समाचार 01 फ़ोटो 01

जनपद अध्यक्ष के विरुद्ध लगा अविश्वास प्रस्ताव हुआ धराशाही, नहीं पहुंचे प्रस्तावक समर्थन

*भाजपा जिला अध्यक्ष ने संभाला मोर्चा, मनभेद को किया दूर*

अनूपपुर

जिले के जनपद पंचायत बदरा की अध्यक्ष श्रीमती धनमती सिंह के विरुद्ध लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव उस समय धराशाही हो गया जब 26 मार्च 2025 को अनूपपुर जनपद पंचायत कार्यालय में मतदान के लिए जनपद सदस्यों को उपस्थित होना था लेकिन  अविश्वास प्रस्ताव में शामिल एक भी जनपद सदस्य मतदान के लिए उपस्थित नहीं हुए यहां तक की प्रस्तावक समर्थक भी अविश्वास के विरुद्ध खड़े नजर नहीं आए और अविश्वास प्रस्ताव पूरी तरह से धराशाही हो गया। 

*उपाध्यक्ष सहित सदस्यों ने लगाया था अविश्वास प्रस्ताव*

जनपद पंचायत बदरा के अध्यक्ष श्रीमती धनमती सिंह के विरुद्ध जनपद के कांग्रेस के सदस्यों ने मिलकर कल 7 लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था जिसको लेकर प्रशासन द्वारा 26 मार्च 2025 को बदरा जनपद कार्यालय में मतदान कराया जाना सुनिश्चित किया गया था जिसमें जनपद के कुल 17 सदस्यों को उपस्थित होकर अविश्वास प्रस्ताव के प्रति मतदान करना था लेकिन कोई भी सदस्य मतदान के लिए उपस्थित नहीं हुए इस तरह से अविश्वास प्रस्ताव  अवधे मुंह गिर गया ।

*भाजपा जिला अध्यक्ष ने संभाला मोर्चा*

भारतीय जनता पार्टी समर्थित जनपद अध्यक्ष श्रीमती धनमती सिंह के विरुद्ध लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने मोर्चा संभालते हुए जिले के महामंत्री अखिलेश द्विवेदी एवं मंडल अध्यक्ष मुकेश पटेल को मैदान में उतारा तथा स्वयं अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के लिए जनपद सदस्यों एवं अध्यक्ष के बीच मनभेद को दूर करने का कार्य किया और सफलता हासिल हुई।

 *जनपद कार्यालय में मनाया जश्न*

अध्यक्ष के खिलाफ विश्वास गिरने के पश्चात जनपद कार्यालय बदरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए अध्यक्ष श्रीमती धनमती सिंह को बधाई दी इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने जनपद अध्यक्ष को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा की सभी को संगठन के रीति नीति के हिसाब से कार्य करने की आवश्यकता है आपस में तालमेल में बनाकर कार्य करें मनभेद को दूर करें ,जो अविश्वास लगा वह दुर्भाग्यपूर्ण था इस भूल को अब सुधारने की आवश्यकता है ।जनपद अध्यक्ष धनमती सिंह ने कहा कि हमें नहीं पता है कि किस बात की लड़ाई थी और यह सब कैसे और क्यों हुआ संगठन ने मेरा पूरा सहयोग किया है इसके लिए हम भारतीय जनता पार्टी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

समाचार 02 फ़ोटो 02

चंदा नहीं दिया तो कर दिया हुक्का पानी बन्द, समाज से बहिष्कृत पीड़ितों ने पुलिस में की शिकायत

उमरिया

आदिवासी बाहुल्य जिले उमरिया में भागवत कथा के नाम पर जबरन चंदा वसूली करने और नहीं देने वाले को समाज से बहिष्कृत करने का चौकाने वाला मामला सामने आया है, पीड़ितों ने एक लिखित शिकायत पुलिस थाने में की है । खास बात ये है कि परिवारों को समाज से बहिष्कृत करने वाले लोगों ने बेख़ौफ़ होकर इसे सोशल मीडिया ग्रुप में सर्कुलेट भी किया है।आदिवासी बाहुल्य जिले के एक गांव में धार्मिक‌ कार्यक्रम में चंदा ना देने पर आयोजकों ने कुछ परिवारों का सामाजिक बहिष्कार पीड़ित पक्ष ने थाना नौरोजाबाद पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

