समाचार 01 फ़ोटो 01

आटो से बड़ी मात्रा में तस्करी की जा रही 62 हजार की अवैध शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा सवारी आटो में तस्करी की जा रही बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनूपपुर से चचाई रोड पर ग्राम परसवार के पास सवारी आटो क्रमांक एम.पी. 65 आर 0176 को पकड़ा जाकर आटो में मौजूद प्रकाश शिवहरे एवं जितेन्द्र गोस्वामी दोनो निवासी अनूपपुर के कब्जे से कुल 56.4 लीटर अवैध शराब कीमत कुल 62 हजार रूपये है, जिसमें गोवा व्हीस्की शराब के 100 क्वार्टर, देशी मदिरा प्लेन शराब के 150 क्वार्टर, किंगफिशर स्ट्रांग बियर के 12 बाटल, रायल स्टेग व्हीस्की के 20 क्वार्टर सवारी आटो के साथ जप्त की जाकर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 90/25 धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी प्रकाश शिवहरे पिता गिरधारी लाल शिवहरे उम्र 25 साल निवासी वार्ड न. 04 अनूपपुर एवं सवारी आटो वाहन स्वामी जितेन्द्र गोस्वामी पिता सीताराम गोस्वामी उम्र 30 साल निवासी वार्ड न. 12 अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब की स्मलिंग करते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार आरोपी प्रकाश शिवहरे निवासी वार्ड न. 04 अनूपपुर आदतन अपराधी है,  जिसके विरूद्ध पूर्व में भी अवैध शराब के कई प्रकरण दर्ज है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

नाली निर्माण में भारी अनियमितताए, 8 माह से हो रहा निर्माण, नाली बना मौत का आखडा़ 

अनुपपुर 

जिले के जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत बेलिया छोट में नाली निर्माण में भारी अनियमिताएं देखी जा रही है, जहां पर प्रदेश सरकार हर एक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं सरपंच सचिव अपने अकाउंट में नजर बनाए हुए हैं, कि किस तरह हमारे अकाउंट में पैसा बढ़ता चला जाए। छोट बेलिया में इन दोनों नाली निर्माण की समस्या एक समस्या बन गया हैं। विगत 8 महीने पूर्व से नाली निर्माण कराया जा रहा है, जिनको अभी तक पूर्ण रूप से नहीं करा पा रहे हैं सरपंच सचिव पर लोगों ने गंभीर आरोप लगाए की सरपंच सचिव ने दोनों मिलकर पंचायत की राजस्व की राशि को बंदर बांट करके छप्पन भोग खा रहे हैं, नाली निर्माण के लिए कई माह से गड्ढा खोदकर उसने सरिया डालकर छोड़ देने से आये दिन ग्रामवासी व जानवर गड्ढे में गिरने से हाथ पैर टूट रहा है जिसके कारण ग्राम वासियो को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।

*घटिया सामग्री का उपयोग*

8 माह से बना नाली निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है, नाली निर्माण में जो सामग्री का उपयोग जैसे सीमेंट, लोहे का सरिया, घटिया क्वालिटी का उपयोग किया जा रहा है, ग्राम वासियों द्वारा घटिया सामग्री उपयोग के संबंध में जनपद में बैठे अधिकारियों को कई बार अवगत कराया लेकिन उन्हें इतनी फुर्सत नहीं की इंजीनियर को भेज कर सामग्री की जांच करवा सके।

*इनका कहना है*

जब हमने इनसे बात की तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में आज 8 माह से नाली निर्माण कराया जा रहा है जिसे पूर्ण नहीं हो पा रही आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

 *राहुल त्रिपाठी, बेलिया छोट जनपद कोतमा*

जब हमने नाडी निर्माण के संबंध में बात की तो इन्होंने बताया कि नाली निर्माण के साथ घर को भी क्षतिग्रस्त किया गया है जिससे भारी समस्या हो रही है

