सीमेंट से भरा पिकअप पलटा, हादसे में दो मजदूरों की मौत, चालक समेत तीन गंभीर घायल

सीमेंट से भरा पिकअप पलटा, हादसे में दो मजदूरों की मौत, चालक समेत तीन गंभीर घायल

*बैल को बचाने के चलते हुआ हादसा*


शहडोल

जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन जिले  के अलग- अलग स्थानों से सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां क्षमता से अधिक सीमेंट लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार दो मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं पिकअप चालक सहित तीन अन्य लोगों को गंभीर चोट आई है। यह दिल दहला देने वाली घटना चौकड़िया मार्ग की बताई जा रही है।  

*बैल को बचाने के चलते हुआ हादसा*

जानकारी के मुताबिक जिले के जैतपुर से सीमेंट लोडकर खामीडोल की लिए निकला एक पिकअप जैसे ही चकौड़िया गांव पहुंचा, तभी सड़क में अचानक एक आवारा बैल आ गया। बैल को बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पिकअप सवार मजदूर राम प्रसाद उर्फ लल्ला कोल व उसका साथी भूरा कोल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक सहित तीन अन्य को गंभीर चोटे आई, जिन्हें आनन फानन उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

*हादसे में दो मजदूरों की मौत*

इधर मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज आगे की वैधानिक कार्रवाई की है। वहीं इस मामले में जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ का कहना है कि पिकअप वाहन में सीमेंट लोड थी। एक सीमेंट लोड पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget