शिक्षक पर पलटा गिट्टी से भरा ट्रैक्टर, हुई मौत
उमरिया
कहते हैं जिंदगी और मौत का कोई भरोसा नहीं है, वह कभी भी, कहीं भी आ सकती है। इसका सबूत एक बार पुन: नगर के विकटगंज मे देखने को मिला। शनिवार की शाम शिक्षक पुरूषोत्तम बर्मन अपने घर के बाहर आने वाली मुसीबत से पूरी तरह बेखबर खड़े थे, तभी एक ट्रेक्टर आई और अनियंत्रित होकर उन्ही पर जा पलटी। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि पुरूषोत्तम का संभलने का मौका तक मिला और वे गिट्टी के नीचे दब कर रह गये। आनन-फानन मे शिक्षक को निकाल कर जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। रात हो जाने के कारण शव का पीएम नहीं हो सका है। इस घटना से बर्मन परिवार सदमे है। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।