*ओमप्रकाश त्रिपाठी ग्रामवासी बेलिया छोट अनुपपुर*

समाचार 03 

नाबालिक से बालात्कार व युवती से शारीरिक शोषण के 2 आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के थाना जैतहरी मे फरियादिया/पीडिता नाबालिग लडकी अपने माता-पिता के साथ उपस्थित थाना आकर लिखित आवेदन पत्र संतोष पनिका पिता बिस्सू पनिका निवासी वेकंटनगर के द्वारा जबरजस्ती धमकी देकर गलत काम (बलात्कार) करने के संबध मे आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। आवेदन पत्र के आधार पर अपराध धारा 137(2), 87, 65(2), 64(2) (m), 351 (3) बीएनएस, 5, 6 पाक्सो एक्ट का आरोपी संतोष पनिका पिता बिस्सू पनिका निवासी वेकंटनगर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया,  विवेचना के दौरान वेंकटनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु डिंडौरी जिला डिंडौरी तरफ रवाना किया गया जो टीम के द्वारा बी पार्टी के मोबाईल के टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी संतोष कुमार पनिका पिता बिस्सू पनिका की तलाश पता साजी डिंडोरी बस स्टेड सुबखार, ईमली कुटी, नर्मदा गंज होटल धर्मशाला, जिला अस्पताल शाहपुर मे किया, सूचना प्राप्त होने पर अमकंटक बाराती ग्राम जाकर तलाश किया जो आरोपी संतोष कुमार पनिका को अपराध कायमी के 24 घण्टे के अंदर पकड़कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जिला जेल अनूपपुर मे दाखिल किया गया।

समाचार 04 फोटो 04

शादी में शामिल होने आए युवक की बाइक चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

शहडोल 

जिले के खैरहा थाना क्षेत्र में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए युवक की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी। युवक ने 24 जनवरी को इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। चौराडीह गांव में दुर्गा प्रसाद लोधी के परिवार में शादी थी, जिसमें शामिल होने वह अपनी मोटरसाइकिल से पहुंचा था। उसने अपनी बाइक पंडाल के बाहर खड़ी कर दी, लेकिन जब वापस लौटने के लिए उसे तलाशने लगा, तो बाइक चोरी हो चुकी थी। रात में ही उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए थाना क्षेत्र के निगरानी शुदा बदमाश अनिल उर्फ बंटी ढीमर को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने चोरी की गई बाइक को जंगल में छिपा रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी अनिल उर्फ बंटी ढीमर पहले भी बाइक चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ आरक्षक सतीश चौरसिया, मॉरीश और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जांच में सामने आया कि वह चोरी की गई बाइक को घर में रखने से डर रहा था, इसलिए उसे जंगल में छिपा दिया और रात में बाइक से घूमता था। पुलिस आरोपी के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, बाइक सहित चांदी के जेवरात सहित मोटरसाइकिल जप्त

शहडोल 

जिले के थाना अमलाई जिला शहडोल में फरियादी जानकी सिंह गोंड पति स्व. सेम्मू सिंह गोंड, उम्र 50 वर्ष, निवासी पुराना अमराडंडी, थाना अमलाई, जिला शहडोल द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी ने बताया कि उनका बेटा अवधेश सिंह मुंबई मजदूरी के लिए गया हुआ है और घर में बहू धनेश्वरी एवं नाती आयुष सिंह साथ रहते हैं। फरियादी अपने कमरे में ताला लगाकर जेठानी श्यामली बाई के घर खाना खाने गई थीं और वहीं रुक गईं। घर पर उनकी बहू एवं नाती मौजूद थे। फरियादी बहू ने फोन कर सूचित किया कि उनके कमरे की दीवार को अज्ञात व्यक्ति तोड़ रहे हैं। सूचना मिलते ही फरियादी घर पहुंची, जहां आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए थे। फरियादी ने जब अपने कमरे का ताला खोला तो देखा कि घर के पीछे की दीवार तोड़कर सुरंग बनाई गई थी और अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था। ड्रेसिंग टेबल के ऊपर रखे पर्स में करीब 5 हजार नकद रखे हुए थे, जो अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए।

पुलिस ने मामले पर एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल का जायजा लिया और कुछ संदेहियों से पूछताछ भी की है। थाना प्रभारी अमलाई जयप्रकाश शर्मा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर आरोपी का पता चल गया है, जल्द ही मामले पर पुलिस खुलासा करेगी। अमलाई पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए संदेही सुनील सिंह पिता रमेश सिंह, निवासी अमराडंडी वार्ड क्रमांक 12, थाना अमलाई को गिरफ्तार किया गया, आरोपी से पूंछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया। आरोपी के पास से चोरी की गई संपत्ति बरामद की गई, जिसमें 1 हजार नकद एवं घटना में प्रयुक्त 15 हजार मूल्य की एक पुरानी इस्तेमाल की मोटरसाइकिल, 3 सौ की गैंती, ₹150 की जरकिन शामिल हैं। बरामद संपत्ति का कीमत करीबन 26, 450 रुपए है।

चोरी गये चाँदी के जेवरात जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

फरियादिया ने थाना सोहागपुर में रिपोर्ट लिखाई की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा कमरे का ताला तोड़कर चांदी के पायल 2 जोडी, इंदनिया 1 जोडी, चैन 1, करधन 1 तथा ड्रम में रखे नगदी 5 हजार रुपये चोरी कर ले गया है। जिस पर चोरी का अपराध क्र. 01. थाना सोहागपुर, अपराध क्र. / धारा 86/25 331 (4), 305 (ए) बीएनएस, धारा के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना पर दो संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उन्होनें उक्त चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से 2 नग चाँदी की पायल, 1 नग चाँदी की करधन, 1 नग चाँदी की चैन, 1 जोड़ी इंदनिया, नकदी 5000/-, कीमत 70,000/-, स्थान ग्राम उदरी थाना पाली जिला उमरिया से चोरी गया सामान बरामद कर दोनों आरोपियों पूजा बैगा पति राजभान बैगा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरी थाना सोहागपुर जिला शहडोल, मोनू महौर पिता स्व. मातादीन महौर उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम ललौर थाना सिटी कोतवाली जिला मुरैना को न्यायालय पेश किया गया।

समाचार 06 फ़ोटो 06

तेंदुवे की मौत के बाद सियारों ने बनाया निवाला, पनपथा कोर रेंज में तेंदुए का क्षत विक्षप्त मिला शव

उमरिया

बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के पनपथा कोर रेंज के बीट सेहरा में तेंदुए का क्षत विक्षप्त शव मिला है। खबर है कि गश्त के दौरान इस बात की खबर पार्क टीम को लगी है,जब पार्क टीम मौके पर पहुंची तो कई सियार मिलकर तेंदुवे के शव का भक्षण कर रहे थे। पनपथा कोर के कक्ष क्रमांक आरएफ 449 छुई हाईहार में तेंदुवे के शव की खबर लगते ही पार्क अधिकारी एक्टिव हो गए और मौके पर पहुंच ज़रूरी कार्यवाही किये है। खबर ये भी है कि मृत तेंदुवे का 60 फीसदी से अधिक शरीर घटना स्थल पर नही है, सम्भावना जताई जा रही है कि जंगली सियारों ने मिलकर मृत तेंदुवे के अधिकांश अंग को अपना निवाला बना दिया है। इस मामले में अपराध क्रम 444/03 प्रकरण दर्ज कर टीम जांच में जुटी है। डॉ वैभव शुक्ल एवम डॉ विपिन चन्द्र आदर्श की मदद से शव परीक्षण आदि की कार्यवाही पूर्ण कर बांधवगढ टाइगर रिज़र्व के उप संचालक, तहसीलदार, एनटीसीए प्रतिनिधि एवम चिकित्सकों के समक्ष अंतिम संस्कार किया गया है। इस मामले में क्षेत्र संचालक डॉ अनुपम सहाय ने बताया कि तेंदुवे की मौत प्राथमिक दृष्ट्या बाघ का हमला से हुआ है, घटना स्थल के करीब बाघ द्वारा हमले के साक्ष्य मिले है, इसके अलावा पेड़ पर तेंदुवे तथा बाघ के पंजो के भी निशान भी है, जिससे साफ है कि बाघ के हमले में तेंदुवे की मौत हुई है, बाद में सियारों ने उसका शिकार कर शरीर के कई अंगों को खा लिया है। तेंदुवे के मौत के कारण को समझने घटना स्थल पर डॉग स्क्वार्ड आदि की भी मदद ली गई है। आपको बता दे वन मंडल हो या बांधवगढ टाइगर रिज़र्व दोनों ही वन क्षेत्रों में जंगली जानवरों की असमय मौत दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसी खबरों से निश्चित ही वन्य प्रेमियों में खासा निराशा है।

समाचार 07

अवैध रूप से मवेशियों को ले जाते 25 जानवरो को पुलिस ने किया जप्त

शहड़ोल

जिले के थाना बुढ़ार, चौकी केशवाही क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से मवेशियों को क्रूरतापूर्वक पीट-पीटकर ग्राम कोटी अंतर्गत जंगल की तरफ से एक व्यक्ति 25 नग भैंस पड़वा ग्राम धुम्माडोल की तरफ ले जा रहा है। सूचना पर केशवाही पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचना स्थान पर दबिश देने पर कोटी के जंगल में सघन खोज-बीन शुरु की गई जिस पर 01 व्यक्ति 24 नग पड़वा, 01 नग भैस, कुल 25 नग (मवेशियों) को क्रूरतापूर्ण तरीके से हांकते, रगड़ते, दौड़ाते हुये ले जा रहा था, उक्त अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर जंगल के रास्ते भाग गया, खोज-बीन करने पर नहीं मिला, जिसकी पता-तलाश जारी है। अज्ञात आरोपी न मिलने से दस्तयाब शुदा मवेशियों को पुलिस द्वारा केशवाही गौशाला लाया गया। जिस पर केशवाही पुलिस द्वारा उक्त 25 नग मवेशियों को जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पशुक्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया, अज्ञात आरोपी की खोज-बीन जारी है।

समाचार 08

किसानों मिला 5 रुपए में बिजली का स्थाई कनेक्शन, किसान मोर्चा ने जताया आभार

शहड़ोल

एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी के सरकार में विभिन्न प्रकार की नित नई योजनाओं से मध्य प्रदेश को गति मिल रही वहीं हाल ही में मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने किसानों को भी बड़ी सौगात दी है, जिसमें किसानों को ₹5 रुपए में बिजली का स्थाई कनेक्शन देने का प्रावधान रखा गया है, इतना ही नहीं ₹2600 प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदी का भी प्रावधान रखा गया है, साथ में धान खरीदी में ₹4000 प्रति हेक्टर की दर से बोनस देने की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने की है, जिससे शहडोल जिले  में क्षेत्र के किसानों में हर्ष व्याप्त है, किसानों के हित में इस अभूतपूर्व घोषणा से किसानों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी, मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष रमाकांत तिवारी, मोती सिंह बघेल, लक्ष्मण गौतम, शत्रुघ्न चतुर्वेदी, विकास मिश्रा, लल्लू सिंह तोमर, अजय मिश्रा, नर्मदा प्रसाद साहू, जिला महामंत्री रामनारायण मिश्रा, पंकज सिंह बघेल, जिला मंत्री देवीदीन अहिरवार, श्याम बाई सिंह, स्नेहा द्विवेदी, अंजू कचेर, राजेंद्र तिवारी, सूरज द्विवेदी, ज्ञानेंद्र राठौर, सोशल मीडिया प्रभारी नीरज शुक्ला, कोषाध्यक्ष संजय जैन तथा मीडिया प्रभारी निर्मल जायसवाल सहित समस्त जिला एवं मंडल के पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए उन्हें साधुवाद देकर किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात बताई है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

अर्जुन सिंह गरीबों के थे मसीहा दाऊ साहब के पुण्य तिथि में कांग्रेसियों ने किया याद

उमरिया

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रहे कुंवर अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियाें ने श्रद्धांजलि सभा का आयाेजन किया। इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय उमरिया में अर्जुन सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर इलाजरत मरीजों को फल वितरण किया। इस दौरान कांग्रेस नेतागणों ने मरीजों का हाल जानकर हर संभव मदद करने की बात भी कही। इस माैके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य ओमकार सिंह ने कहा कि विंध्य की माटी के सपूत कुंवर अर्जुन सिंह भारतीय राजनीति में शोषित, दलितों, अल्पसंख्यक,पिछड़ा वर्ग के लिए संघर्ष व मजबूती से आवाज उठाने वाले नेता के रूप में उन्हें जाना जाता रहेगा। वर्तमान राजनीति में दाऊ साहब जैसे नेताओ की कमी है। उन्होंने बताया  कि अर्जुन सिंह ने अपने कार्यकाल में गरीबों के लिए महत्वपूर्ण काम किए उन्होंने गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन और पट्टे दिलवाए। इन्हीं कारणों से उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता रहा है। कार्यक्रम में पहुंची जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह ने कहा कि दाऊ साहब हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत है,हम उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए कांग्रेस नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ओमकार सिंह, जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह, वीरेन्द्र सिंह सेंगर, संजय अग्रवाल, सूर्या सिंह, गगन सिंह, लखन कुशवाहा, के पी सिंह, राघवेन्द्र सिंह, लक्ष्मण कुशवाहा, बहोरी साहू सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

समाचार 10 फ़ोटो 10

कलेक्टर ने हिमांशु तिवारी व खुशी सेन को प्रदान किया प्रमाण पत्र

उमरिया

राष्ट्रीय युवा संवाद योजना भारतीय लोकतंत्र एक्शन में भागीदारी सुनिश्चित करने पर संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था। इसी क्रम में उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में हिमांशु तिवारी व खुशी सेन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि राष्ट्रीय युवा संसद योजना (एनवाईपीएस) 2.0 का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करना, अनुशासन की स्वस्थ आदतें विकसित करना और दूसरों के विचारों के प्रति सहिष्णुता पैदा करना तथा छात्र समुदाय को संसद की प्रथाओं और प्रक्रियाओं के बारे में जानने में सक्षम बनाना और संसद के कामकाज के बारे में उनका ज्ञान बढ़ाना है।इस दौरान हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,लष्मी महोबिया व सभी उपस्थित रहे।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget