समाचार 01 फ़ोटो 01
महिला प्राचार्य ने नकल करवाने के नाम पर मांगे रुपए, नही देने पर छात्र का चपरासी से फोड़वा दिया सर
*सहायक आयुक्त ने नही सुनी पीड़ित की शिकायत, थाना में नही लिखी शिकायत, एसपी से हुई शिकायत*
अनूपपुर
जिले के आदिवासी अंचल पुष्पराजगढ़ में शिक्षा के मंदिर जहां पर शिक्षक के द्वारा छात्रों व छात्राओं ज्ञान का पाठ पढ़ाने का जिम्मा दिया गया है, वहाँ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर विद्यालय के महिला प्राचार्य ने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे का सर सिर्फ इसलिए फोड़वा कर लहू लुहान करवा दिया, क्यों कि वह नकल करने के लिए घर से पैसे लेकर नहीं आया था। जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि आज भी आदिवासी अंचल के विद्यालय में होने वाली परीक्षाओं में छात्रों को नकल करवा कर किस तरह उनका भविष्य बर्बाद किया जाता है। पहले तो विद्यालय में पूरे वर्ष छात्र छात्राओं को पढ़ाई के नाम पर समय वितीत कराया जाता है, फिर नकल के नाम पर बच्चो से हजारों रुपए कमाया जाता है। राजेंद्रग्राम थाने के ग्राम भर्रा टोला कि यह घटना बताई जा रही है, शासकीय प्राथमिक विद्यालय करौंदी मे कक्षा आठ में पढ़ने वाला 12 वर्षीय दीपक महरा से नकल करवाने के नाम पर 300 रुपये की मांग की गई थी, यह मांग कक्षा के सभी छात्रों से विद्यालय की प्राचार्य शेफाली मैडम द्वारा गई थी, जब दीपक नकल का पैसा लेकर नहीं आया तो विद्यालय की प्राचार्य आग बबूला हो गई और उसने चपरासी जिसका उप नाम गोयल हैं, बच्चे को धक्का देकर विद्यालय से भगा देने को कहा, जिस पर चपरासी द्वारा दीपक को धक्का देने पर वह लोहे के गेट से टकरा कर लहू लुहान हो गया, उसके बाद चपरासी द्वारा दीपक महरा बिना इलाज करवाए बच्चे के पिता अयोध्या प्रसाद की गैरमौजूदगी पर को उसी हालत में घर भिजवा दिया, सूचना पर बच्चे के पिता जब घर पहुँचा दीपक का सर खून बह रहा था, आनन फानन में पिता बच्चे का इलाज कराकर इस पूरे मामले की शिकायत लेकर थाना पुष्पराजगढ़ पहुँचा तो थाने में इसकी शिकायत न सुनकर वहाँ से भगा दिया गया। बच्चे का पिता बच्चे को लेकर पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर शिकायत करने निकला तो किरर घाट पर विद्यालय की शिक्षिका शैफाली मैडम व उनके पति संदीप मिश्रा जनशिक्षक पीड़ित का रास्ता रोककर शिकायत न करने की बात कही, उनकी बात न मानने बच्चे के पिता को जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित पिता अनूपपुर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास पहुँचा तो घंटो इंतजार के बाद विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने कोई सुध नही ली, जब सहायक आयुक्त सरिता नायक आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर कार्यालय से निकलकर कलेक्टर कार्यालय किसी कार्य से जाने लगी तो बच्चे का पिता मैडम के पीछे-पीछे चलकर न्याय की गुहार लगाता रहा लेकिन सहायक आयुक्त सरिता नायक पीड़ित की बात को न सुनते हुए कार्यालय से बाहर निकल गयी, इसी बीच कुछ पत्रकार इस मामले में सहायक आयुक्त से सवाल किया कि मैडम पीड़ित की शिकायत सुने बिना आप कैसे जा सकती है तो इस पर उन्होंने जबाब दिया कि मैं कलेक्ट्रेट मीटिंग में जा रही हूँ, मैने विद्यालय के प्राचार्य को बुलवाया है वो आ जाये फिर मैं देखती हूँ। पीड़ित 40 किलोमीटर दूर से शिकायत करने न्याय की गुहार लगाने आया था मगर सहायक आयुक्त मैडम ने एक न सुनी। पीड़ित पिता अयोध्या प्रसाद मायूस होकर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से लिखित शिकायत करके विद्यालय के प्राचार्य व चपरासी पर कार्यवाही करने के लिए न्याय की गुहार लगाकर घर वापस चला गया। अब देखने वाली बात होगी कि एसपी साहब व सहायक आयुक्त इस मामले में कार्यवाही करते हैं या पूरा मामला ऐसे ही रफा दफा हो जाएगा।
समाचार 02 फ़ोटो 02
महिला की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश
अनूपपुर
