554 नग नशीला इंजेक्शन के साथ 5 आरोपी व 89 नशीला कफ सिरफ सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
*मामला दर्ज शहड़ोल व धनपुरी पुलिस की बडी कार्यवाही*
शहडोल
जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में नशीली सामग्रियों का कारोबार करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 89 नग नशीला कफ सिरप बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पवन सोनी उर्फ पवनराज पिता फूलचन्द सोनी उम्र 27 साल निवासी क्वाटर नं. एम/37 बंगबार कालोनी , सिंह रितेश अरूण कुमार पिता अरूण कुमार उम्र 24 साल निवासी क्वाटर नं. एम /395 बंगबार कालोनी तथा मो. जफर उर्फ राजाबाबू निवासी धनपुरी थाना धनपुरी शामिल हैं । आरोपियों के विरुद्ध धारा धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया है ।
*सूचना मिलते सक्रिय हुई पुलिस*
जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रितेश सिंह व पवन सोनी नाम के व्यक्ति, बंगबार कालोनी में कालरी के क्वाटर में अवैध रूप से नशीली दवाई कोरेक्स बिक्री करने हेतु रखे है यदि तत्काल घेराबन्दी की जाए तो रितेश सिंह व पवन सोनी को रंगे हाथ कोरेक्स सहित पकड़ा जा सकता है। सूचना पर थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर बंगबार कालोनी कालरी क्वाटर नं. एम /326 में घेराबन्दी कर दबिश दी गई ।
*कालोनी से करते थे बिक्री*
मुखबिर के बताए अनुसार आरोपीगण पवन सोनी उर्फ पवनराज पिता फूलचन्द सोनी उम्र 27 साल निवासी क्वाटर नं. एम/37 बंगबार कालोनी तथा सिंह रितेश अरूण कुमार पिता अरूण कुमार उम्र 24 साल निवासी क्वाटर नं. एम /395 बंगबार कालोनी थाना धनपुरी जिला शहडोल (म.प्र.) कालरी क्वाटर में मिले ।जब पुलिस द्वारा मकान की तलाशी ली गई तो वहां 84 नग कोडीन युक्त नशीली दवाई अनरेक्स कफ सिरफ बरामद हुई । जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत करीब 16 हजार 3 सौ 80 रूपये आंकी गयी है । मौके पर आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 84 नग कोरेक्स कफ सिरप, 2 नग वीवो कम्पनी के मोबाइल भी जप्त किये गये।
दोनों गिरफ्तार आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा उक्त नशीली दवाई कोरेक्स मो. जफर उर्फ राजाबाबू निवासी धनपुरी से बिक्री करने हेतु खरीदकर लाना बताया गया।जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मो. जफर उर्फ राजाबाबू की पता तलाश की गई ,जो कब्रिस्तान रोड धनपुरी के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया ।जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 5 नग नशीली दवाई कोरेक्स व एक नग मोबाइल फोन बरामद हुआ । जिसे जप्त किया गया।इस प्रकार कुल 89 नग आनरेक्स कफ सिरप, 3 नग मोबाइल फोन कुल कीमती 41380 रूपये का मसरूका जप्त किया गया। तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर वापस थाना लाया गया। आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। मामले से संबंधित एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। आरोपीगण पवन सोनी तथा मो. जफर उर्फ राजाबाबू पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामलो में जेल जा चुके है।
*554 नशीला इंजेक्शन सहित 5 आरोपी गिरफ्तार*
शहडोल कोतवाली पुलिस भारती पैलेस के पास 3 आरोपियों के पास से 519 नग नशीले इंजेक्शन को जप्त कर गिरफ्तार कर लिया है। वही 2 आरोपी फरार हो गए हैं, आरोपी भोपाल से नशीले इंजेक्शन लेकर शहडोल आए थे, इंजेक्शन तस्करी मामले में फरार 2 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने सिंहपुर रोड पटेल स्कूल के पास से देर रात कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 35 नग नशीला इंजेक्शन पुलिस ने बरामद कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को कर लिया था गिरफ्तार। पुलिस पूछताछ में इस गिरोह में कौन- कौन शमिल है जल्द ही कोई बड़ा खुलासा कर सकती हैं।