धुरवासिन हल्का पटवारी संदीप सिंह की लापरवाही से नहीं कटा नक्शा, किसान परेशान
अनूपपुर
अनूपपुर तहसील के पसान सर्किल के हल्का पटवरी धुरवासिन ग्राम कोटमी में किसानों को अपने भूमि संबंधी कार्यों को पूरा करने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भूमि स्वामी बलीराम यादव (पिता बिहारी यादव) द्वारा क्रय की गई भूमि आराजी खसरा क्रमांक 123/2/1 और 125/2/2 की नक्शा तरमीम के लिए लोक सेवा केंद्र अनूपपुर में आवेदन किया गया था। मामले की सुनवाई करते हुए नायब तहसीलदार व्रत पसान अनूपपुर द्वारा ने 05 मार्च 2025 को नक्शा तरमीम के आदेश पारित किए, जिसका प्रकरण क्रमांक 0015/अ -3/2024-25 है।
आदेश पारित होने के बावजूद अभी तक हल्का पटवारी संदीप सिंह द्वारा 7 दिन बीत जाने के बाद भी नक्शा ऑनलाइन कट नहीं किया गया है। जबकि हल्का पटवारी को नक्शा तरमीम की पुष्टि आदेश की कॉपी सौंप दी गई है साथ ही बलीराम यादव और अन्य किसानों को अपने भूमि संबंधी कार्यों में पटवारी साहब को फोन करने पर फोन नहीं उठाया जाता है बल्कि आज कल करके हफ्ते भर इधर उधर चक्कर लगवाकर घुमाकर किसानो परेशान किया जाता है।
बलीराम यादव ने बताया कि उन्होंने कई बार हल्का पटवारी से संपर्क किया, लेकिन उनके मामले को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा, “हमारे जैसे कई किसान हैं जो नक्शा तरमीम सीमांकन बंटवारा आदि के लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण उनके मामले लंबित पड़े हैं। इससे हमारे कृषि और भूमि संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इसी तरह के कई मामले लंबित हैं, जिनमें नक्शा तरमीम के आदेश पारित होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे न केवल किसानों को परेशानी हो रही है, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रिया में भी देरी हो रही है।
नागरिकों ने जिला प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने और लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए और पारदर्शी तरीके से कार्य करना चाहिए।
इस संबंध में हल्का पटवारी संदीप सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने और किसानों की शिकायतों का समाधान करने की उम्मीद की जा रही है।