समाचार 01 फ़ोटो 01
पार्क का निर्माण जंगल की भूमि में नहीं राजस्व और निजीभूमि में हो रहा है- नपा अध्यक्ष रामअवध सिंह
पंचनामा से पूर्णतया हुआ स्पष्ट, जमुना कोतमा की अधिग्रहीत भूमि में हो रहा पार्क का निर्माण
अनूपपुर
नगर पालिका परिषद पसान के द्वारा विकास कार्य के नाम पर नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 हनुमान दफ़ाई में बने आंगनवाड़ी भवन के ठीक बगल में ही पार्क का निर्माण कराया जा रहा था। कुछ लोगों द्वारा उक्त भूमि जिस पर पार्क का निर्माण हो रहा है, उसे वनभूमि बताते हुए उक्त निर्माण कार्य को भी अवैध बताकर उसकी शिकायत वन विभाग के उच्च अधिकारियों से की गई जिस पर वन विभाग द्वारा संज्ञान लेते हुए उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई।
वन और राजस्व विभाग ने दिया संयुक्त स्थल निरीक्षण पंचनामा उक्त मामले में शिकायत के उपरांत वन विभाग तथा राजस्व विभाग से हल्का पटवारी द्वारा उक्त निर्माण स्थल पर उपस्थित होकर संयुक्त पंचनामा तैयार किया गया जिसमें उन्होंने लेख किया कि दिनांक 17.03.2025 को पटवारी हल्का पसान बीटगार्ड सकोला, परिक्षेत्र सहायक लतार की उपस्थिति में राजस्व एवं वन का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मौके पर जहां पार्क बना है जिसकी लंबाई 55 ङ्ग 60 मी.-0.330 हेक्टेयर है, जो कि एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र की अधिग्रहीत भूमि है, जो कि मोबाइल ऐप से देखने पर पाया गया कि उक्त भूमि ग्राम पसान की आराजी खसरा नंबर 1235 के अंदर स्थित है।
नगरपालिका पसान द्वारा जिस भूमि पर पार्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है उसे कुछ लोगों के द्वारा वनभूमि बताया जा रहा है। साथ ही वन विभाग तथा राजस्व विभाग के हल्का पटवारी द्वारा किए गए संयुक्त निरीक्षण में उसे एसईसीएल द्वारा अधिग्रहीत भूमि बताते हुए ग्राम पसान की आराजी खसरा नंबर 1235 के अंदर स्थित होना बताया है। वही वन विभाग के लतार परिक्षेत्र सहायक विनोद मिश्रा से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर पार्क का निर्माण कार्य हो रहा है, उसकी पैच वन भूमि से कटी हुई है, जिससे वह वन भूमि में नहीं आ रहा है। तो वही दूसरी ओर राजस्व विभाग भी गोलमोल बाते करते हुए उक्त निर्माण स्थल को अपनी राजस्व भूमि मानने में आनाकानी करता हुआ दिखाई दे रहा है। तो फिर भला यह निश्चित कैसे हो कि वास्तविक में उक्त भूमि आखिर है किसकी।
उक्त मामले में जब पसान नगरपालिका के अध्यक्ष रामअवध सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उक्त मामले में वन विभाग तथा राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा उपस्थित होकर मौके पर निरीक्षण किया गया है, ठीक निर्माण स्थल के बगल में आंगनवाड़ी बनी हुई है। साथ ही दो लोगों को उक्त आराजी खसरा नंबर का पट्टा भी मिला हुआ है। उक्त पार्क का निर्माण अमृत 2.0 योजना के तहत लगभग 31 लाख 35 हजार की लागत से बच्चों के लिए बनाया जा रहा है, साथ ही पार्क का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा भी हो चुका है। साथ ही पसान नगरपालिका अध्यक्ष रामअवध सिंह के द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों पर ऊल जलूल पैसों की मांग करते हुए उन्हें और नगरपालिका परिषद को ब्लैकमेल किए जाने की भी बात कही।
समाचार 02 फ़ोटो 02
खेत में बनी झोपड़ी में रुकी महिला पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर हुई मौत
शहडोल
अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज गर्जना के साथ आसमानी आफत जमीन में गिरी जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई,महिला उस दौरान खेत में लगी सब्जियों की तकवारी कर रही थी, तेज गर्जना और बारिश की वजह से महिला पास में बने खेत में स्थित एक झोपड़ी में जाकर छुप गई। तभी आकाशीय बिजली उसके ऊपर ही गिर गई और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना जिले के जैतपुर के तितरा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक जैतपुर के तितरा गांव में कुनुक नदी के किनारे रमसखिया केवट पति स्व. सम्मन केवट (55) ने सब्जियां लगाई हुई है।जिसकी देखरेख करने महिला दिनभर वहीं खेत में स्थित झोपड़ी में रहती थी। शुक्रवार की देर शाम अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि भी हुई। ओलावृष्टि होते ही महिला चिंतित हो गई कि उसके खेत में लगी सब्जियां खराब हो जाएगी। ओलावृष्टि रुकने के बाद महिला सब्जियों को देखने झोपड़ी से निकलकर खेत पहुंची। तभी तेज गर्जना हुई और महिला दौड़कर दोबारा झोपड़ी में आ पहुंची। तभी आसमानी आफत महिला की झोपड़ी में ही जा गिरी। जिससे महिला बुरी तरीके से झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पड़ोस में अन्य लोगों के भी खेत हैं,जो सभी अपने अपने खेते में स्थित झोपड़ी में मौजूद थे। महिला की झोपड़ी में जब आकाशीय बिजली गिरी तो काफी तेज धमाका हुआ, जिससे पड़ोस के लोग कुछ देर बाद अपनी झोपड़ियां से निकाल कर बाहर देखा तो महिला की झोपड़ी से धुआं निकलता दिखाई दिया। जिससे लोगों को लगा कि महिला खेत में होगी और उसकी झोपड़ी में आकाशीय बिजली गिर गई। लोगो ने जब पास में जाकर झोपड़ी के अंदर देखा तो महिला अचेत अवस्था में बुरी तरीके से झुलसी पड़ी हुई थी। जिसकी मौके पर मौत हो चुकी थी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस एवम महिला के परिजनों को दी गई।
थाना प्रभारी जैतपुर रामकुमार गायकवाड से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला खेत में स्थित झोपड़ी में मौजूद थी, तभी आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हुई है मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना जारी है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
बिना बताए मायके गयी पत्नी पर पति भड़का, बाइक चलाकर 100 किमी दूर पहुँचा ससुराल, दहेज में मिली गाड़ी जलाई
शहड़ोल
शहडोल जिले में एक महिला को अपने पति को बिना बताए मायके आना महंगा पड़ गया। इससे गुस्साया पति बाइक से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने ससुराल पहुंचा और दहेज में मिली चार पहिया गाड़ी में आग लगा दी। यह घटना अमलाई के खमरौध गांव में बीती रात की है। जानकारी के अनुसार पुष्पांजली सिंह का विवाह 2021 में सीधी जिले के दादर गांव निवासी दिनेश सिंह से हुआ था। विवाह के बाद पति-पत्नी दादर गांव में ही रहते थे। दहेज में उसे बोलेरो वाहन मिला था। शुक्रवार को पुष्पांजली सिंह की मां की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसकी जानकारी मां ने अपनी बेटी को फोन पर दी। इसके बाद पुष्पांजली बच्चों के साथ गांव के ड्राइवर को लेकर गाड़ी से अपने मायके खमरौध चली गई।
पुष्पांजली सिंह ने बताया कि मां की तबीयत ज्यादा खराब है, इसकी जानकारी मुझे मिली तो मैंने पति से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन, काम में व्यस्त होने के करण उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। ऐसे में वह घर के अन्य लोगों को बताकर बच्चों के साथ ड्राइवर को लेकर मायके आ गई। इस बात को लेकर पति नाराज हो गए। मायके पहुंचने पर र पति से कॉल पर बात हुई तो वह तत्काल वापस आने की बात कहने लगे। उसने पति को समझाने की कोशिश की, कह कि मां की तबीयत ठीक होते ही वापस आ जाऊंगी, लेकिन पति नहीं माना।
पत्नी के तुरंत वापस नहीं आने पर और गुस्साया दिनेश सिंह बाइक से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर रात में ही अपने ससुराल खमरौध पहुंचा। वहां पहुंचते ही वह पत्नी को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा, लेकिन पत्नी ने मां की तबीयत ठीक होने के बाद ही वापस जाने की बात कही। इसके बाद उसने अपने साथ लाई पेट्रोल से भरी बोतल घर के बाहर खड़ी दहेज में मिली गाड़ी पर डाल दी और आग लगा दी। पत्नी और परिवार के अन्य लोग उसे रोकते रहे, लेकिन वह नहीं माना, जिससे बोलेरो गाड़ी पूरी तरह जल गई।
थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी का आपसी विवाद था। पत्नी मायके में थी, पति बाइक से ससुराल पहुंचा और गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।
समाचार 04 फोटो 04
उप सरपंच ने ग्रामीणों से समग्र आईडी अलग करने के नाम पर लिए रुपए लिए
अनूपपुर
जिले के जनपद पंचायत अनूपपुरके अंतर्गत धुरवासिन ग्राम पंचायत के उप सरपंच द्वारा ग्रामीणजानों से समग्र आईंडी अलग कराने के लिए पैसा मांग रहा है और कुछ ग्रामीणों से पैसे ले भी लिया है, अजय चौधरी से 1500 सौ और मोती लाल चौधरी से 1500 सौ टोटल 3000 हजार रुपये लिया है और उप सरपंच आश्वासन दिया था कि उनके समग्र आईडी को एक दिन में अलग कर दिया जाएगा। उनकी बातों पर विश्वास करते हुए पैसे दे दिए, लेकिन समग्र आईडी अलग नहीं हुआ।
जब ग्रामीणों ने अपने पैसे वापस मांगे, तो गेंद लाल यादव उप सरपंच मुकर रहा है और उन्हें टाल मटोल करना कर रहा हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उप सरपंच उन्हें बेवकूफ बना रहा है और उनके पैसे वापस करने में जानबूझकर देरी कर रहा है, जबकि शासन प्रक्रिया में समग्र आईडी अलग कराने में कोई पैसा नहीं लगता है सामाजिक समग्र अधिकारी द्वारा समग्र आईडी अलग निःशुल्क की जाती है।
पंचायत के ही जिम्मेदार लोग ही समग्र आईडी अलग कराने के बदले में ग्रामीणों से पैसे लेकर अपना जेब भरना शुरू कर दिए हैं, जब लोगों ने अपना दिए हुए पैसे वापस मांगने गए तो अब उन्हें पेशी की तरह तारीख पे तारीख देते जा रहा है, उप सरपंच द्वारा लिए गए पैसे तुरंत वापस किए जाएं और उनके साथ हुई इस धोखाधड़ी की जांच करके उचित कार्रवाई की जाए। इस मामले में अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। नाराजगी बढ़ती जा रही है और उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
*इनका कहना है।*
ग्राम पंचायत धुरवासिन को नोटिस जारी कर दिया है। मैं खुद ग्राम पंचायत जाकर पूरे मामले की जांच करता हूँ।
*जगजीवनराम चौधरी, सामाजिक समग्र अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर*
समाचार 05 फ़ोटो 05
नशीली सामग्री के तस्करों का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल
जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में बीते दिनों पकडे गये नशीली दवाइयों के तस्करों का फरार साथी फिरदोष उर्फ भैया पिता स्व. महमूद खांन उम्र 34 साल निवासी बघेल पेट्रोल पम्प के सामने साइडिंग रोड से गिरफ्तार कर लिया है, तीन आरोपी पहले गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
जिले के धनपुरी थाना बुढ़ार को टिकुरीटोला मेडिकल कालेज शहडोल के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया । वह घटना के बाद से फरार था । विदित हो कि गत 19 मार्च को मुखबिर की सूचना पर आरोपीगणपवन सोनी उर्फ पवनराज, रितेश सिंह तथा मो. जफर उर्फ राजाबाबू के कब्जे से 89 नग आनरेक्स कफ सिरप जप्त की गई थी। आरोपी मो. जफर उर्फ राजाबाबू से जप्त शुदा कोरेक्स के संबंध में पूछताछ की गई जो मो. फिरदोष उर्फ भैया से खरीदकर लाना बताया था। आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया था ।
इस बीच मुखबिर से सूचना मिली की नशीली दवाइयों की तस्करी के मामले का फरार आरोपी फिरदोष उर्फ भैया पिता स्व. महमूद खांन उम्र 34 साल निवासी बघेल पेट्रोल पम्प के सामने साइडिंग रोड धनपुरी थाना बुढ़ार , शहडोल में मौजूद है । सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी फिरदौश को टिकुरीटोला मेडिकल कालेज शहडोल के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन तथा 5,हजार रूपये नगद जप्त किये गये। आरोपी फिरदोष खांन के विरूद्ध पूर्व में भी चोरी, मारपीट के कई अपराध पंजीबद्ध है । विदित हो कि पकड़ा गया आरोपी धनपुरी के चर्चित कबाड़ी पप्पू टोपी का छोटा भाई है । वह भी कई बार जेल की हवा खा चुका है ।समय के साथ उसका छोटा भाई फिरदौस भी अवैध कारोबार में लिप्त होता चला गया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
अवैध रेत व उत्खनन परिवहन मेटाडोर को पुलिस बने किया जप्त
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा रेत चोरी करके ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को रंगे हाथों पकड़कर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिहं, आरक्षक राजेश बड़ोले, सत्यवीर तोमर के द्वारा ग्राम परसवार में टाटा कंपनी की डग्गी (टिप्पर ) क्रमांक एमपी 18 GA 4537 चेचिस नम्बर के चालक के द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था जो मौके पर चालक अंकित पासी पिता मनोहर पासी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम परसवार से डग्गी मय लोड रेता के जप्त कर थाना कोतवाली अनूपपुर में डग्गी चालक अंकित पासी एवं वाहन स्वामी राकेश विश्वकर्मा निवासी वार्ड न. 09 अनूपपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 128/25 धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है। थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन कर रेत चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
हाथी ने तोड़े 9 ग्रामीणों के मकान, किसानो के फसल को किया चौपट, धनगवां के जंगल में कर रहा विश्राम
समाचार
अनूपपुर
एक हाथी विगत तीन दिनों से अनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके में विचरण करता हुआ शुक्रवार एवं शनिवार की रात धनगवां बीट के जगह से निकल कर पूरी रात कुसुमहाई, टकहुली, चांदपुर , गुवारी की सीमा मे चलते हुए आहार की तलाश में 9 ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर नुकसान करते हुए दो किसानो की फसलों को अपना आहार बनाकर शनिवार की सुबह होते ही फिर से दूसरे दिन धनगवां के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है, एक अकेले हाथी के विचरण को लेकर अनेको गांव के ग्रामीण हाथी के आने की सम्भावना पर पूरी रात जाग कर बिताते रहे, इस बीच कुसुमहाई के पाडाडोल मोहल्ला में निरंतर हाथी से पीड़ित दो आदिवासी परिवारों ने एक दिन पूर्व ही घर की सामग्रियों को घर के पास स्थित महुआ के पेड़ में रस्सी के सहारे चढ़ा कर रख दिया। एक दांत वाला नर हाथी विगत तीन दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही इलाके से सीमा को पार करते हुए मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी इलाके में आकर ठहरा हुआ है जो दिन में जंगल में रहकर विश्राम करने बाद रात होते ही आहार की तलाश में जंगल से निकल कर ग्रामीण अंचलो में पहुंचकर ग्रामीणों के घरों,खेत एवं बांड़ी में लगे एवं रखें विभिन्न प्रकार के खाने की सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए सुबह होने के पूर्व फिर से जंगल में विश्राम करने चला जाता है।
यह हाथी जैतहरी के धनगवां बीट अंतर्गत जंगल में जो ग्राम पंचायत क्योटार के राजस्व ग्राम कुसुमहाई से लगा हुआ है, विश्राम करने बाद अचानक देर रात जंगल से निकलकर कुसुमहाई गांव के पाड़ाढोल टोला जो जंगल के किनारे स्थित है में पहुंचकर वनकर्मियों एवं ग्रामीणों को देखकर दौड़ने बाद चौरसिया बाई बैगा,लाल बहादुर सिंह गोंड एवं भंवर सिंह गोंड के घरों में तोड़फोड़ कर अनाज की तलाश करते हुए खाता रहा इस बीच विगत कई वर्षों से हाथियों के आने एवं जाने का यह क्षेत्र मार्ग होने के कारण चौरसिया बाई बैगा,लाल बहादुर सिंह जो खेतों में घर बनाकर रह रहे हैं अपने खाने पीने की सामग्री को हाथी के आने की संभावना पर एक दिन पूर्व ही घर के पास महुआ के पेड़ में रस्सी के सहारे बांधकर चढ़कर सुरक्षित रख दिया था जो इस हाथी के पहुंच से दूर होने के कारण बच गया। वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी ग्राम पंचायतो के पदाधिकारी के साथ इस हाथी के विचरण पर निरंतर नजर रखते हुए ग्रामीणों को सतर्क पर एवं सचेत रहने की बात विभिन्न माध्यमों से कर रहे हैं।
समाचार 08 फ़ोटो 08
विश्व जल दिवस पर युवा टीम ने श्रमदान कर बनाया बोरी बांध, जल संरक्षण का दिया संदेश
उमरिया
धरती पर जीवन का सबसे जरूरी स्रोत जल है क्योंकि हमें जीवन के सभी कार्यों को निष्पादित करने के लिये जल की आवश्यकता है जैसे पीने, भोजन बनाने, नहाने, कपड़ा धोने, फसल पैदा करने आदि के लिये। बिना इसको प्रदूषित किये भविष्य की पीढ़ी के लिये जल की उचित आपूर्ति के लिये हमें पानी को बचाने की जरुरत है।जल मानव जीवन के लिए अत्यंत आवशयक है। इसका संरक्षण, संवर्धन करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। जल के बिना मानव का जीवन संभव नही है। विश्व जल दिवस के अवसर पर जल का संरक्षण करने हेतु युवा टीम आगें आई है एवं बोरी बंधा कर जल का संरक्षण किया जा रहा है एवं आम जनों को जल का संरक्षण एवं संवर्धन करनें, जल को व्यर्थ नही बहानें का संदेश युवा टीम के द्वारा दिया जा रहा है।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह के निर्देश व मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण के उद्देश्य ग्राम पंचायत बरबसपुर नदी में बोरी बांध बनाकर जल संरक्षण का संदेश दिया गया। नदी पर 50 बोरी से पानी रोका गया। इस पानी से पशु ,पक्षी, जीव जंतु अपनी प्यास बुझा सकेगे। साथ ही उस क्षेत्र का जलस्तर भी बना रहेगा।
टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जल संरक्षण के लिए बोरी बांध बेहद सस्ता और प्रभावकारी है। इससे नालों को पुनर्जीवित किया जा सकता है, जिससे भूगर्भ जलस्तर में सुधार के साथ किसानों के लिए सिंचाई व मवेशियों के लिए पीने का पानी मिलना सुलभ हो जाता है। बोरी बांध निर्माण में जल संरक्षण वालंटियर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,महक सोनी,लक्ष्मी महोबिया,सुनैना प्रजापति, मंडीदीप मिश्रा,कपिल ध्वज सिंह,सौरभ पांडेय, सुहाना महोबिया, एवं सभी ग्रामीण युवा उपस्थित रहे।
समाचार 09
विश्व जल दिवस पर तालाब की साफ सफाई कार्यकम
अनूपपुर
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद अनूपपुर के नेतृत्व में से.क्र.4 के अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी न. 2 के जमुनिहा तालाब में विश्व जल दिवस के अवसर पर तालाब की साफ सफाई कार्यकम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्था पसान से दशरथ सिंह परामर्शदाता शिवानी सिंह प्रस्फुटन समिति प्यारी न. 2 एवं भलवाही समिति सदस्य सीएमसीएलडीपी छात्र पारसराज,स्वाति गुप्ता,मीना केवट, आकांक्षा,शुभम उपस्थित रहे। सेक्टर क्रमांक 4 परामर्शदाता शिवानी सिंह ब्लॉक अनूपपुर की सराहनीय भूमिका रही।
समाचार 10
समीक्षा बैठक में अनुपस्थिति अधिकारियों को कमिश्नर ने नोटिस के दिए निर्देश
शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने आज कमिश्नर कार्यालय के सभागार में समयावधि पत्रों की संभाग स्तरीय समीक्षा की। कमिश्नर ने महिला बाल विकास, जनजातिय कार्य विभाग, पंचायत विभाग सहित अन्य विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। कमिश्नर ने समाधान ऑनलाइन, सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की तथा निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अनुपस्थिति अधिकारियों को शोकाज नोटिस देने के निर्देश भी दिए।