रिश्तेदारी में आए लोगों को ग्रामीणों ने पीटा, वाहनों में लगाई आग, मामला हुआ दर्ज

रिश्तेदारी में आए लोगों को ग्रामीणों ने पीटा, वाहनों में लगाई आग, मामला हुआ दर्ज

*ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल में लगाई आग*


शहडोल 

जिले में रिश्तेदार के गमी कार्यक्रम में पहुंचे दूसरे गांव के लोगों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने न केवल उन्हें पीट-पीटकर घायल किया, बल्कि उनके वाहनों में भी आग लगा दी। काफी देर चले विवाद के बाद अन्य ग्रामीणों ने मामला शांत कराया, जिसके बाद दूसरे गांव से आए लोगों की जान बच सकी। हालांकि, अपने बचाव में दूसरे गांव के लोगों ने भी मारपीट की। यह मामला जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, वाहनों को आग लगाने के मामले में दूसरे पक्ष पर आगजनी का भी केस दर्ज किया गया है।

गत दिवस गमी के कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक लोग ट्रैक्टर, बाइक और अन्य वाहनों से उस गांव पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान गांव के दर्जनों लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। मारपीट से बचने के लिए पीड़ित पक्ष ने भी दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला किया। हमला करने वालों ने दूसरे गांव के लोगों के ट्रैक्टर और बाइक में आग भी लगा दी, जिससे कई वाहन जल गए। अब इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। 

ग्रामीणों के अनुसार, ब्यौहारी के कूदरा टोला गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 19 फरवरी को लापता हो गई थी। पांच दिन बाद उसकी लाश कोठरी जंगल में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। शव की स्थिति इतनी खराब थी कि पुलिस को मौके पर ही पोस्टमार्टम कराना पड़ा। किशोरी के परिजनों को शक था कि पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक के कारण उसकी जान गई है। बीते दिनों युवक के रिश्तेदार की कूदरा टोला गांव में गमी हो गई थी। युवक और उसके परिजन ट्रैक्टर और बाइक से गमी में शामिल होने पहुंचे। जानकारी लगने पर लड़की पक्ष के लोग वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने युवक और उसके परिवार के वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने  दोनों पक्षों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। वहीं, दूसरे पक्ष पर आगजनी का भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस मारपीट समेत किशोरी की मौत को लेकर जांच कर रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget