प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर की बैठक संपन्न
अनूपपुर
विगत दिवस प्रलेस की फ़रवरी माह की बैठक, एडवोकेट संतोष सोनी के सेंदुरी स्थित निवास पर संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रलेस के रचनाकारों का जो संग्रह प्रकाशित होना है उसमें प्रत्येक रचनाकार की दस कविताएँ अथवा एक लेख प्रकाशित किया जाएगा।जिन रचनाकारों को अपनी रचनाएँ प्रकाशित करवानी हैं वे कृपया २० मार्च तक अपनी रचनाएँ अनिवार्य रूप से अध्यक्ष को भेज दें,इसके बाद आने वाली रचनाओं पर विचार नहीं किया जाएगा।जिन साथियों का 2024 व 2025 की सहयोग राशि बाक़ी है वे शीघ्र जमा कराने की कृपा करें । इसके अतिरिक्त एक और प्रस्ताव पारित किया गया कि नए शाला सत्र के प्रारंभ होने के पश्चात् शालेय छात्रों के मध्य गीत- कविता, कहानी और क्विज़ की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा । इस बैठक में अध्यक्ष गिरीश पटेल, उपाध्यक्ष बाल गंगाधर सेंगर, सचिव रामनारायण पाण्डेय, कोषाध्यक्ष डॉक्टर असीम मुखर्जी,पत्रकार व अध्यक्ष मंडल के सदस्य आनंद पाण्डेय,अखिल भारतीय सेवा संघ के पदाधिकारी भूपेश शर्मा तथा सदस्य अध्यक्ष मंडल एडवोकेट संतोष सोनी उपस्थित थे। प्रस्ताव पारित करने के पश्चात एक कवि गोष्ठी हुई तथा बैठक समाप्त होने की घोषणा की गई। अगले माह यानि मार्च माह की बैठक ३० मार्च रविवार के दिन स्थानीय शंभुनाथ शुक्ल वाचनालय व पुस्तकालय में आयोजित होगी ।