अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन पर ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना बिजुरी की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर ग्राम बैहाटोला केवई नदी में एक नीले रंग का बिना नम्बर प्लेट का स्वराज्य कम्पनी का ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत खनिज चोरी से उत्खनन कर परिवहन करते हुये केवई नदी में मिला, जिसे पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया उत्खनन/परिवहन के संबंध में काग़ज़ात नहीं होने पर ट्रैक्टर ट्राली सहित रेत खनिज जिसकी कीमत 6 लाख 6 हजार हैं ज़ब्त कर आरोपी चालक ओमप्रकाश साहु पिता दयाराम साहु उम्र 23 वर्ष निवासी कटकोना के विरुध्द थाना बिजुरी में अप० क्र० 94/25 धारा 303(2),317(5) बी एन एस 4,21 खान एवं खनिज अधिनियम,130,177(3), 66, 192A, 177 मोटरयान अधिनियम व 77 केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम का क़ायम कर विवेचना में लिया गया है ।