बैगा महिला की जमीन पर कब्जा कर रहा भू माफिया, कार्यवाही से क्यों डर रहा है प्रशासन- मनीष श्रीवास्तव

बैगा महिला की जमीन पर कब्जा कर रहा भू माफिया, कार्यवाही से क्यों डर रहा है प्रशासन- मनीष श्रीवास्तव


शहडोल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (विधि विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता- मनीष श्रीवास्तव ने कहा कि शहडोल संभागीय मुख्यालय में एक भू माफिया विगत 10 वर्षों से सरकारी जमीनों पर कब्जा करके सैकड़ो लोगों को बेच चुका है और वर्तमान में भी मुख्यालय से लगे हुए समीपस्थ ग्राम सिंदुरी,पटवारी हल्का सिंदुरी, तहसील सोहागपुर, जिला शहडोल में लगभग 22 एकड़ से अधिक जमीनों पर प्लाटिंग करने का काम कर रहा है। जिसमें से अधिकतर जमीन सरकारी हैं जिनका खसरा नंबर 909,914 वह अन्य सरकारी रकवा पर मकान बनाकर बेचा है और कुछ को प्लाट बनाकर बेचा है एक जमीन तो ऐसी  है जिसको 909 नंबर खसरा बताकर एक व्यक्ति को बेचा गया था जिसको जानकारी मिलने पर उसने विरोध किया तो इन लोगों ने उसे जमीन को अपने नाम से वापस कर लिया।

वर्तमान मामला खसरा नंबर 832 में विगत 40 वर्षों से काबिज नीलू बैगा की लगभग 2 एकड़ से अधिक जमीन जो की लक्ष्मी मंदिर से लगी हुई है उस पर यह भू माफिया लगातार जमीन छोड़े और उसमें से आम रास्ता निकालकर अपने बेचे जा रहे प्लाटों में मिलाने की कोशिश कर रहा है जिस कारण से लगातार नीलू बैगा को धमकियां दी जा रही हैं और कह रहा है कि मैं अपने एनजीओ के नाम से कलेक्टर साहब से लीज इस जमीन पर करवा लिया है तो क्या बीजेपी राज में कलेक्टर विलुप्त आदिवासी समाज बैगाओ की जमीन भी लीज में देने लगे हैं।मनीष श्रीवास्तव ने मांग की है कि,मध्यप्रदेश सरकार, संभागीय और जिला प्रशासन इन विख्यात भू माफियाओ तांगड़ी बंधुओं, त्रिपाठी और गुप्ता पर अतिशीघ्र कार्यवाही करे, वरना जनहित याचिका दायर कर इनके जिला बदर, संपत्तियों की जाँच, कार्यवाही,रोक लगायी जायेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget