निजी पट्टे की भूमि पर उपयंत्री ने करवा दी सरकारी खेत तालाब का निर्माण
अनूपपुर
जिले के कोतमा जनपद अतर्गत ग्राम पंचायत खमरौद का जो हमेशा हीं अपने कारनामो के कारण हमेशा सुर्खियों मे रहता है अभी अभी हाल मे ही लगभग 15 लाख रूपए की लागत से सामत बहरा मे नवीन पार्कोलेसन सरकारी खेत तालाब निर्माण कार्य पंचायत एजेंसी के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से पट्टेदार के निजी ज़मीन मे किया जा रहा था। लगातार एक महीना पंचायत से मास्टर जनरेट कराकर किया गया काम, प्रमाणित भ्रष्टाचार तो तब उजागर होता है ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार व भू स्वामी के बीच हुआ था लाखों रुपए की डील की गई थी, 4 हफ्ते काम चालू होने के कारण जब किसान को उसका पैसा नहीं मिला तो स्वयं भू स्वामी ने साइड में जाकर वहां पर पदस्थ मेट और पंचायत के रोजगार सहायक को पहले जमीन नपवा लो इसके बाद काम चालू करना बोलकर काम बंद कर दिया गया। अब अब मजे की बात तो यह है की अगर वह जगह अब किसान का निकला तो वहां पर जो सरकारी काम किया गया उसकी भरपाई कौन करेगा आखिर इतना जल्दी क्या पड़ी थी कि बगैर जमीन नपवाए ही पंचायत एजेंसी व कोतमा जनपद के अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्य को चालू करवा दिया गया। जब इस मामले पर पंचयात के मुखिया सरपंच महोदया से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फ़ोन रिसीव नहीं किया।