टाईगर रिजर्व में भालू की मौत
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे गत दिवस एक भालू की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गश्ती के दौरान वनकर्मियों को पार्क के पतौर रेंज की पनपथा बीट मे इसका शव मिला था। घटना की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। जांच के दौरान घटना स्थल के पास जानवर को घसीटने के निशान पाये गये हैं। सांथ ही मृत भालू के बाल भी फैले मिले हैं। जिससे अनुमान लगाया गया है कि किसी अन्य जानवर से लड़ाई मे उसकी मौत हुई है। मृत भालू की आयु 5 से 6 साल बताई गई है। नियमानुसार पोस्टमार्टम के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति मे मृत जीव का शवदाह किया गया।