चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, बाइक सहित चांदी के जेवरात सहित मोटरसाइकिल जप्त
शहडोल
जिले के थाना अमलाई जिला शहडोल में फरियादी जानकी सिंह गोंड पति स्व. सेम्मू सिंह गोंड, उम्र 50 वर्ष, निवासी पुराना अमराडंडी, थाना अमलाई, जिला शहडोल द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी ने बताया कि उनका बेटा अवधेश सिंह मुंबई मजदूरी के लिए गया हुआ है और घर में बहू धनेश्वरी एवं नाती आयुष सिंह साथ रहते हैं। फरियादी अपने कमरे में ताला लगाकर जेठानी श्यामली बाई के घर खाना खाने गई थीं और वहीं रुक गईं। घर पर उनकी बहू एवं नाती मौजूद थे। फरियादी बहू ने फोन कर सूचित किया कि उनके कमरे की दीवार को अज्ञात व्यक्ति तोड़ रहे हैं। सूचना मिलते ही फरियादी घर पहुंची, जहां आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए थे। फरियादी ने जब अपने कमरे का ताला खोला तो देखा कि घर के पीछे की दीवार तोड़कर सुरंग बनाई गई थी और अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था। ड्रेसिंग टेबल के ऊपर रखे पर्स में करीब 5 हजार नकद रखे हुए थे, जो अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए।
पुलिस ने मामले पर एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल का जायजा लिया और कुछ संदेहियों से पूछताछ भी की है। थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश शर्मा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर आरोपी का पता चल गया है, जल्द ही मामले पर पुलिस खुलासा करेगी। अमलाई पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए संदेही सुनील सिंह पिता रमेश सिंह, निवासी अमराडंडी वार्ड क्रमांक 12, थाना अमलाई को गिरफ्तार किया गया, आरोपी से पूंछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपी के पास से चोरी की गई संपत्ति बरामद की गई, जिसमें 1 हजार नकद एवं घटना में प्रयुक्त 15 हजार मूल्य की एक पुरानी इस्तेमाल की मोटरसाइकिल, 3 सौ की गैंती, ₹150 की जरकिन शामिल हैं। बरामद संपत्ति का कीमत करीबन 26, 450 रुपए है।
चोरी गये चाँदी के जेवरात जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
फरियादिया ने थाना सोहागपुर में रिपोर्ट लिखाई की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा कमरे का ताला तोड़कर चांदी के पायल 2 जोडी, इंदनिया 1 जोडी, चैन 1, करधन 1 तथा ड्रम में रखे नगदी 5 हजार रुपये चोरी कर ले गया है। जिस पर चोरी का अपराध क्र. 01. थाना सोहागपुर, अपराध क्र. / धारा 86/25 331 (4), 305 (ए) बीएनएस, धारा के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना पर दो संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उन्होनें उक्त चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से 2 नग चाँदी की पायल, 1 नग चाँदी की करधन, 1 नग चाँदी की चैन, 1 जोड़ी इंदनिया, नकदी 5000/-, कीमत 70,000/-, स्थान ग्राम उदरी थाना पाली जिला उमरिया से चोरी गया सामान बरामद कर दोनों आरोपियों पूजा बैगा पति राजभान बैगा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरी थाना सोहागपुर जिला शहडोल, मोनू महौर पिता स्व. मातादीन महौर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम ललौर थाना सिटी कोतवाली जिला मुरैना को न्यायालय पेश किया गया।