शराब माफिया मुकेश देवानी गिरफ्तार, 73 हजार की 56 लीटर अवैध शराब जप्त

शराब माफिया मुकेश देवानी गिरफ्तार, 73 हजार की 56 लीटर अवैध शराब जप्त


अनूपपुर

मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गोबरी रोड स्थित अंकित राठौर के मकान के पीछे वाले कमरे मे मुकेश देवानी पिता भोजराम देवानी निवासी वार्डनं. 06 जैतहरी में किराये का कमरा लेकर भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु रखा है। थाना जैतहरी पुलिस टीम ने छापा मारा तो उक्त कमरे मे मुकेश देवानी पिता भोजराम देवानी उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड नं. 06 जैतहरी का उपस्थित मिला, कई कार्टूनो मे कई प्रकार की अंग्रेजी शराब रखी पाई गई, जिसमे मेक डाबल नम्बर 01 अंग्रेजी शराब के 08 बाटल कुल मात्रा 06 लीटर कुल कीमत 7880 रुपये, मेक डाबल नम्बर 01 अंग्रेजी शराब के 07 पाव कुल मात्रा 1.260 लीटर कुल कीमती 1715 रुपये, मेक डाबल नम्बर 01 रम के 08 पाव अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 1.440 लीटर कुल कीमत 1360 रुपये, मेक डाबल नम्बर 1 रम अंग्रेजी शराब के 04 बाटल कुल कीमत 2720 रुपये कुल मात्रा 03 लीटर, 8 पीएम अंग्रेजी शराब के 42 पाव कुल कीमत 7140 रुपये कुल मात्रा 7.560 लीटर , 8 पीएम अंग्रेजी शराब के 04 कुल कीमती 2720 रुपये कुल मात्रा 03 लीटर, रायल स्टेज अंग्रेजी शराब के 29 पाव कुल कीमती 8700 रुपये कुल मात्रा 5.220 लीटर  रायल स्टेज अंग्रेजी शराब के 04 बाटल कुल कीमती 4960 रुपये कुल मात्रा 03 लीटर, सिगनेचर अंग्रेजी शराब के 01 बाटल कुल मात्रा 0.750 लीटर,  बैगपाइपर अंग्रेजी शराब के 08 बाटल कुल कीमती 5440 रुपये कुल मात्रा 06 लीटर ब्लैंडर प्राइड अंग्रेजी शराब 05 बाटल कुल कीमती 6975 रुपये कुल मात्रा 3.750 लीटर, ब्लेडंर अग्रेजी शराब के 16 पाव कुल कीमती 5440 रुपये कुल मात्रा 2.880, ओल्ड मंक अग्रेजी शराब के 04 अद्धा कुल कीमत 1360 रुपये कुल मात्रा 1.460 लीटर , ब्लू चीफ अग्रेजी शराब के 20 पाव कुल कीमती 2800 रुपये कुल मात्रा 3.600 लीटर , मेजिक मूमेंट के अंग्रेजी शराब के 16 पाव कुल कीमत 3520 रुपये कुल मात्रा 2.880 लीटर,  सिगनेचर अग्रेजी शराब के 19 पाव कुल कीमती 6460 रुपये कुल मात्रा 3.420 लीटर , ब्लैक बकार्डी अग्रेजी शराब के 02 बाटल कुल कीमती 2420 रुपये मात्रा 1.05 लीटर, आरोपी मुकेश देवानी के कब्जे से कुल 56.87 लीटर कुल कीमती 73005 रुपये सेम्पल निकालने के पश्चात मोबाइल सहित जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा सील बंद किया गया तथा आरोपी मुकेश देवानी के खिलाफ अपराध क्रमांक 113/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया है आरोपी मुकेश देवानी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget