सुदूर वनांचल में 56 जनजातीय कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न, 44 वर्षों से आयोजित हो रहा विष्णु महायज्ञ
अनूपपुर
विख्यात आध्यात्मिक, धार्मिक ,सामाजिक सेवा संगठन स्वामी भजनानन्द वनवासी सेवा आश्रम केन्दई द्वारा 3 से 11 मार्च तक 44 वें भगवान विष्णु महायज्ञ एवं 25 वें वनवासी कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन परमपूज्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज की विशेष उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस शुभ अवसर पर परमपूज्य संत महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज,
शांतिकुटी आश्रम के महंत रामभूषण दास महाराज, मृत्युंजय सेवा आश्रम , अमरकंटक के समाजसेवी योगेश दुबे , अनूपपुर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी मनोज द्विवेदी, अजय शुक्ला, बिजुरी , सुनील कुशवाहा, प्रयागराज से हरिभूषण हेमू जी,वृंदावन से विवेक द्विवेदी के साथ मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड के हजारों श्रद्धालु एवं सहयोगीगण शामिल हुए। स्वामी भजनानन्द जनजातीय सेवा आश्रम केन्दई द्वारा जनजातीय सामूहिक विवाह आयोजन के रजत जयंती वर्ष 2025 में 56 जनजातीय कन्याओं का नि: शुल्क सामूहिक विवाह करवाया गया।
*3 से 11 मार्च तक सम्पन्न हुए विविध कार्यक्रम*
स्वामी भजनानन्द वनवासी सेवा आश्रम , केंदई में वार्षिक समारोह , यज्ञ , कथा एवं सामूहिक विवाह कार्यक्रम का पूर्ण विधि विधान से शुभारंभ 3 मार्च सोमवार को संतो, आचार्यो अतिथियों, स्थानीय जनजातीय लोगों की उपस्थिति मे कलश शोभायात्रा और यज्ञ कर्म से किया गया। शोभायात्रा में सैकडों लोग शामिल हुए। प्रतिदिन नियमित रुप से यज्ञाचार्य पं रवि कुमार मिश्र की उपस्थिति में प्रात: 6-8 बजे तक रुद्राभिषेक और शिवार्चन , तत्पश्चात यज्ञ, दोपहर 2 से शायं 5 बजे तक आचार्य राजपुरोहित पं चन्द्रहास त्रिपाठी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ , 11 मार्च को यज्ञ पूर्णाहुति , 9-10 मार्च को विद्यालय के छात्र - छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 11मार्च मंगलवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
*45 वर्ष से धर्मान्तण के विरुद्ध कर रहे कार्य*
मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित सुदूर वनांचल में घने जंगलों के मध्य स्थित यह आश्रम सनातन समाजसेवियों की आस्था का केन्द्र रहा है। परमपूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज ने बतलाया कि यह आश्रम पिछले 45 वर्षो से अवैध धर्मान्तण के विरुद्ध मजबूती से कार्य कर रहा है। विगत वर्षों की भांति स्वामी भजनानन्द वनवासी सेवा आश्रम, केंदई के तत्वावधान में पूज्य सद्गुरुदेव परमहंस श्री स्वामी शारदानन्द सरस्वती जी महाराज की कृपाछाया में सोमवार - 3 मार्च से मंगलवार 11 मार्च 2025 तक 44 वें विष्णु महायज्ञ एवं 25 वें वनवासी सामूहिक विवाह महोत्सव
का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों ने सहभागिता निभाई। इस वर्ष वनवासी सामूहिक विवाह महोत्सव को 25 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। जिसे रजत जयंती महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। यह स्थान वनवासी बाहुल्य क्षेत्र होने से यहाँ मानवीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु ऐसे आयोजन कम हो पाते हैं । तब भी आश्रम के विभिन्न प्रकल्प, यज्ञ और सामूहिक विवाह के महाकुंभ में क ई राज्यों के एवं छत्तीसगढ - मध्यप्रदेश के सैकडों गांव के लोगों ने आयोजन में शामिल होकर सुअवसर का लाभ उठाया ।