गांजा मामले में फरार, सट्टा पट्टी काटते व फरार वसूली वारण्टी गिरफ्तार

गांजा मामले में फरार, सट्टा पट्टी काटते व फरार वसूली वारण्टी गिरफ्तार


अनूपपुर 

बिजुरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा में 04 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना बिजुरी के अपराध क्र. 276/21 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट में  एक हुंडई वर्ना कार क्र. सीजी 04 KR 9688 से दिनांक 24 सितंबर 2021 को 140 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया था, जिसका आरोपी अपराध कायमी दिनांक से फरार चल रहा था, जिसकी काफी पता तलास की गई, जो आरोपी राहुल चौधरी पिता चुन्नु चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी वार्ड क्र. 14 कुम्हारी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग छ.ग. को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 

*02 आरोपियों गिरफ्तार*  

बिजुरी पुलिस द्वारा अवैध सट्टा खिलाने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है। मुखबिर द्वारा बिजुरी पुलिस को सूचना दी गई कि दो व्यक्ति अलग अलग स्थानो में  सट्टा खिला रहे है, जिसे घेराबंदी कर पकडा जा सकता है। सूचना पर बिजुरी पुलिस द्वारा कपिलधारा कालोनी एवं समनाटोला में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जो कपिलधारा कालोनी में सागर मण्डल पिता लखन मण्डल उम्र 45 वर्ष निवासी कपिलधारा कालोनी बिजुरी एवं समनाटोला में राकेश साहु पिता रामगोपाल साहु उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड क्र्. 15 समनाटोला के मौके पर अवैध सट्टा काटते पाए जिनके पास से सट्टा पर्ची,  पेन एवं नगद 1900 रुपये जप्त किया । अतः उक्त  आरोपी के विरुद्ध थाना बिजुरी में धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

*फरार वसूली वारंटी गिरफ्तार*

वसूली वारंटी अभियान के तहत थाना बिजुरी की टीम द्वारा प्र0क्र 2/25धारा 125(3) के अनावेदक बेसाहू पिता अचन दास उम्र 30 वर्ष निवासी लोहसरा का पता तलाश किया गया जो काफी समय फरार चल रहा था जिसको ग्राम लोहसरा से गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कोतमा मे पेश किया गया।  

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget