महान क्रांतिकारियों को किया गया याद, दी गई श्रद्धांजलि
अनूपपुर
देश की आजादी के लिये भारत माँ के चरणों में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महान क्रांतिकारी 23 मार्च 1931 को हंसते हुये फांसी पर झूल गये। अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, मुखदेव के अविस्मरणीय बलिदान के लिये उनके शहादत दिवस पर देश के वीर सपूतों के पुण्यतिथि पर अनूपपुर जिले के अमरकंटक नगर में -श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आम आदमी पार्टी जिला इकाई आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संदीप पङवार ने की, उक्त कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष, इसरार मंसूरी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष समय लाल चंद्रवशी, जिला उपाध्यक्ष सुखलाल रावत, पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, महिला विंग उपाध्यक्ष शकुंतला केवट, सक्रिय कार्यकर्ता मैकूलाल केवट, जिला उपाध्यक्ष वंशपाल टांडिया जी, अल्प संख्यक विंग जिला अध्यक्ष वाहिद खान, एसटी विंग जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह धुर्वे, सक्रिय कार्यकर्ता साथी गजेन्द्र सिंह, सक्रिय कार्यकर्ता लल्लू-प्रसाद, माधवप्रसाद चंद्रवंसी , राजेन्द्र मोगरे, रवि जैतवार, लक्ष्मण प्रसाद चंद्रवंशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथी श्रद्धांजलि सभा में में उपस्थित रहे।