जिले उमरिया के नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम महुरा का है। जहाँ धार्मिक आयोजन के दौरान कुछ लोगों को आयोजकों के मनमुताबिक चंदा नहीं दिए जाने के कारण समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है। समाज से बहिष्कृत किए जाने के बाद अब परिवारों को किसी भी मांगलिक या सामाजिक कार्यक्रमों में नहीं बुलाया जाता और ना ही इन परिवारों के घरों में होने वाले किसी कार्यक्रम में सामाज का कोई व्यक्ति शरीक होता है।

*जान से मारने की दी जा रही धमकी*

वही ग्राम महुरा निवासी किशन सिंह बताते हैं कि बीते 3 वर्षो से हमारे गांव में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों को परेशान कर मनचाहा पैसा मांगा जा रहा है। जो कम पैसा देते हैं या नहीं दे पाते तो उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया जाता है। पहले वर्ष के आयोजन के दौरान 6000 का चंदा लगाया गया था। दूसरे वर्ष के दौरान 15000 का चंदा लगाया गया और इस वर्ष 18000 रुपए चंदा मांगा गया है। जिनके खिलाफ मैंने नौरोजाबाद थाने में शिकायत की है,उनके द्वारा मुझे बार बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है कि अगर तुम गाँव आओगे तो तुम्हे अब झूठे प्रकरण में फंसा दिया जाएगा। मैं बहुत परेशान हूँ।

*पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा*

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम महुरा निवासी किशन सिंह,शरमन सिंह और आदर्श सिंह के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। इस आवेदन में उनके द्वारा बताया गया है कि उनके समाज में भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें जब इनके द्वारा मन मुताबिक चंदा नहीं दिया गया, इस बात को लेकर के उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है और सामाजिक रूप से बहिष्कृत किए जाने की धमकी दी जा रही है। यह शिकायत प्राप्त हुई है और उसकी जांच करवाई जा रही है। शीघ्र ही दोनों पक्षों को बुला करके मामले को समझा जाएगा। मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

समाचार 03 फ़ोटो 03

उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय मे सीबीआई जबलपुर की रेड, पेंशन आयुक्त तक पहुंचेगी सीबीआई की जांच

*एसईसीएल के सबेरिया ऑफिस में कार्यरत उमाशंकर तिवारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार*

उमरिया

जिले के नौरोजाबाद साऊथ ईस्टन कोल फील्ड्स लिमिटेड जोहिला क्षेत्र के नौरोजाबाद उपक्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में सी बी आई जबलपुर की टीम ने छापामार कार्यवाही की है । इस कार्यवाही में उपक्षेत्रीय प्रबंधक आफिस मे अधीक्षक (ओ एस ) के पद पर पदस्थ उमा शंकर तिवारी को पकड़ कर घर और आफिस में सी बी आई जबलपुर की टीम ने रेड मार कार्यवाही की है। एसईसीएल के नौरोजाबाद उप क्षेत्र सबेरिया ऑफिस में कार्यरत उमाशंकर तिवारी को सीबीआई ने किया गिरफ्तार कई घाटों चली जांच घर और ऑफिस की फाइल खगली गई सीबीआई के रेड में एसईसीएल के एक पीएफ क्लर्क और क्षेत्रीय कमिश्नर कार्यालय उमाशंकर तिवारी सुरक्षा गार्ड को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।सीबीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सीबीआई ने शिकायतकर्ता से पहली किस्त के रूप में 1.3 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में आरोपी पीएफ क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पीएफ क्लर्क एसईसीएल, नौरोजाबाद, जिला उमरिया (मध्य प्रदेश) के उप क्षेत्र कार्यालय में पदस्थ है।

सीबीआई ने 24.03.2025 को आयुक्त, कोयला खान भविष्य निधि, क्षेत्रीय कार्यालय, जबलपुर और आरोपी पीएफ क्लर्क (बाबू), उप क्षेत्र कार्यालय, एसईसीएल, नौरोजाबाद, जिला सहित दो आरोपियों के खिलाफ उमरिया (मध्य प्रदेश) में इस आरोप पर मामला दर्ज किया गया है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता के पिता की लंबित भविष्य निधि जारी करने के लिए 5,00,000/- रुपये की रिश्वत मांगी थी।

शिकायतकर्ता के पिता कुदरी कोल माइंस में कार्यरत थे, जिनकी मृत्यु 14.05.2021 को हो गई थी। शिकायतकर्ता अपने पिता की लंबित भविष्य निधि जारी कराने के लिए कई बार सब एरिया ऑफिस नौरोजाबाद गया, जहां उसकी मुलाकात आरोपी पीएफ क्लर्क से हुई। कथित तौर पर आरोपी ने शिकायतकर्ता को बताया कि उसके पिता की पीएफ राशि लगभग 50-60 लाख रुपये है।

यह भी आरोप लगाया गया कि शिकायतकर्ता अपने रिश्तेदार के साथ जबलपुर गया और आरोपी पीएफ क्लर्क से मिला, जिसने इस संबंध में आरोपी आयुक्त, कोल माइंस भविष्य निधि, क्षेत्रीय कार्यालय, जबलपुर से उनकी मुलाकात कराई। आयुक्त के कार्यालय से बाहर आने के बाद आरोपी पीएफ क्लर्क ने कथित तौर पर उन्हें बताया कि उनका काम हो जाएगा 2,50,000/- की राशि आयुक्त, कोयला खान भविष्य निधि, क्षेत्रीय कार्यालय, जबलपुर को देनी होगी। इसके बाद, आरोपी पीएफ क्लर्क ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता के रिश्तेदार को कई बार फोन करके रिश्वत की मांग की और पहली किस्त के रूप में 1,50,000/- रुपये देने को कहा।

समाचार 04 फ़ोटो 04

शव दफनाने को लेकर जुगवारी में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

शहडोल 

शहडोल जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जुगवारी में बुधवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने चरनोई भूमि में शव दफनाने के मामले पर विरोध प्रदर्शन करते हुए अंतरा मंदिर तिराहे में चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोग चरनोई भूमि में शव दफना रहे हैं, जबकि उनके लिए अलग से कब्रिस्तान के लिए भूमि निर्धारित की गई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि वे तत्काल मौके पर आकर इस मुद्दे का समाधान करें, जिसके बाद ही वे अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त करेंगे। प्रदर्शन के चलते शहडोल से केलमानिया अंतरा मार्ग पर दो घंटों से यातायात अवरुद्ध हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान एक स्थानीय ग्रामीण ने कहा, हमारी शिकायत यह है कि मुस्लिम समुदाय के लोग जानबूझकर चरनोई भूमि में शव दफना रहे हैं। यह न केवल हमारी भूमि के अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि इससे हमारे समुदाय के बीच तनाव भी बढ़ता है। हम चाहते हैं कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द इसका समाधान करे। डीएसपी मुख्यालय राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया, मंगलवार को जुगवारी के ग्रामीण शिकायत करने आए थे, जिसमें उन्होंने बताया था कि समुदाय के लोग चरनोई भूमि में शव दफनाया हैं। आज सुबह से उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हम मौके पर जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे और समाधान का प्रयास करेंगे।

इस मामले ने स्थानीय समुदायों के बीच तनाव का माहौल बना दिया है। राजनीतिक दृष्टिकोण से भी यह मुद्दा अहम हो गया है, क्योंकि इससे सामुदायिक सौहार्द पर असर पड़ सकता है। चक्काजाम की जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है। थाना प्रभारी लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मामले पर तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाए। चक्काजाम करने में दो दर्जन से अधिक लोग सड़क पर बैठे हुए हैं, जिससे आवागमन कर रहे वाहन चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

