अवैध रेत का उत्तखनन व परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर जप्त, मामला हुआ दर्ज

अवैध रेत का उत्तखनन व परिवहन कर रहे तीन ट्रैक्टर जप्त, मामला हुआ दर्ज

*20 लाख 15 हजार का रेत सहित तीन ट्रैक्टर, ट्रॉली जप्त*


अनूपपुर

थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर सुबह ग्राम धनगवाँ में घेराबंदी कर एक नीले रंग का ट्रेक्टर ट्रॉली सहित इंडो फार्म कम्पनी जिसका नम्बर एमपी 65 AA 0273 आते दिखा जिसे रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया ट्रेक्टर चालक प्रदीप कोल पिता कमलेश कोल उम्र 21 वर्ष निवासी धनगवां चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर से उक्त लोड रेत के संबंध में पूछने पर ट्रेक्टर मालिक पंकज पटेल पिता अनिल प्रसाद पटेल निवासी धनगवां चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा के कहने पर कठना नदी से रेत चोरी कर घनगवां में बिक्री करने हेतु ले जाना बताया, ट्रेक्टर मय ट्राली व चोरी का रेता करीबन 3 घनमीटर कीमती 5 हजार रूपये व ट्रेक्टर मय ट्राली कीमत 6 लाख कुल कीमत 6 लाख 5 हजार रुपये को आरोपी चालक के कब्जे से जप्त कर चौकी फुनगा में सुरक्षार्थ खडा कराया गया हैं।

दूसरे मामले में मुखबिर की सूचना पर गोडारु नदी देवरी घाट पर रेड कार्यवाही कर  एक नीले रंग के बिना नम्बर प्लेट के सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर जिसमें 3 घन मीटर चोरी का रेत(खनिज) लोड मिला जिसे रोक कर ट्रेक्टर चालक ओम प्रकाश सिंह पिता अमोल सिंह गोंड उम्र 18 वर्ष निवासी मनटोलिया देवगवाँ के कब्जे से उक्त ट्रेक्टर मय लोड (खनिज) 3 घन मीटर रेत ट्रैक्टर सहित कुल कीमत 7 लाख 5 हजार रुपये का जप्त किया जाकर खनिज विभाग अनूपपुर को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है । 

तीसरे मामले में मुखबिर की सूचना पर सरईहा देवरी के बीच ग्राम देवरी में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो एक नीले रंग का बिना नम्बर के स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर ट्रॉली सहित आते दिखा जिसे रोड कर ट्रेक्टर ट्राली चेक किया गया तो ट्राली में 03 घन मीटर रेत लोड मिला ट्रेक्टर ड्राईवर शुभम शुक्ला पिता राधेश्याम शुक्ला उम्र 23 वर्ष निवासी देवगवां थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर से ट्रेक्टर एवं ट्राली में लोड रेत के संबंध में पूछने पर चालक द्वारा ट्रेक्टर मालिक ओमकार मिश्रा निवासी साखी थाना जैतपुर जिला शहडोल के कहने पर गोडारु नदी से बिना टीपी के रेत चोरी कर देवरी में बिक्री करने हेतु ले जाना पाये जाने से आरोपी चालक के कब्जे ट्रेक्टर मय ट्राली व चोरी का रेता लोड करीबन 3 घनमीटर कीमती 5 हजार रूपये व ट्रेक्टर मय ट्राली कीमत 7 लाख कुल कीमत 7 लाख 5 हजार जप्त कर चौकी फुनगा परिसर में खडा किया गया है। दोनो मामलों में आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्र. 119/2025 धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि, एवं धारा 130/177(3), 3/181, अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधि. एवं धारा 130/177(3), 3/181, 5/180 एमव्ही एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है । 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget