समाचार 01 फ़ोटो 01

उपसंचालक कृषि व परियोजना संचालक एनडी गुप्ता 2.29 करोड़ के गबन मामले में निलंबित

अनूपपुर

तत्कालीन उपसंचालक कृषि व परियोजना संचालक किसान कल्याण विभाग अनूपपुर नारायण दास गुप्ता के विरूद्ध आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ईओडब्लू द्वारा 11 फरवरी को भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज किया था। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व गबन का दर्ज प्रकरण शासन की 02 करोड 29 लाख से अधिक की राशि का गबन हुआ है। प्रकरण में ईओडब्लू की जांच के बाद सही पाये जाने पर मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद उप संचालक कृषि अनूपपुर एन. डी. गुप्ता फरार चल रहे थे। जिस पर शासन ने उपसंचालक कृषि अनूपपुर एन. डी. गुप्ता को निलंबित कर दिया।

जानकारी अनुसार किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय ने एन.डी. गुप्ता, उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं परियोजना संचालक आत्मा समिति, जिला अनूपपुर के विरूद्ध डी.एम.एफ. से प्राप्त राशि का दुरूपयोग पाए जाने के कारण कलेक्टर अनूपपुर द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव पर उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं परियोजना संचालक आत्मा समिति को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (क) अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जबलपुर संभाग जबलपुर रहेगा। निलंबन अवधि में गुप्ता को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। ज्ञात हो कि विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल अनूपपुर की न्यायालय ने गत दिनों उप संचालक एन. डी. गुप्ता अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दी हैं।

समाचार 02 फ़ोटो 02

अपराधिक प्रवृत्ति छात्र पर मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार,कॉलेज से निलंबन हेतु सौंपा ज्ञापन 

अनूपपुर

शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में अध्यनरत बीए प्रथम वर्ष का छात्र सूरज श्रीवास्तव जो आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त है जिनका आचरण सभी प्रकार से दूषित होने के कारण थाना अनूपपुर में मामला दर्ज हुआ है जिसे कॉलेज से भी निलंबित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है।

*थाने में दर्ज हुआ अपराध*

फरियादी लाल पटेल पिता मूलचंद पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी खुर्द थाना कोतवाली जिला अनूपपुर द्वारा उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट लेख कराया कि मैं शासकीय तुलसी महाविद्यालय में एमए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा हूं आज दिनांक 20 मार्च 2025 को मैं तुलसी महाविद्यालय के प्रांगण में अपने साथी छात्र छात्राओं के साथ बातचीत कर रहा था तभी सूरज श्रीवास्तव पिता विजय श्रीवास्तव निवासी शांतिनगर अनूपपुर जो तुलसी महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है जो हम लोगों के पास से मां बहन की गालियां देते हुए निकला तब मैं बोला कि यहां छात्राएं भी खड़ी है क्यों गाली दे रहे हो तब सूरज श्रीवास्तव बोलने लगा कि तुम जानते नहीं हो मुझे बाहर मिलो तब मैं तुम्हें बताता हूं फिर करीब 12:40 बजे मैं तुलसी महाविद्यालय के गेट के बाहर रोड पर आया तभी सूरज श्रीवास्तव अपने हाथ में एक लोहे का तेज धारदार लंबा बांका हथियार लेकर चमकाने लगा तथा मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तब मौके पर उपस्थित सचिन पटेल द्वारा अपने मोबाइल से वीडियो बनाया गया व प्रियांशी तिवारी, राहुल पटेल तथा अन्य लोग आकर बीच बचाव किया तब सूरज श्रीवास्तव कहने लगा कि आज तो बच गया दोबारा मिलेगा तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा यह कहते हुए धमकी देकर चला गया मारपीट से मेरे गर्दन में चोट लगी है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाए। जिस पर कोतवाली थाना अनूपपुर द्वारा स्वयं 4:40 बजे उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए धारा 296115(2),351(3), 25(2) भारतीय न्याय संहिता बी एन एस 2023 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है एवं दिनांक 21 मार्च 2025 को धारदार हथियार बांका जप्त करते हुए आरोपी सूरज श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

*कॉलेज से निलंबन हेतु सौंपे ज्ञापन*

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव सचिन पटेल की अगुवाई में शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें लेख है कि महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा जो कि दुर्भाग्य से इसी कॉलेज में रेगुलर छात्र के रूप में अध्यनरत सूरज श्रीवास्तव जो बी ए प्रथम वर्ष के छात्र हैं जो सरे आम अध्यनरत छात्र छात्राओं को मां बहन की गाली गलौज करते हैं जिनको हमारे महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा विरोध किए जाने पर अपने बाहरी गुंडो को लेकर महाविद्यालय के ही नियमित अध्यनरत छात्रों को धारदार हथियार बांका लेकर मारने की कोशिश करता है जिसका एफ आई आर अनूपपुर कोतवाली में भी किया गया है ऐसे अपराधी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को महाविद्यालय से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए यदि महाविद्यालय प्रशासन दो दिवस के अंदर अपराधिक प्रवृत्ति के उक्त छात्र पर कार्यवाही नहीं करती है तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।

समाचार 03 फ़ोटो 03

41 दिन बाद फिर जिले के धनगंवा के जंगल मे पहुँचा हाथी, वनविभाग ने दिए सतर्कता के निर्देश

अनूपपुर 

जिले के जैतहरी क्षेत्र में स्थित धनगवां के जंगल में गुरुवार की देर रात छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा को पार कर एक हाथी फिर से पहुंचकर शुक्रवार के दिन विश्राम कर रहा है, एक अकेले हाथी के फिर से आने पर वनविभाग के द्वारा आम जनों को सतर्क एवं सचेत रहने हेतु निर्देश जारी करते हुए निगरानी कर रहे हैं।

विदित है कि 41 दिन बाद फिर से एक दांत वाला एक नर हाथी 20 मार्च को पूरे दिन छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन मंडल एवं वन परिक्षेत्र अंतर्गत शिवनी बीट के जंगल क्रमांक 2039 जो घिनौची एवं डडि़या गांव के समीप है में पूरा दिन व्यतीत करने बाद, देर शाम जंगल के पहाड़ से उतरकर मालाडा़ड गांव के समीप कालीनाला के बांध में नहाने बाद पटौराटोला में स्थित विशंभर सिंह के खेत में लगे गेहूं की फसल एवं जोगी के बांडी में लगे केला को अपना आहार बनाते हुए, देर रात गूजरनाला पार कर मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत चोलना के चोलना गांव में प्रवेश कर विचरण करता हुआ, बचहाटोला एवं कुकुरगोड़ा गांव के मध्य पूर्व पटवारी के खेत में लगे गेहूं की फसल को अपना आहार बनाते हुए पूरी रात चल कर शुक्रवार की सुबह वन परिक्षेत्र क्षेत्र जैतहरी के धनगवां बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है, एक बार फिर से एक हाथी के अनूपपुर जिले में प्रवेश कर विचरण करने पर वनविभाग के द्वारा ग्राम पंचायतो एवं ग्रामीणों को सतर्कता बरतने एवं सचेत रहने, दिन एवं रात के समय अकेले नहीं चलने,गांव से बाहर एवं जंगल के समीप अलग तरह से खेतों में घर बनाकर रह रहे ग्रामीणों से शाम होते ही सुरक्षित स्थान पर रहने, हाथी के साथ किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान शासन के निर्देशानुसार हाथी विचरण क्षेत्र से प्रभावित ग्रामों में हाथी की सुरक्षा को देखते हुए विद्युत लाइन बाधित रखी गई, हाथी के विचरण पर वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा परिक्षेत्र सहायक एवं वनरक्षकों,सुरक्षाश्रमिकों ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ हाथी के विचरण पर रात भर गस्ती कर नजर बनाए रखें हैं, कई दिनों से प्राय:यह देखा जा रहा है कि यह हाथी अपने एक अन्य साथी से मिलने के उद्देश्य में रात के समय तेज-तेज से आवाज कर पैरो को जमीन में पटक कर मिलने या बुलाने का संदेश देने का प्रयास कर रहा है, पूर्व में भी हाथियों द्वारा इस तरह के संदेश करते हुए एक दूसरे को बुलाकर एक साथ होकर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण अंचलों में विचरण कर चुके हैं।

समाचार 04 फ़ोटो 04

राजेश मेडिकल की लापरवाही, फार्मासिस्ट गायब, दवाइयो के दुरुपयोग की आशंका, मांगा रिकॉर्ड

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार जिले में ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा मेडिकल दुकानों का सतत रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में एनसीओआरडी टीम के तहत ड्रग इंस्पेक्टर अनूपपुर एवं पुलिस विभाग कोतमा की संयुक्त टीम ने अनूपपुर जिले के कोतमा में राजेश मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्रग लाईसेंस वैध पाया गया, किन्तु रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गए एवं दवाओं की बिक्री मेडिकल स्टोर के कर्मचारी द्वारा करते हुए पाया गया। इस दौरान मेडिकल में कुछ ऐसी दवाइयों का स्टॉक पाया गया जिनका दुरुपयोग किया जा सकता है। उपस्थित कर्मचारी से इन दवाओं के क्रय विक्रय का पूरा रिकॉर्ड तीन दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। यदि समय-सीमा में दवाईयों के रिकार्ड प्रस्तुत नही किए जाते हैं, तब रिकॉर्ड प्रस्तुत नही करने व अनियमितता पाए जाने पर संबंधित मेडिकल स्टोर के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही का उद्देश्य अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाना और चिकित्सा नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

जीवन बीमा के नियमों में बदलाव के विरोध में रामलीला मैदान में अभिकर्ताओ ने किया विरोध 

अनूपपुर

कोतमा शाखा अध्यक्ष आरबीएस बघेल एवं मध्य  जोन उपाध्यक्ष सुनील निगम के नेतृत्व में अभिकर्ताओं ने रामलीला मैदान पहुंचकर नियमों के बदलाव का किया विरोध जताया। जीवन बीमा नियमों के बदलाव के विरोध में रामलीला मैदान में लाखों अभिकर्ता एकत्रित हुए। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया यूनियन की संयुक्त नेतृत्व के विरोध प्रदर्शन पर देश के कोने-कोने से भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने रामलीला मैदान दिल्ली में पहुंचकर सरकार के नीतियों का विरोध किया यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली में हुआ, जहां 9 लोकसभा सांसद और 2 राज्यसभा सांसद मौजूद थे। सभी सांसदों ने अभिकर्ताओं की मांगों का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि वे इन मांगों को संसद में रखेंगे।अभिकर्ताओं की मुख्य मांगें हैं बोनस दर बढ़ाना जीवन बीमा धारकों को अधिक ब्याज दर देना।जीवन बीमा पर लगने वाले जीएसटी को हटाना। जीवन बीमा प्रीमियम पर आयकर में छूट देना। अभिकर्ताओं का कमीशन बढ़ाना बैंकों को जीवन बीमा करने से रोकना। सभी शाखाओं में रिवाइवल और मैच्योरिटी की सुविधा देना।हेल्थ इंश्योरेंस और मोटर दुर्घटना बीमा करने की सुविधा देना।

समाचार 06 फ़ोटो 06

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

अनूपपुर

मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में अचानक  मौसम बदला सुबह से ही आसमान में घना काला बादल छाया रहा, 11 बजे से रिमझिम फुहार होती रही लेकिन  मौसम अचानक फिर बदला और 12 बजे से 2 बजे तक बादल दो घंटे झूम कर झमाझम बारिश करते रहे, इससे मौसम अप्रत्याशित ढंग से बहुत ठंडा हो गया दो-तीन दिनों तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था, वह अचानक 24 डिग्री सेल्सियस आ गया 6 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज हुई, वहीं न्यूनतम तापमान भी काफी नीचे आ गया, दोपहर 2 बजे न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, पवित्र नगरी अमरकंटक में झमाझम हुई वर्षा से मौसम खासा सुहाना ठंडक भरा हो गया है, इससे पर्यटक तीर्थ यात्री काफी खुश नजर आए। पवित्र नगरी अमरकंटक आए दूरस्थ अंचलों के पर्यटक तीर्थ यात्री अमरकंटक के बदले खुशनुमा मौसम का भरपूर आनंद लिया । बदले हुए मौसम से प्रफुल्लित एवं खुशी खुशी पर्यटन स्थलों का घूम घूम कर  लुत्फ़ उठाते रहे। ऐसे खुशनुमा मौसम की उन्होंने परिकल्पना तक नहीं की थी ।

