अपराधिक प्रवृत्ति छात्र पर मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार, कॉलेज से निलंबन हेतु सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर
शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में अध्यनरत बीए प्रथम वर्ष का छात्र सूरज श्रीवास्तव जो आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त है जिनका आचरण सभी प्रकार से दूषित होने के कारण थाना अनूपपुर में मामला दर्ज हुआ है जिसे कॉलेज से भी निलंबित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है।
*थाने में दर्ज हुआ अपराध*
फरियादी लाल पटेल पिता मूलचंद पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी खुर्द थाना कोतवाली जिला अनूपपुर द्वारा उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट लेख कराया कि मैं शासकीय तुलसी महाविद्यालय में एमए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा हूं आज दिनांक 20 मार्च 2025 को मैं तुलसी महाविद्यालय के प्रांगण में अपने साथी छात्र छात्राओं के साथ बातचीत कर रहा था तभी सूरज श्रीवास्तव पिता विजय श्रीवास्तव निवासी शांतिनगर अनूपपुर जो तुलसी महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है जो हम लोगों के पास से मां बहन की गालियां देते हुए निकला तब मैं बोला कि यहां छात्राएं भी खड़ी है क्यों गाली दे रहे हो तब सूरज श्रीवास्तव बोलने लगा कि तुम जानते नहीं हो मुझे बाहर मिलो तब मैं तुम्हें बताता हूं फिर करीब 12:40 बजे मैं तुलसी महाविद्यालय के गेट के बाहर रोड पर आया तभी सूरज श्रीवास्तव अपने हाथ में एक लोहे का तेज धारदार लंबा बांका हथियार लेकर चमकाने लगा तथा मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तब मौके पर उपस्थित सचिन पटेल द्वारा अपने मोबाइल से वीडियो बनाया गया व प्रियांशी तिवारी, राहुल पटेल तथा अन्य लोग आकर बीच बचाव किया तब सूरज श्रीवास्तव कहने लगा कि आज तो बच गया दोबारा मिलेगा तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा यह कहते हुए धमकी देकर चला गया मारपीट से मेरे गर्दन में चोट लगी है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाए। जिस पर कोतवाली थाना अनूपपुर द्वारा स्वयं 4:40 बजे उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए धारा 296115(2),351(3), 25(2) भारतीय न्याय संहिता बी एन एस 2023 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है एवं दिनांक 21 मार्च 2025 को धारदार हथियार बांका जप्त करते हुए आरोपी सूरज श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
*कॉलेज से निलंबन हेतु सौंपे ज्ञापन*
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव सचिन पटेल की अगुवाई में शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें लेख है कि महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा जो कि दुर्भाग्य से इसी कॉलेज में रेगुलर छात्र के रूप में अध्यनरत सूरज श्रीवास्तव जो बी ए प्रथम वर्ष के छात्र हैं जो सरे आम अध्यनरत छात्र छात्राओं को मां बहन की गाली गलौज करते हैं जिनको हमारे महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा विरोध किए जाने पर अपने बाहरी गुंडो को लेकर महाविद्यालय के ही नियमित अध्यनरत छात्रों को धारदार हथियार बांका लेकर मारने की कोशिश करता है जिसका एफ आई आर अनूपपुर कोतवाली में भी किया गया है ऐसे अपराधी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को महाविद्यालय से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए यदि महाविद्यालय प्रशासन दो दिवस के अंदर अपराधिक प्रवृत्ति के उक्त छात्र पर कार्यवाही नहीं करती है तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।