चोरी का सामान व 2 बाइक जप्त, 6 आरोपी गिरफ्तार, दूसरे मामले में 2 हाइवा 1 कार जप्त
अनूपपुर
दयाशंकर यादव पिता लालजी यादव उम्र 58 वर्ष निवासी क्वार्टर नं० एम/197 सी सेक्टर राजनगर सुरक्षा प्रभारी राजनगर ओसीएम का रिपोर्ट दर्ज कराया कि राजनगर खुली खदान के सीएचपी प्लांट के फोरमैन रूम के बाहर 04 नग बड़े बड़े टूल पाना पेटी रखीं थी जो में दिनांक 28 फरवरी 2025 के शाम 05:00 बजे पेट्रोलिंग में गया था तो सही सलामत रखे थे जो आज दिनांक 01 मार्च 2025 को शाम 05:00 बजे पेट्रोलिंग में अपने साथी कर्मचारी सुरक्षा प्रहरी मिथुन राठौर एवं मृत्युंजय चौबे के साथ जाकर देखा तो 02 नग टूल पाना पेटी नहीं थे जिनकी वजनी करीबन 300 किग्रा० कीमत करीबन 12 हजार रूपये है, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध कं0 49/25 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
कोतमा के द्वारा शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश प्राप्त हुये जो कायमी के 12 घंटे में दिनांक 2 मार्च 2025 को आरोपीगण मंता प्रसाद बंसल पिता शीतल प्रसाद बंसल उम्र 36 वर्ष निवासी लालपुर मनेन्द्रगढ़, रवि सेन पिता गोविंद सेन उम्र 30 वर्ष निवासी खोंगापानी, फिरोज खान पिता सुभान खान उम्र 33 वर्ष निवासी खोंगापानी, शेख अजहरूद्दीन पिता जैनुद्दीन उम्र 34 वर्ष निवासी खोंगापानी, दीपक दास (दीवान) पिता स्व. रामचरण दास उम्र 26 वर्ष निवासी खोंगापानी, विनोद सेन पिता जेठू सेन उम्र 23 वर्ष निवासी खोंगापानी के कब्जे से चोरी गया 2 दो नग पेटी तथा घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल क्र. सीजी 16 सीजी 5293 एवं सीजी 4 सीएल 9076 को समक्ष गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। जिसकी कुल कीमती 62 हजार रूपये है। घटना में प्रयुक्त 2 बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है, आरोपीगण घटना की रात जिन मोटर साइकिलों से घटना को अंजाम देने आए थे उन्हें भी पुलिस ने जप्त कर लिया है, आरोपियो का एक साथी शिवानंद निवासी खोंगपानी फरार है । जिसकी पता तलाश एवं आगे की विवेचना कार्यवाही अन्य बिंदुओं पर जारी है।
*बिना नंबर के स्विफ्ट डिजायर कार जप्त*
जिले में सूचना मिली की नेशनल हाईवे 43 के किनारे आम के पेड़ के नीचे एक सफेद रंग के स्विफ्ट डिजायर कार बिना नंबर रात से खड़ी है, मौके से जाकर चेक किया गया तो कार में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई तथा वाहन स्वामी का पता तलाश किया जो पता नहीं चला, उक्त कार को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त किया गया, कार की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। जप्त कार चोरी होने के अंदेशा पर थाना कोतमा के इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा 106 बीएनएसएस के तहत कायम कर जांच में लिया गया, जांच दौरान उक्त कार के चेचिस और इंजन नंबर से पता करने पर स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक यूपी-53- डीएल-1695 जो थाना कैंट गोरखपुर उत्तर प्रदेश के अपराध क्रमांक 693/ 24 धारा 303(2 ) बीएनएस में चोरी के अपराध दर्ज है, जल्द अज्ञात आरोपी की पता कर लिया जाएगा।
*2 हाईवा ट्रक को पुलिस ने किया जप्त*
जिले में अवैध रूप से बिना रायल्टी का गिट्टी परिवहन करने के विरूद्ध निरी. पी. सी कोल थाना प्रभारी थाना करनपठार के नेतृत्व में वाहन चौकिंग करते समय हाईवा क्रमांक एमपी 17 HH 4573 सुनील राली पिता श्रीनिवास राली उम्र 33 वर्ष निवासी हरदिया थाना सेमरिया जिला रीवा, हाईवा क्रमांक एमपी 17 HH 3348 का चालक राम धनी सिंह पिता रमेश सिंह उम्र 39 वर्ष ग्राम सेमरिया थाना सेमरिया जिला रीवा, के चालको से द्वारा पूछतांछ करने पर तरंग तरफ से अवैध रूप से गिट्टी लोड कर परिवहन करते खैरहा शहडोल तरफ लेकर जाना बताए, हाईवा वाहन में गिट्टी लोड कर परिवहन कर ले जाने के संबंध में धारा 94 बी. एन. एस. एस. का नोटिस दिया जाकर लोड गिट्टी के संबंध में टी. पी. के संबंध पूछतांछ किया टी. पी. चाहा गया जो मौके पर पेश नही किया गया, गिट्टी परिवहन करने के सबंध में टीपी होना नही पाया गया तथा वाहनो को मय लोड गिट्टी अनावेदक आरोपीगणो को कब्जे से धारा 4/21 खनिज अधि. के अंतर्गत जप्त किया जाकर इस्त. क्र. 02, 03/2025 धारा 4/21 खनिज अधि. कायम कर खनिज विभाग की ओर पेश किया गया।