किसान का घर व गृहस्थी का सामान आग से जल कर हुआ राख
उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम मजमानी कला मे गत दिवस भडक़ी भीषण आग से एक किसान का घर और क्विंटलों अनाज जल कर राख हो गया। बताया जाता है कि स्थानीय निवासी रामस्वरूप झरिया के घर मे अचानक आग लग गई। अभी लोग कुछ समझ पाते कि आग ने भयावह रूप ले लिया और देखते-देखते पूरा घर धू-धू करके जलने लगा। इसी दौरान ग्रामीणो की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। वहीं बांधवगढ़ एसडीएम कमलेश नीरज भी राजस्व अधिकारियों के सांथ आ गये। काफी देर बाद आग पर तो काबू पा लिया गया परंतु घर सहित अंदर रखे अनाज और गृहस्थी की सामग्री को नहीं बचाया जा सका। पीडित किसान और उसके परिजनो से जिला प्रशासन व सरकार से मदद की गुहार लगाई है।