नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता के प्रयास से अमलाई रेलवे स्टेशन होगा आधुनिक और सुविधायुक्त

नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता के प्रयास से अमलाई रेलवे स्टेशन होगा आधुनिक और सुविधायुक्त

*अमलाई रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों की हुई शुरुआत*


अनूपपुर

नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता के प्रयासों के बाद अमलाई रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। रेलवे प्रशासन को भेजे गए पत्र के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल ने इस स्टेशन को स्वच्छ, सुंदर और यात्री सुविधाओं से युक्त बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता ने बताया कि अमलाई रेलवे स्टेशन, जो बिलासपुर से कटनी के बीच सबसे बड़े प्लेटफार्मों में से एक है, यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है। लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण यात्रियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने डिवीजनल रेलवे मैनेजर, बिलासपुर सहित रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजा था, जिसमें स्टेशन के सुधार कार्यों की मांग की गई थी।

रेलवे प्रशासन ने इस पत्र को गंभीरता से लेते हुए कई महत्वपूर्ण कार्यों को प्रारंभ किया है। इनमें स्टेशन परिसर और आसपास की सफाई, मुख्य मार्ग के सड़क निर्माण, सभी प्लेटफार्मों पर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, एलईडी लाइट, पंखे और स्वच्छ शौचालय की स्थापना शामिल हैं। इसके अलावा, प्लेटफार्म नंबर 1 पर एक आधुनिक वेटिंग रूम बनाया जाएगा, जबकि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती बढ़ाई जाएगी।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फल-फ्रूट और खान-पान के स्टॉल लगाए जाएंगे तथा बैठने के लिए अतिरिक्त बेंच की व्यवस्था की जाएगी। सभी प्लेटफार्मों पर कोच पोजीशन डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को गाड़ियों के कोच की सही स्थिति की जानकारी मिल सके। दिव्यांग यात्रियों के लिए प्लेटफार्म नंबर 3 और 4 पर विशेष रैंप ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिससे उनकी यात्रा सुगम हो सके। इसके अतिरिक्त, रेलवे चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था और प्लेटफार्म नंबर 1 के शेड की ऊंचाई बढ़ाने के लिए भी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

नगर परिषद अध्यक्ष के पत्र का संज्ञान लेते हुए रेलवे प्रशासन ने अमलाई रेलवे स्टेशन के उन्नयन की कार्ययोजना को मंजूरी दे दी है। डीआरएम बिलासपुर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी आवश्यक कार्यों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों की शुरुआत से नगरवासियों और यात्रियों में उत्साह है। स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता के प्रयासों की सराहना करते हुए रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget