पुलिस टीम पर हमला, ASI सहित युवक की हत्या, तहसीलदार सहित कई घायल, भारी पुलिस फोर्स तैनात
*पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार आला अधिकारी घटना स्थल पर*
मऊगंज
जिले के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने युवक की पीट-पीटकर हत्या करदी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया, जिसमें एएसआई सहित युवक की मौत हो गई है, तहसीलदार सहित कई पुलिसकर्मी घायल है। मऊगंज जिले में भारी बवाल हो गया है। पुलिस को खबर मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में एक आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर इतना मारा कि उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस टीम पर भी दबंगों ने हमला बोल दिया। जिसमें एएसआई की मौत हो गई है। जबकि तहसीलदार सहित कई पुलिसकर्मी घायल है।
एएसआई के साथ मौके पर गए पुलिसकर्मियों ने दबंगों के हमले से बचने के लिए खुदको एक कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई है। आरोपियों ने पुलिस सहित तहसीलदार पर भी हमला किया। कई पुलिसकर्मियों को बंधक बनाने की खबर है। मौके की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने धारा 163 लागू की है। एसपी सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद है, गांव में पेट्रोलिंग कर स्थिति को नियंत्रित किया गया है।
*2 महीने पहले हादसे पर विवाद*
ये पूरा विवाद दो महीने पहले हुए एक सड़क हादसे को लेकर खड़ा हुआ है। सड़क हादसे में अशोक कुमार नाम के एक आदिवासी की मौत हो गई थी। आदिवासी परिवार ने इसे हादसा ना मानते हुए सनी द्विवेदी नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया था। ये सड़क हादसा तेज रफ्तार बाइक के पुल से टकरा की वजह से हुआ था। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त वहां पर कोई मौजूद नहीं था। आदिवासियों ने शनिवार शाम को सनी द्विवेदी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया और उसे इतना मारा की उसकी मौत हो गई।
अशोक कुमार की मौत के बाद गांव का मौहाल गर्म था। इसी बीच होली के त्यौहार का फायदा उठाते हुए आदिवासी परिवार के लोगों ने सनी द्विवेदी को बंधक बना लिया। उसके साथ बंद कमरे में जमकर मारपीट की गई। मामले की जानकारी लगने के बाद शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचे। स्थिति को बेकाबू देख थाना प्रभारी ने अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया। पुलिस फोर्स के साथ जब कमरा खोला गया तो सनी द्विवेदी दम तोड़ चुका था।
इस पूरे मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद फिर से बवाल मच गया। आरोपी दबंगों ने पहले से इसकी तैयारी कर रखी थी। जैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कमरे के अंदर पहुंचे वैसे ही उनपर हमला कर दिया गया। आरोपियों ने पुलिस टीम पर डंडे और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस हमले में ASI रामचरण गौतम की मौत हो गई है। इसके अलावा शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय, हनुमान तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, ASI एएसआई बृहस्पति पटेल, एसडीओपी रीडर अंकित शुक्ला, जवाहर सिंह यादव 25वीं बटालियन सहित कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं तहसीलदार की हालत गंभीर बनी हुई है।