परिजनों की शिकायत पर शराब के नशे में विद्यालय आने वाला शिक्षक निलंबित

अनूपपुर

शराबी शिक्षक बच्चों के भविष्य को लेकर कितना जागरुक होंगे,या बच्चों के शैक्षिक गुडवत्ता का कितना ख्याल रखेंगे,बताने की ज़रूरत नही।जनपद मानपुर के ग्राम समरकोइनी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्त प्राथमिक शिक्षक चंद्रभान रौतेल ऐसे ही शिक्षक है,जो अक्सर शराब के नशे में धुत्त होकर विद्यालय पहुंचते है और बच्चों के पठन-पाठन सम्बन्धी दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन नही करते।इस मामले से परेशान छात्र परिजनों ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की थी,जिसके बाद डीईओ आरएस मरावी ने विभागीय जांच कराई,जिसके बाद स्पस्ट हो गया कि मनमाने ढंग से प्राथमिक शिक्षक नशे की हालत में विद्यालय पहुंचते है,और छात्रों को भी पढ़ाने में लापरवाही बरतते है।जांच प्रतिवेदन के आधार पर बुधवार यानी 26 मार्च को डीईओ आरएस मरावी ने नशेड़ी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता अजेश चौधरी ने बताया कि उक्त प्राथमिक शिक्षक अक्सर नशे की हालत में होते है,मेरी भतीजी उसी विद्यालय में अध्ययनरत है।उन्होंने कहा कि परिजन होने के नाते ऐसे शिक्षक बच्चों के भविष्य पर बड़ा सवाल है। आपको बता दे नशेड़ी शिक्षक के विरुद्ध शिकायत पर डीईओ आरएस मरावी ने बीईओ मानपुर एवम बीआरसी समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र मानपुर से विभागीय जांच कराए थे,जिसके बाद 9 मार्च को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था,जिसके आधार पर नशेड़ी शिक्षक को आज बुधवार को निलंबित किया गया है।आदेश में यह भी उल्लेखित है कि निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय मानपुर होगा।

समाचार 06 फ़ोटो 06

जागरूकता अभियान विश्व क्षय रोग दिवस पर लोगों को किया टीबी के प्रति जागरूक

उमरिया

विश्व क्षय रोग दिवस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.बी चौधरी व क्षय नोडल अधिकारी डॉ.मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया द्वारा टीबी से बचाव के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों पर दीवारों पर नारे लिख टीवी के प्रति जागरूक किया गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पिपरिया विकासखंड मानपुर के दीवारों पर टीवी जागरूकता नारे लिखे लोगों को जागरूक किया गया।

टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने बताया कि दीवारों पर जागरूकता नारे लिख लोगों को टीवी रोग से बचाव जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि  किसी भी व्यक्ति को दो हफ्ते से अधिक खांसी का होना, लगातार बुखार होना, रात में पसीना आना और वजन बढ़ना-घटना आदि टीबी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, वजन घटना, खांसी के साथ खून आए तो इसको नजर अंदाज न करें, बल्कि तुरंत बलगम की जांच कराएं। टीबी रोग निकलता है तो इसकी दवा करें, नियमित दवा खाने से ये रोग ठीक हो सकता है।बच्चे इस दिशा में सावधानी बरतें, जो लक्षण बताए गए हैं, अगर किसी को ऐसी शिकायत मिले तो अपने परिवार के लोगों को बताएं, जिससे जांच के साथ दवाएं शुरू कर जा सके। दीवार लेखन के दौरान हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,महक सोनी,खुश्बू बर्मन, लक्ष्मी महोबिया,सौरभ पांडे एवं सभी  उपस्थित रहे।

समाचार 07 फ़ोटो 07

पक्षियों की प्यास बुझाने युवाओं ने चलाया पक्षी मित्र अभियान,कलेक्टर व को सकोरा भेंट कर अभियान का किया शुभारंभ

उमरिया

पक्षियों के संरक्षण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा जिले भर में तीन हाजार सकोरे रखने का संकल्प लिया गया है। जिसमें  युवाओं की टोली  जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया को सकोरे भेंट कर अभियान का शुभारंभ किया। 

 कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने कहा की युवा टीम उमरिया की पक्षी मित्र अभियान अनोखी पहल है। इस पहल में जिले के सभी वासियों को जुड़ना चाहिए और अपने घर की छतों पर एक- एक सकोरा रख कर  बिलुप्त हो रहे पक्षियों का संरक्षण कर में योगदान देना चाहिए।कलेक्टर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि युवा टीम लोगों को जागरूक करने के लिए पानी के सकोरे वितरित करके एक नेक कार्य कर रही है। 

पक्षी मित्र हिमांशु तिवारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन हाजार का लक्ष्य लिया गया है । विलुप्त हो रहे पक्षियों के संरक्षण के उद्देश्य पक्षी मित्र  अभियान आयोजन । पक्षियों को राहत देगा एक सकोरा अभियान के तहत जिला कलेक्टर  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को युवाओं ने सकोरा भेंट किया गया। उन्होंने कहा कि दिनों दिन गर्मी बढ़ती जा रही है। इस भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों को पानी की अत्यंत आवश्यकता है। इसलिए हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें।

पशु-पक्षियों का हमारे पर्यावरण में एक अत्यंत महत्वपूर्ण रोल है। पेड़-पौधे व पशु-पक्षी हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं। इनके बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। हम सभी को पेड़-पौधों व पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए। इस दौरान पक्षी मित्र  हिमांशु तिवारी,पक्षी मित्र खुशी सेन,महक सोनी ,सौरभ पांडे , एवं सभी उपस्थित रहे।

समाचार 08 फ़ोटो 08

दो माह के अपृह्त बच्चे को सकुशल खोजकर मां से मिलाया, महिला आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही

उमरिया

फरियादिया द्वारा अपने नवजात बच्चे वर्तमान उम्र करीब 2 माह को आरोपिया रामकली कोल द्वारा बच्चे के जन्म के कुछ दिन बाद ही यह कहकर कि तुम्हारा स्वस्थ्य अभी ठीक नही है तुम बच्चे का ध्यान नही रख पाओगी, तुम जब तक ठीक नही हो जाती तब तक बच्चे का ध्यान मैं रखती हूँ इस तरह की बातो में बहला फुसलाकर बच्चे का ले जाकर उमरिया से कही बाहर ले गई है। बार-बार कहने पर भी मेरा बच्चा वापिस नही कर रही है, फरियादिया की रिपोर्ट पर महिला आरोपी रामकली कोल के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 119/25 धारा 137(2), 142 बीएनएस  कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण नवजात बच्चे से जुड़ा हुआ था जिस पर मामले की गंभीरता एवं संवेदशीलता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू  एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को आरोपी महिला एवं बच्चे को खोजने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा तत्काल पुलिस टीम को महिला आरोपी एवं बच्चे की पता-तलाश हेतु रवाना किया गया । टीम द्वारा आरोपी के बारे मे पूछताछ कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये जिस पर आरोपिया का बच्चे को लेकर नरसिंहपुर जिला में होने की जानकारी प्राप्त हुई पुलिस टीम तत्काल संभावित स्थान पर पहुंचकर खोजबीन की परंतु आरोपियां हाथ नही लगी । पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास जारी रखे गये जिससे अंततः 2 माह के बच्चे को सकुशल खोजने एवं आरोपियों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी। पुलिस द्वारा बच्चे का मेडीकल परीक्षण कराया गया, बच्चा पूर्णतः स्वस्थ है बच्चे को मां को सुपुर्द किया गया साथ ही महिला आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget