अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने किया जप्त

अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने किया जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना प्रभारी भालूमाड़ा संजय खलको के दिशा निर्देशन में अवैध रेता खनिज परिवहन करने वाले आरोपियो पर कार्यवाही की गई है। रात्रि कस्बा देहात गस्त भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रेक्टर मय ट्रॉली गोङारू नाला से रेता लोड कर ग्राम रक्सा तरफ आ रहा है, सूचना को संवेदनशीलता से लेते हुए तत्परता से फुनगा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँची तो एक नीले रंग का ट्रेक्टर मय ट्रॉली के स्वराज कम्पनी जिसका नम्बर एमपी 65Z सी 0477 जिसके ट्राली मय रेता लोड मिला ट्रेक्टर को स्टाप की मदद से घेराबंदी कर रुकवाया गया। ट्रैक्टर ड्राईवर का नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक उपाध्याय पिता रामबहौर उपाध्याय उम्र 23 वर्ष निवासी कोलमी थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर का बताया, मौके पर चालक ट्रेक्टर मालिक का नाम व ट्रेक्टर ट्रॉली में लोड रेता के दस्तावेज नही मिले, ड्राइवर ने बताया कि ट्रेक्टर मालिक रामबहौर उपाध्याय पिता बुद्धसेन उपाध्याय उम्र 40 वर्ष निवासी कोलमी थाना भालूमाड़ा के कहने पर गोङारू नाला से चोरी कर रेता रक्सा में बिक्री करने हेतु ले जा रहा था, ट्रेक्टर ट्रॉली में लोड रेता के दस्तावेज नही है। ड्रायवर गोङारू नाला से रेता चोरी करके ट्राली मे लोड किया था । ट्रेक्टर ड्राईवर व मालिक का यह कृत्य अपराध धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि. एक्ट का अपराध पाये जाने से ट्रेक्टर मय ट्राली व चोरी का रेता करीबन 3 घनमीटर कीमती 5 हजार रूपये व ट्रेक्टर मय ट्राली कीमत 6 लाख कुल कीमती 6 लाख 5 हजार  का जप्त कर कब्जे लिया गया । ट्रेक्टर ड्राईवर व मालिक के विरुद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget