6 लाख का 2021 लीटर अवैध शराब पीकप सहित किया जप्त, चालक गिरफ्तार
*शहड़ोल से अनूपपुर के बरगंवा भेजी गई थी शराब*
शहडोल
जिले के अमलाई पुलिस ने एक बड़े अभियान में अवैध शराब तस्करी का पर्दाफाश करते हुए एक पिकअप वाहन को जब्त किया है, जिसमें 2021 लीटर शराब बरामद की गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 15 लाख रुपये से अधिक की मशरूका जब्त किया है। यह घटना बीती रात की है जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहडोल से एक पिकअप वाहन में शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के ओपीएम इलाके में नाकेबंदी की और शराब से भरे पिकअप वाहन को रोक लिया। थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के अनुसार, जब पुलिस ने वाहन की जांच की, तो उन्हें 1166 लीटर अंग्रेजी शराब और 855 लीटर बियर मिली। जिसकी कीमत 6 लाख से अधिक की है।
गिरफ्तार किए गए चालक सुनील दास ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह शराब शहडोल के सुनील सिंह द्वारा लोड करवाई गई थी और इसे बरगवा भेजा जाना था। जिसे पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन पड़ताल की जा रही है। पुलिस के अनुसार वाहन में परिचालक भी मौजूद था, लेकिन वह पुलिस की नाकेबंदी देखकर पहले ही वाहन से कूद कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। अवैध शराब तस्करी हमारे क्षेत्र में एक गंभीर समस्या है और हम इसे समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी के साथी और अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अवैध शराब तस्करी शहडोल जैसे क्षेत्रों में एक गंभीर समस्या है। पुलिस की सक्रियता और आम जनता की जागरूकता से ही इस समस्या का समाधान संभव है। अमलाई पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई एक सकारात्मक कदम है और उम्मीद की जाती है कि इस दिशा में आगे और भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।