जिले के भलमुड़ी कोटवार शिव सहाय द्वारा सूचना दिया था कि मृतिका सेमवती उर्फ डहेरियाइन बैगा पति शिवचरण बैगा उम्र 40 वर्ष निवासी छोट भलमुड़ी थाना रामनगर को आरोपी हीरा सिंह गोंड निवासी बेलिया थाना बिजुरी निवासी छोट भलमुड़ी थाना रामनगर ने हत्या कर दिया है। आरोपी घटना स्थल से भाग गया है। सूचना पर थाना रामनगर पुलिस द्वारा शव को पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है तथा थाना रामनगर में अपराध क्र 53/25 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया जो विवेचना के दौरान आरोपी की पता तलाश की गई, आरोपी हीरा सिंह गोंड उम्र 43 वर्ष को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि मृतिका के साथ 3 वर्षों से पति पत्नी की तरह रहता था तथा मजदूरी कर गुजर बसर करते थे । आरोपी हीरा सिंह, मृतिका सेमवती के शराब पीकर रात में दुसरों के घर रुक जाने, अपने घर न लौटने की वजह से परेशान होकर पत्थर से सिर व चेहरे में गंभीर चोटें पहुंचाकर हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी हीरा सिंह इसके पहले भी 02 शादी कर चुका है । पहली पत्नी आरोपी हीरा से अलग रहती है, जबकि आरोपी के बताए अनुसार दूसरी पत्नी की 04 वर्ष पूर्व बीमारी से मृत्यु हो गई थी । मृतिका सेमवती इसकी तीसरी पत्नी थी।
समाचार 03 फ़ोटो 03
झाड फूक करने की आड मे चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, चांदी की करधन व नगद बरामद
समाचार
रमेश यादव पिता चेतराम यादव उम्र 39 वर्ष खैरीटोला वेंकटनगर का चौकी वेंकटनगर थाना जैतहरी मे रिपोर्ट किया कि में खेती किसानी का काम करता हूँ। 2 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजे करीब मेरे घर पर एक आदमी सुपर स्प्लेण्ड़र एमपी 21 MK 8412 से आया अपना नाम स्ताक खान कटनी का बताया और बोला कि मैं झांड़ फूंक का काम करता हूं तो मैं बोला मेरी पत्नी बीमार रहती है, तो मेरी पत्नी रानी को झांड़ फूंक किया वोला उसके जेवर करधन में तंत्रमंत्र हैं मैं उसको झांड़ कर मंत्र से धो दूंगा तो तुम्हारी पत्नी ठीक हो जाएगी, नही तो लाख रुपये की दवा करवाओगे तब भी आराम नही मिलेगा तो मैं अपनी पत्नी की चांदी की करधन सामने लाकर रख दिया, उसी समय रघुनंदन यादव पड़ोस का आया बताया की मेरे घऱ में भी मेरा बेटा नागेश्वर यादव तीन साल से बाहर है घर नही आया वह वोला की 3000/- रूपये यहा रखो उसमे तंत्र मंत्र है मे झांड़ दूगां तो लड़का 72 घंटे में घर वापस आ जायेगा तो रघुनंदन यादव 3000/- रुपये सामने रख दिया तथा पड़ोस का माधव यादव आया एवं वोला की मेरी दो साल की वेटी आंचल है वह चल नही पाती है तो वह वोला की 3000/- रुपये रखो तो वह वोला की मेरे पास 2600/- रुपये है तो वह वोला इतना ही रख दो झांड़ दूंगा तो माधव 2600/- सामने रख दिया तो वह वोला मैं झांड़ दूंगा तो अपना- अपना पैसा रख लेना तुम्हारी लड़की चलने लगेगी फिर वह कुछ मंत्र पढ़कर राख फूंक कर उड़ा दिया बोला सभी लोग आंख बंद कर लो 10 मिनट तक बंद किये रहना मुझे जाते हुये मत देखना नही तो तंत्र मंत्र काम नही करेगा, फिर से वापस आ जायेगा तो सभी लोग आंख बंद कर लिये थोड़ी देर वाद आंख खोले तो वह व्यक्ति स्ताक मेरी पत्नी की चांदी की 335 ग्राम की करधन एवं रघुनंदन यादव का 3000/- रुपये एवं माधव यादव का 2600/- रुपये, मेरी चांदी की 32000/- रुपये की करधन चोरी करके मोटरसायकल से वहा से भाग गया, आस पास देखे कही नही दिखा मे थाना प्रभारी जैतहरी विपुल शुक्ला के मार्गदर्शन मे तत्परता दिखाते हुये आरोपी स्ताक की पता तलाश हेतु डिंडोरी तरफ रवाना होकर डिंडोरी पहुचकर सूचना के आधार पर आरोपी स्ताक खान पिता रमजान खान उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम जुगीयाकाप थाना एनकेजे तहसील कटनी जिला कटनी को पकड़कर कर आरोपी के कब्जे से एक अदद चांदी की करधन , 5600 रू नगदी रूपये , अपराध मे उपयोग आरोपी का एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल , एक पुरानी इस्तेमाल हीरो होंडा स्प्लेंडर कुल किमती 67600/- जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया।
समाचार 04 फ़ोटो 04
शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ ग्रामीणों ने बरहा टोला में शुरू किया अनशन
अनूपपुर
ग्राम पंचायत खमरिया अनूपपुर तहसील के बरहाटोला ग्राम में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने अनशन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व कोयला इंस्पेक्टर छोटे लाल पटेल ने धन बल का इस्तेमाल कर शासकीय भूमि (आराजी खसरा नंबर 70, 78, 96) पर अवैध कब्जा कर लिया है। इसके अलावा, हल्का पटवारी और राजस्व निरीक्षक ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर निस्तार भूमि को चारों तरफ से घेरकर सार्वजनिक रास्ता बंद कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद पंचराम कोल ने एवं समस्त ग्रामीणों ने अमरकंटक रोड, बरहाटोला यादव मोहल्ला में अनशन शुरू कर दिया। उनकी मांग है कि शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए और सार्वजनिक रास्ता साफ किया जाए। ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे अनशन पर बैठे रहेंगे।
इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी और राजस्व निरीक्षक ने अपने पद का दुरुपयोग कर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि यह भूमि ग्रामीणों के आने-जाने और सार्वजनिक उपयोग के लिए है, लेकिन इसे बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों के अनशन के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे आंदोलन को और बढ़ाएंगे। यह मामला शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करता है। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे और उनके अधिकारों की रक्षा करे।
समाचार 05 फ़ोटो 05
फर्जी नौकरी मामले में पुलिस नहीं दर्ज की एफआइआर, फरियादी लगा रहा थाने का चक्कर
अनूपपुर
एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में 40 वर्षों से पिता का नाम बदलकर सुरेंद्र सिंह पिता रामलाल सिंह नौकरी करता आ रहा था। इसकी शिकायत पुष्पराज सिंह ने कोतमा थाने और एसडीओपी कार्यालय में दर्ज कराई। लेकिन अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। जिसमें फरियादी अभी भी मामला कायम करने थाना और एसडीओपी कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश है। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह पिता रामलाल सिंह वर्तमान निवासी लहसुई कैंप वार्ड नंबर 13 थाना कोतमा में मौजूद है। सुरेंद्र सिंह एनईआईएस नंबर- 2411 33 34 साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के क्षेत्र में नौकरी करते दिसंबर 2024 में कंपनी से रिटायर हो गया। जबकि फरियादी के द्वारा लगातार अक्टूबर 2024 से शिकायत की जा रही है। हालांकि पुलिस ने जांच के नाम पर एसईसीएल जमुना का क्षेत्र के महाप्रबंधक को पत्र लिख जानकारी मांगी, वहीं सुरेंद्र सिंह के बैंक खातों में भी लेनदेन पर रोक लगाने बैंक को पत्र लिखा है। इसके बाद जांच कहां दब गई इसका पता फरियादी को नहीं चल पाया है। अभी भी फरियादी इस आस में है कि फर्जी नौकरी करने वाले सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध पुलिस मामला दर्ज करेगी।
*रामलाल की जगह जंगबहादुर*
दरअसल सुरेंद्र सिंह पिता राम लाल सिंह निवासी ग्राम कोरया है। रामलाल सिंह के द्वारा सुरेंद्र सिंह को उनके बचपन से ही त्याग दिया गया था। तब से सुरेंद्र सिंह लहसुई कैंप कोतमा में रहते आ रहे। इसके बाद सुरेंद्र सिंह के द्वारा अपने पिता का नाम राम लाल सिंह ना लिख कर कॉलरी में अपने पिता की जगह जंगबहादुर सिंह का नाम का सेजरा बनवाकर उपयोग करते हुए फर्जी नौकरी करते आ रहे थे। इसकी शिकायत अब पुलिस के समक्ष की गई है।
*जमीन के दस्तावेजों से आएगी सच्चाई*
बताया गया कि सुरेंद्र सिंह के पिता रामलाल सिंह के नाम ग्राम कोरया तहसील कोतमा खसरा नंबर 39 की जमीन स्थित रही है, जो बाद में उक्त आरजी खसरा नंबर 39 सुरेंद्र सिंह तथा उनके भाई महेंद्र सिंह एवं नरेंद्र सिंह के नाम पर दर्ज की गई है। अगर उक्त जमीन की रिकॉर्ड की जांच की जाए तो सारा मामला साफ हो जाएगा। सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध फर्जी नौकरी के मामले में 14 अगस्त 2024 को महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र में शिकायत की गई, 5 नवम्बर 2024 को सह प्रबंधक निदेशक साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड बिलासपुर में भी दर्ज कराई गई है। महाप्रबंधक कार्यालय के द्वारा नोटिस जारी करते हुए सुरेंद्र सिंह से जवाब मांगा गया। जिसकी संपूर्ण जानकारी कोतमा थाना प्रभारी के द्वारा मांगे जाने पर महाप्रबंधक कार्यालय से उपलब्ध करा दी गई है। लेकिन अभी तक पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की, ये समझ से परे है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
कांग्रेस का हल्ला बोल, मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भीख मांगने की आदत’ वाले बयान पर भड़की कांग्रेस किया विरोध प्रदर्शन
अनूपपुर
मध्यप्रदेश की राजनीति में इस समय भूचाल मचा हुआ है प्रदेश सरकार में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के "भीख मांगने की आदत आम जनता की आदत है" वाले बयान ने कांग्रेस को आक्रामक बना दिया है कांग्रेस ने इसे आम जनता का अपमान बताते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है इसी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बदरा ने 10 मार्च 2025 को बदरा के जमुना गेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुपेश (गुड्डू मिश्रा) और प्रभारी नरेंद्र सिंह मुन्ना ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की जनता मेहनतकश है स्वाभिमानी है लेकिन भाजपा सरकार और उसके मंत्री अब उसे ‘भिखारी’ बताने पर उतर आए हैं उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने जनता को संकट में डाल दिया है और अब जब लोग सवाल पूछ रहे हैं तो मंत्री जी उन्हें ‘भीख मांगने वाला’ बता रहे हैं। 10 मार्च की सुबह 11 बजे कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता बदरा के जमुना गेट पर जुटें और भाजपा सरकार व मंत्री के इस बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। अगर भाजपा के मंत्री जनता को भिखारी समझते हैं तो उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है कांग्रेस नेताओं ने यह कहते हुए भाजपा पर सीधा हमला बोला। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि भाजपा सरकार और उसके मंत्री इस तरह के अपमानजनक बयान देना बंद नहीं करते तो यह विरोध केवल बदरा तक सीमित नहीं रहेगा आने वाले दिनों में पूरे मध्यप्रदेश में आंदोलन होगा, और भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के इस हमले का जवाब भाजपा कैसे देती है क्या मंत्री प्रहलाद पटेल अपने बयान पर सफाई देंगे, या फिर यह राजनीतिक बवाल और बढ़ेगा? फिलहाल, 10 मार्च को बदरा की सड़कों पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से माहौल गरमाया हुआ था और सभी ने ज्ञापन सौंप कर मुख्यमंत्री से तत्काल एक्शन लेने की मांग की है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
नागरिकों ने नही मिल रहा है साफ पानी, बढ़ रहे हैं पीलिया के मरीज, एक माह में 400 मरीज मिले
शहडोल
मेडिकल कॉलेज में धनपुरी से चार बच्चे इलाज के लिए पहुंचे। जांच में पता चला कि इन बच्चों में पीलिया के लक्षण हैं। इसी प्रकार चार से ज्यादा बच्चे निजी क्लीनिक में भी जांच के लिए पहुंचे, जिनमें पीलिया के लक्षण मिले। डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि बच्चों में ऐसी बीमारी के लक्षण पीने के पानी में अशुद्धि से होती है। धनपुरी में पीलिया के लक्षण वाले मरीजों की संख्या में एक माह से इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इससे यहां के नागरिक परेशान हैं। स्थानीय रहवासियों ने आरोप लगाया कि धनपुरी नगर पालिका के जनप्रतिनिधि नागरिकों को पीने का साफ पानी तक मुहैया नहीं करवा पा रहे हैं। बच्चों में पीलिया के जो लक्षण मिल रहे हैं, ऐसा पानी में सीवर का पानी मिलने के बाद होता है। पीलिया के मरीजों को लेकर धनपुरी के शासकीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अभिषेक मिश्रा ने बताया कि धनपुरी स्थित सरकारी अस्पताल में प्रतिदिन 15 से 20 मरीज आ रहे हैं। इनमें बच्चे और किशोर होते हैं। कुछ को दवा देकर घर पर आराम करने की सलाह दी जाती है। कुछ मरीजों की स्थिति गंभीर होने पर भर्ती करने की नौबत आन पड़ती है। यहां बीते एक माह में 4 सौ ज्यादा मरीज पीलिया पीड़ित आ चुके हैं।
अध्यक्ष रविंदर कौर छाबड़ा ने बताया कि कुछ दिन पहले ऐसी शिकायतें आने के बाद पानी की जांच करवाई गई थी। जांच रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं मिला था। अब मामले फिर सामने आ रहे हैं तो एक बार फिर दिखवा लेते हैं कि कहां सुधार की गुंजाइश है। नगर पालिका द्वारा नागरिकों को नलकूप का पानी सप्लाई की जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष शोभाराम पटेल ने बताया कि धनपुरी में पीलिया के मरीजों की संख्या में इजाफा चिंताजनक है। प्रत्येक नागरिक का अधिकार है कि उन्हें उपयोग के लिए साफ पानी मुहैया हो। अगर जिम्मेदार साफ पानी तक उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं तो यह चिंता की बात है। नागरिकों की समस्या दूर नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
समाचार 08 फ़ोटो 08
साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस ने साइबर अपराध से बचने विद्यार्थियों को बताएं टिप्स
उमरिया
साइबर जागरूकता अभियान के तहत पाली पुलिस के द्वारा बिरासिनी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट पाली परिसर में साइबर अपराध परिसरचा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाली एसडीओपी शिवचरण बोहित, बिरासनी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट संस्थापक पवन सम्भर, पुलिस प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, शिक्षक शिक्षक विजय महोबिया में उपस्थित रहे।
पाली एसडीओपी शिवचरण बोहित ने साइबर अपराध एवं उनकी रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साइबर अपराध में प्रयोग होने वाले विभिन्न माध्यमों डेविड कार्ड, एटीएम फ्रॉड, एटीएम एक्सचेंज व एटीएम क्लोन फ्रॉड, फोन कॉल फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, ऑनलाइन लॉटरी, इनाम, केबीसी इत्यादि लिंक भेजने संबंधित फ्रॉड, एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन संबंधित फ्रॉड, गूगल पर गलत कस्टमर केयर नंबर खोजने एवं फेसबुक व व्हाट्सएप संबंधित व अन्य साइबपर अपराधों के बारे में विस्तृत ढंग से जानकारी देने के साथ ही इससे बचाव के टिप्स दिए। आज-कल साइबर अपराधी कॉल करके स्वयं को रिश्तेदार/मित्र बताता है और पैसे भेजने की बात करता है, लेकिन मनी रिक्वेस्ट भेजता है, ओटीपी/यूपीआई पिन डालने पर पीड़ित के खाते से रकम कट जाती है।
प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने विद्यार्थियों को बताया कि यदि किसी के साथ वित्तीय साइबर फ्रॉड होता है तो तुरंत साइबर सेल, संबंधित थाना या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि शीघ्र कार्यवाही कर आपकी मदद की जा सके।कार्यक्रम का आभार व्यक्त इंस्टीट्यूट संस्थापक पवन सम्भर ने किया।साइबर अपराध जागरूकता परिचर्चा के दौरान शिक्षक रतनाकर सिंह,रेनू महोबिया, ज्योति यादव,पुलिस वालंटियर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,खुशबू बर्मन, महक सोनी,दीपिका मरकाम, सुनैना प्रजापति व सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
समाचार 09
उमरिया
जिले के मानपुर अन्तर्गत बीते दिनों एक युवक द्वारा फांसी लगा कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मृतक का नाम शिवम विश्वकर्मा पिता ओमकार निवासी वार्ड नंबर 5 मानपुर बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक घटना के समय घर मे कोई नहीं था, इसी दौरान युवक ने खेत के पीछे खड़े एक पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने हालात का जायजा लिया तथा आवश्यक कार्यवाही पूरी की। पीएम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक के रिश्तेदारों ने बताया कि शिवम बेहद होनहार और मेहनती युवक था, जो किसी टेंट हाउस में काम करता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।