समाचार 07 फ़ोटो 07

जहरीला पदार्थ खाने पर उपचार दौरान वृद्ध की मौत

अनूपपुर

जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारण से जहरीला पदार्थ खाने पर 65 वर्षीय वृद्ध की उपचार दौरान मौत होने की सूचना पर अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोतमा थाना अंतर्गत लालपुर गांव के निवासी 65 वर्ष की देवशरन साहू पिता महादेव साहू ने गुरुवार की दिन रात अज्ञात कारणों से घर पर जहरीला पदार्थ खाने से गंभीर होने पर परिजनों द्वारा कोतमा अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराए जाने बाद बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया वृद्ध की उपचार दौरान शुक्रवार की दोपहर मौत हो जाने की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपते हुए जांच प्रारंभ की।

समाचार 08 फ़ोटो 08 

मादक पदार्थ गांजा जप्त मामले में 3 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

मुखबिर की सूचना पर 8 मई 2022 को शिवलहरा घाट केवई नदी भालूमाडा में रेड कार्यवाही कर आरोपी मनोज अगरिया पिता मानसाय अगरिया निवासी ग्राम छिडमिडी के कब्जे से एक झोले में कुल 7 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा रखा पाये जाने से मादक पदार्थ गांजा एवं पल्सर मोटर सायकल को मौके से जप्त किया जाकर आरोपी मनोज अगरिया पिता मानसाय अगरिया निवासी छिडमिडी को गिरफ्तार किया गया था, तथा अपराध क्र. 234/2022 धारा 8/20(B) एन डी पी एस एक्ट का कायम किया गया था, आरोपी पहरु उर्फ सम्हारु पिता रामलाल यादव निवासी भाद का जो मौके जंगल झाडी का फायदा उठाकर फरार हो गया था जो लगातार फरारी काट रहा था, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

समाचार 09 फ़ोटो 09

अचानक मौसम ने बदली करवट. दोपहर बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, इन फसलों को हुआ नुकसान

शहडोल 

शहडोल जिले में अचानक मौसम ने करवट बदल ली और शुक्रवार की तड़के ठंडी हवाएं चलने लगीं। सुबह से ही घने बादल छाए रहे। दोपहर में तेज गर्जना के साथ बारिश हुई साथ ही ओलावृष्टि हुई है। छोटे-छोटे ओलों से खेतों में फसलों को नुकसान भी पहुंचा है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक इसी तरह से मौसम रहेगा, और बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है।

*गेहूं, सरसों, चना को पहुंचा नुकसान*

खेतों में खड़ी गेहूं की फसल तेज हवाओं के कारण गिर रही है। किसान अरुण तिवारी के अनुसार उनकी मेहनत से तैयार की गई फसल अब खतरे में है। जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं फसलों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो रही है। किसान डॉक्टर बाल्मिक गौतम ने कहा कि खेतों में अभी गेहूं, चने और सरसों की फसल पककर तैयार है। इसे काटने की तैयारी कर रहे थे, इस ओलावृष्टि से इन फसलों को काफी नुकसान हो सकता है।

*आम और महुआ को नुकसान*

तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से महुआ और आम को काफी नुकसान है। ऐसा करुआ के किसान रामपाल चतुर्वेदी का कहना है। उन्होंने बताया कि कई एकड़ में उनके महुआ और आम के बागान हैं। तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि से महुआ और आम के पेड़ में लगे फूल खराब हो रहे हैं। इससे अब आम महुआ की उपज कम होगी।

*क्या कहते हैं वैज्ञानिक*

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर मृगेंद्र सिंह ने बताया कि आने वाले दो दिनों तक मौसम कुछ इसी तरह रहेगा हल्की-हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। खेतों में पकी फसलों को नुकसान है, महुआ और आम को इससे अधिक नुकसान होगा।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget