भंडारे का प्रसाद बनाते समय धुंए से उड़े मधुमक्खियों ने अधेड़ को काटा, हुई मौत
*मधुमक्खियों के काटने हुई दूसरी मौत*
शहडोल
शहडोल। शहडोल जिले में मधुमक्खियां के काटने से दो दिनों में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है, दोनों ही घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र में घटी है। पहली घटना जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में हुई थी, अब अमलाई क्षेत्र में मधुमक्खी के काटने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। अमलाई में भंडारे का प्रसाद बन रहा था, तभी धुआं उठा और हलचल हुई जिससे मधुमक्खियां अपने छत्ते से उड़कर लोगों को काटना शुरु कर दी,जिसकी चपेट में आए मूलचंद की मधुमक्खियां के काटने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की।
पुलिस ने बताया कि महाशिवरात्रि के मेले के बाद अमलाई के सिद्ध बाबा डोंगरिया के पास भंडारे का आयोजन किया गया था, भंडारे का प्रसाद बनना शुरू हुआ तभी अचानक पास में लगी मधुमक्खियो तक धुएं की हलचल हुई। जिससे मधुमक्खियां अपने छते से उड़ गई, और लोगों पर हमला बोल दिया। सभी ने भाग कर अपनी जान बचाई, मूलचंद कोल पिता गंगा प्रसाद (40) को मधुमक्खियां ने बुरी तरीके से काट लिया। जिससे बचने के लिए मूलचंद भागने की कोशिश करने लगा,और भागते-भागते वकील के भूसा गोदाम के पीछे सुनसान जगह तक पहुंच गिर गया, और मधुमक्खियां ने उसे चेहरे में बुरी तरीके से काट लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने घटना के कुछ घंटे बाद अमलाई थाने में इसकी खबर दी की एक शव सुनसान जगह पर पड़ा हुआ है,जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि शव मूलचंद कोल है, जिसे मधुमक्खियां ने काट लिया है,और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि मामले पर पोस्टमार्टम करवाया गया है,पीएम रिपोर्ट आनी बाकी है,मूलचंद के चेहरे में मधुमक्खियां के काटने के काफी निशान है, मधुमक्खी के काटने से ही मूलचंद की मौत हुई है। भंडारे से उठे धुएं की हलचल से मधुमक्खियां उड़ी थी।