लिफ्ट मांगकर गाड़ी लेकर भागे बदमाश, पुलिस ने बोलेरो जप्तकर आरोपी को किया गिरफ्तार
शहडोल
शहडोल। ब्यौहारी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की गई बोलेरो गाड़ी को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। इस घटना में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है, इस मामले में कुल 6 लाख रुपये का मशरूका भी जप्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी महेन्द्र द्विवेदी, जो कि उमरिया जिले के ग्राम बरा के निवासी है, अपने ड्रायवर पवन कुशवाहा के साथ न्यायालय पेशी के लिए सीधी गए थे। पेशी के बाद जब वे खामघाटी में चाय पीने के लिए रुके, तो वहां खड़े 4-5 लोगों ने उनसे पूछा कि वे कहां जा रहे हैं। महेंद्र ने बदमाशों को बताया कि हम मानपुर जा रहे हैं तो बदमाशों ने कहा कि हमें भी ले चले। बातचीत में फरियादी ने उन्हें अपनी बोलेरो गाड़ी में बैठा लिया। जैसे ही गाड़ी बेड़रा जंगल में पहुंची, दो आरोपियों ने पेशाब करने के बहाने गाड़ी रुकवाने का आग्रह किया। जैसे ही फरियादी और उनके ड्रायवर गाड़ी से बाहर गए, आरोपियों ने गाड़ी स्टार्ट कर भागने में सफलता हासिल कर ली। इस घटना के बाद महेन्द्र द्विवेदी ने पुलिस थाना ब्यौहारी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक शहडोल ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी ब्यौहारी को अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए निर्देशित किया। थाना प्रभारी ने दो टीमों का गठन कर लगातार जांच की। मुखबिर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी ग्राम खाम एवं आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले है। पुलिस ने सक्रियता से छापेमारी की और आरोपी विकास सिंह उर्फ रोहित सिंह गोंड, उम्र 19 वर्ष, को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया था। ब्यौहारी थाना प्रभारी ने बताया, हमने इस मामले को गंभीरता से लिया और हमारी प्राथमिकता थी कि गाड़ी और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। हमें खुशी है कि हम 24 घंटे के भीतर सफल रहे।