519 नग नशीले इंजेक्शन के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
शहड़ोल
शहडोल कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही करते हुए, नशीले इंजेक्शन के साथ 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है, वही 2 आरोपी फरार हो गए हैं, पुलिस जल्द होगी उनकी भी गिरफ्तारी करने की कोशिश कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी भोपाल से नशीले इंजेक्शन लेकर शहडोल आए थे, कोतवाली थाना क्षेत्र के भारती पैलेस के पास से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। झोला में भरकर नशीले इंजेक्शन लेकर तस्करी करने जा रहे थे। 519 नग नशीले इंजेक्शन को पुलिस ने जप्त कर लिया है। मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।