दुकानदार से पान न देने पर हुई मारपीट, घायल युवक रेफर रास्ते में हुई मौत, 5 आरोपी गिरफ्तार
*भड़के लोगो ने लगाया जाम, पुलिस वालों पर कार्यवाही के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत*
अनूपपुर
जिले के कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई। जिले के कोतमा नगर के वार्ड नंबर 6 में शाम पान की दुकान में पान न मिलने पर कुछ युवकों ने दुकानदार से मारपीट शुरू कर जानलेवा हमला कर दिया जिससे दुकानदार घायल हो गया जहां प्रथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तार एवं पुलिस के सामने ही मारपीट करने पर दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग को लेकर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पर चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए।
कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद बढ़ने पर बीच-बचाव करने आए 30 वर्षीय विक्की केवट पर आरोपियों ने राफ्टर से हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल विक्की को पहले शहडोल और फिर जबलपुर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। शिकायत पर पुलिस ने अमृत प्रजापति उर्फ टमाटर सहित अन्य 5 के खिलाफ हत्या की धारा का प्रकरण दर्ज किया हैं। मौत की खबर के बाद परिजन एवं नागरिक आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केसवाही तिराहे पर जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि दबंग आरोपियों द्वारा पुलिस के सामने ही लाठी डंडा बरसाते रहे बावजूद ड्यूटी तैनात रहें पुलिसकर्मी किसी प्रकार का बचाव ना करते हुए उल्टा फरियादी को ही दुकान बंद करने को लेकर धमका रहे थे। इससे नराज परिजनों एवं ग्रमीणों ने शनिवार को बंजारा चौक पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन एवं आरोपियों की गिरफ्तार मांग की, इस दौरान सड़क में 4 घंटे बाद जाम लगा रहा। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी द्वारा जब आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं परिजनों को मौके पर ही जिला प्रशासन द्वारा 50 हजार की नगद सहायता राशि एवं 50 हजार का चेक देने एवं दोनों पुलिसकर्मियों के जांच के बाद निलंबन की कार्यवाई की आश्वासन मिलने के बाद आक्रोश शांत हुआ।
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि मारपीट में युवक की जान चली गई हैं मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं। पीडित परिजनों को मौके पर 50 हजार की नगद एवं 50 हजार रुपये की सहायता राशि चेक दिया गया हैं। दोनों पुलिसकर्मियों की जांच के बाद कार्यवाई की जायेगी।