मारपीट से आई चोट, उपचार दौरान वृद्ध की मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मारपीट से आई चोट, उपचार दौरान वृद्ध की मौत,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


अनूपपुर

पांच माह पूर्व मारपीट से आई चोट पर निरंतर उपचार कराए जाने पर सुबह 66 वर्षीय बृद्ध की जिला अस्पताल अनूपपुर में मौत हो गई जिस पर परिजनों ने मारपीट के कारण मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है,अस्पताल पुलिस द्वारा कार्रवाई की।

घटना के संबंध में बताया गया कि 7 अक्टूबर 2024 अनूपपुर तहसील के सामने बद्री प्रसाद राठौर पिता रामाधीन राठौर एवं पुत्र भगवानदास राठौर 34 वर्ष निवासी भगतबांध के साथ भगवानदास राठौर की पत्नी सरोज राठौर के साथ पूर्व से चल रहे विवाद पर अनूपपुर न्यायालय में खाना खर्चा का प्रकरण विचाराधीन है, जिस पर सामतपुर में समाज के लोगों द्वारा सामाजिक बैठक कराई गई थी, बैठक में अन्य लोगों के समझाये जाने पर दोनों पक्ष तहसील में जाकर शपथ पत्र बनवाने को पहुंचे इसी बीच भगवान दास की पत्नी सरोज राठौर उसका भाई रुद्रप्रताप राठौर,ससुर भीखम राठौर ने गाली-गलौज करते हुए भगवान दास एवं बदी प्रसाद राठौर के साथ मारपीट की, जिससे भगवान दास के शरीर में चोट आई वही बद्री प्रसाद राठौर के सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आने पर कोतवाली अनूपपुर पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 445/24 दर्ज करते हुए कार्यवाही की थी, सिर में गंभीर चोट होने के कारण बद्री प्रसाद राठौर को जिला चिकित्सालय अनूपपुर प्राइवेट चिकित्सालय शहडोल एवं रायपुर में उपचार कराए जाने के साथ तथा बीच-बीच में तबीयत खराब होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराते हुए उपचार कराया, कुछ दिनों में कुछ ठीक हो जाने पर घर ले जाते गए, 6 मार्च को फिर से तबीयत खराब होने पर बद्री प्रसाद राठौर को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया, जिस पर उपचार दौरान मृत्यु हो गई, मृतक के पुत्र भगवान दास राठौर एवं परिजनों द्वारा पूर्व में पत्नी सरोज राठौर, साला रूद्र प्रसाद राठौर एवं ससुर भीखम राठौर तीनों निवासी सामतपुर/अनूपपुर पर पिता बद्री प्रसाद राठौर के साथ मारपीट करने के कारण आई चोट से उपचार दौरान मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मृतक बृद्ध की मृत्यु पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा परिजनों एवं अन्य की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कर डियूटी डॉक्टर से मृतक के शव का पी,एम,करा कर जांच की।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget