम बैच सत्र 2020-21 का परीक्षा परिणाम माह दिसम्बर 2024 में आया था जिसमें सभी छात्र-छात्रायें शत-प्रतिशत उत्र्तीण हुये थे और यह दूसरा बैच सत्र 2021-22 का भी 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देखकर हम समस्त संस्थाजन बहुत खुश और गौरवाविन्त महसूस कर रहे हैं। संस्था के निदेशक ने इस सतत् 100 प्रतिशत सफलता के लिये पूरा श्रेय संस्था के सभी नर्सिंग फैकल्टी श्रीमती मंगला श्रीवास, सुनील प्रजापति, प्रतिमा विश्वकर्मा, रामेश्वर प्रजापति, प्रीति विश्वकर्मा, यास्मीन बी, दीपांजलि पटेल, पूजा कुशवाहा, रमा सिंह परस्ते, करीना चौधरी, खुशबू सोनी, सीता पनिका, काजल पॉल, अर्चना सिंह, अनुराधा सोनी, नैना कोल इत्यादि को दिया है। यह हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिये गौरव का क्षण है। परीक्षा परिणाम देखकर महाविद्यालय परिवार और सभी विद्यार्थियो में खुशी की लहर है।