नवरात्रि व हिन्दू नववर्ष पर सभी घरों पर भगवा लगाए, दीप जलाए- श्री राम सेवा समिति
अनूपपुर
हिन्दू नव वर्ष प्रारम्भ होने के पावन अवसर पर श्रीराम सेवा सेवा समिति अनूपपुर के द्वारा पूरे अनूपपुर नगर को भगवा ध्वज लगाकर सजाने के निर्णय लिया गया है। जिसकी तैयारी के लिये समिति के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़े ही हर्ष के साथ इस कार्य को करने में जुटे हुए है।
आगामी 30 मार्च से शुरु हो रहे चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दु नव वर्ष के प्रारम्भ होने पर श्री राम सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा द्वारा नगर के सभी सनातनी भाइयों से अपील किया गया हैं कि सभी 30 मार्च को अपने अपने घरों के छतो मे भगवा ध्वज लगाए, सांथ ही नगर के समस्त लोग अपने अपने घरों में दीप जला कर भजन कीर्तन पूजा अर्चन कर हिन्दु नव वर्ष मनाएं एवं अपने आस पड़ोस, मित्र एवं रिश्तेदारों को भी प्रेरित (मदद) कर हिंदुस्तानी सनातनी होने का जज़्बा प्रदान करें।
समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक हिन्दू नववर्ष के स्वागत में समिति द्वारा नगर के सभी चौक-चौराहों सार्वजनिक स्थलों में भगवा झंडा के साथ पूरे नगर को भगवामय बनाकर सनातनियों एवं हिंदुस्तान के पूर्व परम्परा को जगाने का काम किया जा रहा है।जिसमे सभी आमजनमानस के लोग उपरोक्त पुण्डीय कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुए समिति के इस निर्णय में सहयोग प्रदान करें।